Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

जनपद की 28वीं वर्षगांठ मनायी

रेलवे सुविधाओं के नाम पर हुई औद्योगिक नगरी की उपेक्षा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद स्थापना एवं विकास समिति के तत्वावधान में जनपद की 28वीं वर्षगांठ के अवसर पर आधे अधूरे विकास की वेदना अभी भी आम लोगों में हैं। सम्पूर्ण विकास की उम्मीद से जिले के  लिये संघर्ष करने वालों के दिलों में आज भी कसक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष द्विजेंद्र मोहन शर्मा ने की। इस अवसर पर संस्थापक झब्बूलाल अग्रवाल ने कहा कि जनपद के विकास को धारा तो मिली लेकिन 28 वर्षो के बाद जो विकास की ऊंचाई होनी चाहिये वह अछूती है। धर्म सिंह यादव एडवोकेट ने कहा कि विकास के नाम पर आधी अधूरी सड़कें नजर आती हैं। जेड़ाझाल परियोजना भी अभी तक लटकी हुई है। रेलवे की सुविधाओं के नाम पर इस औद्योगिक नगरी की उपेक्षा होती रही है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को स्थापना समिति के महासचिव उमाकांत पचैरी एडवोकेट ने मतदान की शपथ दिलाते हुये कहा कि आगामी 11 फरवरी को विधानसभा चुनाव में अवश्य मतदान करें तथा दूसरों को भी मतदान के लिये प्रेरित करें। प्रकाश चंद्र शर्मा पुत्तू, सतीश अग्रवाल नेताजी ने कहा कि जनपद में उच्च शिक्षा और टेक्नीकल शिक्षा की ओर ध्यान नहीं दिया गया। संकट से जूझते कांच चूड़ी उद्योग को केंद्र या प्रदेश सरकार ने कोई राहत नहीं दी। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान स्थानीय जनता को चूड़ी उद्योग को मदद देने का भरोसा दिलाया था। वह कार्य आज तक नहीं हो सका। 

Read More »

पानी में डूबने से मासूम लड़की की मौत

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। पानी की टंकी में गिरने से मासूम की मौत हो गई दुर्घटना से घर में मातम छा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी विमल संखवार की पुत्री सलोनी (2) रविवार दोपहर खेलते-खेलते गायब हो गई करीब दो घण्टे तक सलोनी दिखायी न पड़ने पर घर वालो ने उसकी तलाश शुरू की तो पानी भरने वाली टंकी में उसका शव उतराता मिला। जिससे घर में कोहराम मच गया।

Read More »

प्रत्येक मतदाता का मतदान करने का अधिकार: चेयरमैन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कानपुर देहात चैपटर के चेयरमैन एस.के. पाण्डेय ने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता को मतदान करने का अधिकार होता है सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। एसोसिएशन के महामंत्री रोहित ब्रिजपुरिया, सह-चेयरमैन राजीव शर्मा व आलोक जैन ने मतदान को प्रजातंत्र का पर्व बताया तथा अपील की कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 19 फरवरी मतदान दिवस पर सभी मतदाताओं को भाग लेना चाहिए। मतदाताओं को बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए। मतदान दिवस पर अधिक से अधिक मतदान करने पर मतदाता की पसंद के प्रतिनिधि चुने जाते है। कलेक्टेªट टेªजरी के सामने बरगद पेड़ की छाव मंे इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चेयरमैन एस.के. पाण्डेय को-चेयरमैन राजीव शर्मा व आलोक जैन महामंत्री रोहित ब्रिजपुरिया आदि उद्यमियों ने जागरूक मतदाता के रूप में राष्ट्रीय जागरूकता मतदाता की शपथ सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार के माध्यम से ली।

Read More »

मतदान को सकुशल सम्पन्न कराये: प्रेक्षक व डीईओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर डिग्री कालेज में माइक्रो आब्जर्वर का प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विधानसभा क्षेत्र 205 रसूलाबाद प्रेक्षक राजा भईया प्रजापति, 206 अकबरपुर रनियां में एनके खाखा व 208- भोगनीपुर विधानसभा के प्रेक्षक विपिन माझी तथा जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने कहा है कि निर्वाचन राष्ट्रीय व पवित्र कार्य को सकुशल, निष्पक्ष, निर्भीक व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए माइक्रो आब्जर्वर प्रशिक्षण में दिये जा रहे दिशा निर्देश एवं चेक लिस्ट को भली भांति जाने। माइक्रो आब्र्जवर निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षक प्रतिनिधि के रूप में जाना जाता है जिसकी जिम्मेदारी है कि वह विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष निर्भीक, शांतिपूर्ण तरीके से तथा भयरहित तरीके से कराने में पूरा सहयोग दे।

Read More »

मतदाता को धमकाने पर होगी जेल

बिना अनुमति के कोई भी दल नही निकालेगा रैली व जुलूस
चेकिंग के दौरान शिष्टाचार का व्यवहार रहे: डीईओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, निर्भीक एवं शान्तिपूर्ण सुचिता के साथ सम्पन्न कराने तथा निर्वाचन में धन बल का प्रयोग रोकने के लिए गठित टीमें, उड़नदस्ते, स्टेटिक सर्विलांस, सभी एसडीएम प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखें के निर्देश दिये है। गठित सभी टीमें अपने अपने क्षेत्रो में भ्रमण कर आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करायेंगे। उन्होने कहा कि किसी भी राजनैतिक व्यक्ति को निर्धारित धनराशि से अधिक नगदी ले जाने की अनुमति नही है, यदि इससे अधिक नगदी है तो पूर्ण विवरण उपलब्ध कराना होगा, कि वह धन किस कार्य के लिए ले जा रहा है। प्रथम जानकारी न देने पर धनराशि नियमानुसार सीज करे। उन्होने कहा यदि किसी व्यक्ति के पास निर्धारित से अधिक की नगदी मिले तो तत्काल इनकमटैक्स अधिकारी के संज्ञान में लाकर सीज की कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा जो सीज की कार्यवाही होगी वह निर्वाचन आयोग के नियमो के अनुरूप होगी, तथा उसकी वीडियोग्राफी भी प्रत्येक दशा में होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चेकिंग के दौरान शिष्टाचार का व्यवहार किया जाये। किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक परेशान न किया जाये। सभी के साथ निष्पक्षता व समानता का व्यवहार रहे। किसी के साथ भेदभाव न किया जाये।

Read More »

पुर्नमतदान के लिए मतदेय स्थलों पर पोलिंग पार्टियां रवाना

शिक्षक निर्वाचन पुर्नमतदान हेतु आयोग ने 8 विकल्प पत्र पहचान हेतु भी होगे मान्य: कुमार रविकांत सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। माती कलेक्ट्रेट प्रांगड से कानपुर खण्ड शिक्षक निर्वाचन पुर्नमतदान क्षेत्रों से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए निर्वाचन-2017 को 6 फरवरी को पुर्नमतदान सुगमतापूर्वक सकुशल निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी कर तथा पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी आदि सहित सभी पार्टियां रवाना हो गयी है। पुर्नमतदान 6 फरवरी को प्रातः 8 बजे से सांय 4 बजे तक सभी मतदेय स्थलों पर होगा। जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता, अपर जिलाधिकारी शिव शंकर गुप्ता, डीडीओ आरआर मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजेता, सभी एसडीएम की देख रेख में सभी पोलिंग पार्टियां अपने अपने मतदेहय स्थल के लिए रवाना हुई है तथा अपने अपने मतदेय स्थल पर पहुंच भी गयी है। पोलिंग पार्टियों मतपत्र मतपेटिकाये, मतदाता सूची की कार्यप्रति निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची, विशेष चिन्ह वाली, रवड़, मोहर, ब्रास सील तथा पेपर सील तथा स्टेशनरी आदि मोहर बंद मतपेटिकायें आदि लेकर रवाना हुई है।

Read More »

नीयत में दिखी खोट तो फॉलोअर्स ने कर दी चोट

2017.02.05 01 ravijansaamnabsp4bharat फेसबुक पेज को बिना सूचना किया गया था सस्पेन्ड,
फॉलवर्स के बढ़ते दवाब पर 24 घण्टे में पेज किया गया बहाल,
एफबी पेज अम्बेडकर कारवां और यूट्यूब के दलित कैमरा को भी कर चुके बहाल,
नई दिल्ली/कानपुर, पंकज कुमार सिंह। सोशल मीडिया की दुनियां में फेसबुक ने जो संचार क्रान्ति पैदा की है यह आधुनिक समाज में एक नजीर से कम नहीं हैं। लेकिन जब इस क्रान्तिकारी व्यवस्था की नीयत में खोट दिखा तो लोगों ने भोंहें तरेर ली। फेसबुक ने लोगों के गुस्से को समझा और उसे अपनी नीयत की सफाई पेश करनी पड़ी। वाकया गत सप्ताह का है। फेसबुक पर bsp4bharat पेज को सस्पेंड कर दिया गया। इस पेज के लगभग 65,000 फॉलोअर्स थे। जब इस पेज पर गतिविधियों का नोटिफिकेशन फॉलोअर्स को नहीं मिला तो फॉलोअर्स ने इसकी शिकायत ईमेल के जरिए फेसबुक से की। लगभग 24 घण्टे बाद फेसबुक ने पेज को बहाल कर दिया। bsp4bharat पेज से जुड़े दिल्ली के पवनेश माहे ने बताया कि उन्होने पेज के सस्पेंड किये जाने पर फेसबुक से आपत्ति दर्ज कराते हुए जवाब मांगा था। पवनेश ने बताया कि कई फॉलोअर्स ने पेज के निलंबन पर फेसबुक से आपत्ति जताई थी। उन्होंने बताया पहले तो काफी समय तक फेसबुक द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। लगातार फॉलोअर्स की आपत्ति मिलने पर फेसबुक ने 24 घण्टे बाद पेज को बहाल कर दिया। पवनेश ने बताया कि फेसबुक ने आपत्ति पर जवाब देते हुए कहा कि पेज की सुरक्षा पर संदेह होने पर पेज को सस्पेंड किया था। जबकि पवनेश का कहना है कि इस बाबत फेसबुक ने न तो कोई सूचना दी और न ही जांच से सम्बन्धित कोई चेतावनी दी थी। इस कारण फेसबुक की नीयत में खोट दिखा जिसपर पवनेश सहित कई फॉलोअर्स ने अपत्ति जताते हुए फेसबुक से शिकायत की थी। पवनेश ने बताया कि इससे पहले गत नवम्बर माह में डाॅक्टर अम्बेडकर कारवां नाम से चलने वाले पेज को भी फेसबुक सस्पेंड कर चुका है जिसके लगभग एक लाख से अधिक फॉलोअर्स रहे। शिकायत के बाद तीन दिन में पेज बहाल किया गया था। उन्होंने बताया कि जनवरी में यूट्यूब के दलित कैमरा के यूट्यूब चैनल को भी सस्पेंड किया गया था। इसके तकरीबन पचास हजार व्यूअर्स थे। इस बाबत व्यूअर्स के दवाब पर इसे पुनः बहाल किया गया था। फॉलोअर्स का कहना है कि सोशल मीडिया से पेज के कंटेंट को हटा देना या पेज अकाउण्ट को सस्पेंड कर देने की घटनाए लगातार सामने आ रही हैं लेकिन यह किसी कारण वश है? या साजिश के तहत यह जांच का विषय बताया जा रहा हैै।

Read More »

मतगणना के सम्बन्ध में प्रशिक्षण देते हुए: मण्डलायुक्त

05 2017 01कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर 10 फरवरी को होने वाली उत्तर प्रदेश विधान परिषद के कानपुर खण्ड स्नातक एवं कानपुर खण्ड शिक्षक की मतगणना के सम्बन्ध में पालीटेक्निक के प्रांगण में प्रशिक्षण देते हुए मण्डलायुक्त मो० इफ्तेखारुद्दीन ने कहा कि तीन शिफ्टो में मतगणना सम्पन्न करायी जाएगी जिसमे सभी को तेजी से अपना कार्य सम्पन्न कराना है ताकि निष्पक्षपूर्ण समय से मतगणना पूरी हो सके। उन्होंने कहा कि टीम भावना के साथ सभी को अपना कार्य मिलजुल कर करना है। उन्होंने कहा कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार मतदान ठीक हुआ है और लगभग 20 हजार वोटर भी बढ़ा है, तो मतगणना तेजी से सभी को सम्पन्न करानी है।

Read More »

प्राइमरी स्कूलों की दुर्दशा अधिकारियों पर चढ़ा कुर्सी का नशा

arpan 0402कानपुर, अर्पण कश्यप। प्राईमरी स्कूलों की दुर्दशा बहुत दयनीय है। सरकारी जगह का उपयोग आम जन मानष अपने प्रयोग में कर रहे है, वही शाम होते ही अराजगता भी शुरू हो जाती है। हद तो तब हो गयी जब बर्रा में स्थित एक स्कूल की दीवार तोड़ कर कब्जेदारों ने स्कूल के अन्दर तक कब्जा कर लिया बच्चों के बीच घूमते आवारा जानवर बच्चों को मारते काटते रहते है 

Read More »

प्रदेश को बेबकूफ बनाने निकले दो शहजादे- अमित शाह

04 firojabad 02एक से मां तो दूसरे से पिता परेशान
अमित शाह ने सिरसागंज में साधा सपा-गठबंधन पर निशाना
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अखिलेश यादव यूपी की जनता को बेवकूफ बनाने का कार्य कर रहे हैं। वहीं दो शहजादों से दो लोग खासे परेशान हैं। एक बेटे से मां परेशान है तो दूसरे से बाप परेशान है। वहीं दोनों शहजादों ने अब यूपी की जनता को परेशान करने के लिए जुगलबंदी शुरू की है। लेकिन यूपी जनता अब परिर्वतन चहाती है। इस लिए मतदाताओं ने यूपी में भाजपा को जीताने का संकल्प लिया है। यह बातें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सिरसागंज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं।

Read More »