Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्राइमरी स्कूलों की दुर्दशा अधिकारियों पर चढ़ा कुर्सी का नशा

प्राइमरी स्कूलों की दुर्दशा अधिकारियों पर चढ़ा कुर्सी का नशा

arpan 0402कानपुर, अर्पण कश्यप। प्राईमरी स्कूलों की दुर्दशा बहुत दयनीय है। सरकारी जगह का उपयोग आम जन मानष अपने प्रयोग में कर रहे है, वही शाम होते ही अराजगता भी शुरू हो जाती है। हद तो तब हो गयी जब बर्रा में स्थित एक स्कूल की दीवार तोड़ कर कब्जेदारों ने स्कूल के अन्दर तक कब्जा कर लिया बच्चों के बीच घूमते आवारा जानवर बच्चों को मारते काटते रहते है स्कूल परिसर की सीमा के अन्दर चट्टे बना रखे है नाम न बताने की शर्त पर एक युवक ने बताया की क्षेत्रिय पार्षद पति श्रवण बाजपेयी की शय पर एक खुले पार्क में ठेकेदार ने रा मिटेरियल गिराया था पर अब तो इनके लेवर दीवार तोड़ कर स्कूल के अन्दर तक आ गये वही स्कूल प्रबंधक नीलम अवस्थी ने पुछताछ में बताया कि 2011 में उनकी यहॉ पोस्टिंग हुयी थी तब से कई बार उन्होंने इसकी शिकायत बी.एस.ए व नगर निगम के आफिस में लिखित कर थी पर अधिकारियों ने पट्टी बॉध रखी है। जिससे उनके कान मे जू तक नहीं रेंगती वही पीछे बने चट्टे से इक्ट्ठा होने वाले गोबर की दुर्गंध से सॉस लेना मुश्किल है। बच्चों ने पूछने पर बताया कि कई बच्चों को तो सांड व गाय ने मारा भी है। कुत्तो और सुअर के बीच बैठ बच्चों का भवष्यि तय कर रहे है हमारे बेसिक शिक्षा अधिकारी।