Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रत्येक मतदाता का मतदान करने का अधिकार: चेयरमैन

प्रत्येक मतदाता का मतदान करने का अधिकार: चेयरमैन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कानपुर देहात चैपटर के चेयरमैन एस.के. पाण्डेय ने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता को मतदान करने का अधिकार होता है सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। एसोसिएशन के महामंत्री रोहित ब्रिजपुरिया, सह-चेयरमैन राजीव शर्मा व आलोक जैन ने मतदान को प्रजातंत्र का पर्व बताया तथा अपील की कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 19 फरवरी मतदान दिवस पर सभी मतदाताओं को भाग लेना चाहिए। मतदाताओं को बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए। मतदान दिवस पर अधिक से अधिक मतदान करने पर मतदाता की पसंद के प्रतिनिधि चुने जाते है। कलेक्टेªट टेªजरी के सामने बरगद पेड़ की छाव मंे इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चेयरमैन एस.के. पाण्डेय को-चेयरमैन राजीव शर्मा व आलोक जैन महामंत्री रोहित ब्रिजपुरिया आदि उद्यमियों ने जागरूक मतदाता के रूप में राष्ट्रीय जागरूकता मतदाता की शपथ सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार के माध्यम से ली।
ऐसासिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी एसके पाण्डेय, राजीव शर्मा, रोहित ब्रिजपुरिया, आलोक जैन ने मतदाता जागरूकता की शपथ- ’’हम भारत के नागरिक, लोक तंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतन्त्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ली। सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने कहा कि भारत विश्व का विशालतम लोकतंत्र है। मताधिकार और इससे भी अधिक महत्वपूर्ण अर्ह नागरिको द्वारा मताधिकार का प्रयोग लोकतंत्र में निहित है। मतदाता लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रक्रिया का अभिन्न हिस्सा बनकर इसे और अधिक सफल बनाये। सबकी सहभागिता एक मजबूत, जीवान्त और अधिक भरे पूरे लोकतंत्र की ओर ले जायेगी। एसोसिएशन के चेयरमैन एसके पाण्डेय ने कहा कि मतदाता जागरूकता की शपथ एशोसिएशन के माध्यम से जनपद के उद्योग बन्धु के माध्यम से कई फैक्ट्रियों में कर्मचारियों को शपथ दिलायी गयी है। मतदान के लिए कर्मचारियों को अवकाश भी दिलाया जायेगा ताकि वह अपना मतदान कर सके। अभिभावकों, पासपड़ोसी रिश्तेदारों परिचतों से भी मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।