Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

राजनीति में प्रियंका की दमदार एंट्री को बेताब वायनाड

मैं इस समय केरल के वायनाड में हूं। वही वायनाड जहां लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद उपचुनाव हो रहा है। वायनाड का उपचुनाव इसलिए चर्चा में है कि कांग्रेस ने गांधी परिवार की दूसरी सशक्त वारिस प्रियंका गांधी को पहली बार अपना उम्मीदवार बनाया है। रायबरेली-अमेठी के बाद देश में वायनाड इकलौता लोकसभा क्षेत्र बन गया है, जहां गांधी परिवार का दूसरा सदस्य चुनाव मैदान में है। प्रियंका गांधी को प्रत्याशी बनाए जाने से वायनाड लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर मीडिया में भले ही खूब शोर हो पर यहां चुनाव बिना शोरगुल का है। सौ किलोमीटर से अधिक लंबे और तीन जिलों (वायनाड, कोझिकोड और मल्लपापुरम) के सात विधानसभा क्षेत्रों (कलपेट्टा, सुलतान बथेरी, मननथवाड़ी, थिरूवमबडी, इरानाड, नीलाम्बुर, वनडुर) में फैले इस लोकसभा क्षेत्र में दिन में बमुश्किल एक दो चुनाव प्रचार वाहन दिख जाएं तो बड़ी बात है। यहां सड़कों पर जुलूस दिखते हैं न नारे सुनाई पड़ते हैं। चुनावी सभाएं भी सिस्टमैटिक और संयमित।

Read More »

दूसरे दिन भी जारी रहा अनिश्चितकालीन धरना, लोगों का मिल रहा समर्थन

चकिया, चंदौली। स्थानीय गांधी पार्क में अपनी जमीन पर फसल की बुआई के लिए मधुबाला देवी और उनके पति लालचंद सिंह एडवोकेट शनिवार को दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहे। जानकारी के अनुसार पीड़ित की बैनामे की जमीन चकिया स्थित डोड़ापुर मु०सलैया मौजे में स्थित है, जिसे कुछ लोग बोने और जोतने नहीं दे रहे हैं। जिसकी बुआई के लिए पीड़ित परेशान है और स्थानीय प्रशासन से धरने के माध्यम से मांग करते है कि पुलिस बल के माध्यम से मुझे मेरे खेत की बुआई करने में मदद की जाए। पीड़ित पति-पत्नी का कहना है कि फसल को बोने के लिए जमीन को पानी से सींचा गया था लिहाजा अब जिस फसल की बुआई पहले करनी थी वह अब पिछड़ रही है, ऐसे में अगर देर होगी तो फसल की बुआई नहीं हो पाएगी।

Read More »

ऊंचाहार से सलोन रोड पर निडर होकर ट्रैक्टर ट्रालियों से ढोई जा रही हरे पेड़ों की लकड़ी

ऊंचाहार, रायबरेली। एक तरफ सरकार हरे पेड़ों के संरक्षण की बात कर रही है और एक पेड़ मां के नाम लगाने का अभियान चला रही है। योजना के नाम पर सरकारी धन भी खर्च किया जा रहा है परंतु ऊंचाहार क्षेत्र में लकड़हारे पुलिस के सहयोग से हर दिन हरे पेड़ों पर आरा चला रहे हैं।
वहीं वन विभाग और पुलिस प्रशासन की संरक्षण से ऊंचाहार क्षेत्र में हरे पेड़ों का कटान भी तेजी से जारी है। आखिर किस कारण से ऊंचाहार से सलोन रोड पर ट्रैक्टर ट्राली पर लदी अवैध लकड़ियों को आरा मशीन तक ले जाने की छूट दी जा रही है। बताया जा रहा है कि हर दिन करीब आधा दर्जन ट्रैक्टर ट्रालियों से कटे हुए हरे पेड़ों की लकड़ियों को ऊंचाहार से सलोन रोड पर ढोया जा रहा है।

Read More »

गौमाता हमारे‌ सनातन जीवन का आधार हैः मनीष असीजा

फिरोजाबाद। गोपाष्टमी महोत्सव के अवसर पर शनिवार को नगर की गांधी पार्क प्राचीनतम गौशाला और यमुना किनारे गोशाला में हवन, गौ-माता पूजन‌ और गौ सेवा संगोष्ठी आरती के साथ संपन्न हुई।
यमुना किनारे गौशाला‌ मे आयोजित गो सेवा संगोष्ठी में मुख्य अतिथि नगर विधायक मनीषा असीजा ने कहा कि गौ माता हमारे‌ सनातन जीवन का आधार है। जिसमें सभी देवी देवताओं का वास माना गया है। गौ माता से प्राप्त पंचगव्य से हमारे बच्चों का भरण पोषण होता है। गोमाता की सेवा को ही सभी देवताओ की सेवा माना जाता है। इसलिए सभी को गो सेवा का संकल्प लेना चाहिए। विशिष्ट अतिथि महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि गौ माता मनुष्य के लिए माता के समान हृदय रखने वाली परोपकारी होती है।

Read More »

जावेद अली ने अपने सुरीले गीतों से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊँचाहार ने एनटीपीसी के 50वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य संगीत संध्या का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक जावेद अली ने अपनी मधुर आवाज से सभी का दिल जीत लिया। इस संगीतमय संध्या में एनटीपीसी परिवार के सदस्यों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर शानदार प्रस्तुतियों का आनंद लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनटीपीसी ऊँचाहार के परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा व प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा श्रीमती तरुणा छाबड़ा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। सम्माननीय अतिथि के रूप में उत्तरा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती विजया राव ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन को विशेष बना दिया।
जावेद अली ने अपने सुरीले गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने बॉलीवुड के कई लोकप्रिय गानों की प्रस्तुति दी, जिनमें रोमांटिक और ऊर्जावान गीतों ने समां बांध दिया। दर्शक झूमते नजर आए और कार्यक्रम में चार चांद लग गए। उनके प्रसिद्ध गीतों पर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा स्टेडियम गूंज उठा।

Read More »

क्या मायावती उपचुनाव में बीजेपी की बी-टीम की छवि तोड़ पाएंगी ?

उत्तर प्रदेश की राजनीति में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का प्रभाव पिछले कुछ वर्षों में घटता जा रहा है, खासकर जब से पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 में बुरी तरह से हार का सामना किया और उसकी सीटों की संख्या शून्य हो गई। इसके बावजूद, पार्टी की प्रमुख मायावती ने अब उपचुनावों में अपनी सियासी जंग को पुनः तेज करने की योजना बनाई है। उनका उद्देश्य न केवल बीजेपी के ‘बी-टीम’ के आरोप को तोड़ना है, बल्कि 2027 के विधानसभा चुनाव की दिशा में भी रणनीति तैयार करना है। मायावती का हाथी अब यूपी उपचुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी (सपा) दोनों के लिए एक बड़ा राजनीतिक संकट बनता हुआ नजर आ रहा है।

Read More »

अपराध और अपराधियों को बचाने में अधिकारियों की संलिप्तता

इन दिनों हम देखते है कि देश भर में उच्च पदों पर बैठे कुछ अफसरों के भ्र्ष्टाचार और यौन अपराधों में ख़ुद के शामिल होने और अपराधियों को बचाने में उनकी सलिंप्तता के मामले बढ़ते जा रहे हैं जो देश और समाज के लिए सही संकेत नहीं हैं। आख़िर कौन-सी वज़ह हैं कि उच्च पद आसीन व्यक्तित्व (सभी नहीं) इन घिनौनी हरकतों को रोकने कि बजाय ख़ुद इनको अंजाम देने पर तुले हैं। ऐसे में लिप्त अधिकारी के बारे में नकारात्मक बातें कर लोग उसकी अवहेलना करने लगते हैं। अवहेलना के कारण अधिकारी के प्रति अविश्वास पैदा होता है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के पुलिस हिरासत में साक्षात्कार मामले में हाईकोर्ट ने पाया कि पुलिस अधिकारियों ने अपराधी को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग करने की अनुमति दी और साक्षात्कार के लिए स्टूडियो जैसी सुविधा प्रदान की जो अपराध को महिमामंडित करने जैसा है।

Read More »

मेडीकल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 102 महिला सदस्यों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

फिरोजाबाद। माथुर वैश्य इंटरनेशनल महिला क्लब फिरोजाबाद द्वारा एक निःशुल्क मेडीकल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन फिरोजाबाद क्लब में किया गया। जिसमें लगभग 102 महिला सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में डॉ महेश गुप्ता, डॉ रेनू गुप्ता, डॉ वरुण, डॉ मनोरमा गुप्ता और डॉ अपूर्व गुप्ता अपनी टीम के साथ उपस्थित होकर 102 सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें शरीर में केल्सियम की जाँच बीएमडी मशीन द्वारा गई। हीमोग्लोबिन की जाँच गुप्ता पैथोलोजी के सहयोग से, ब्लड-प्रेशर ऑक्सीजन की जाँच मोहन भैया हॉस्पीटल के सहयोग, डॉ अपूर्व गुप्ता द्वारा दॉतों की जांच एवं वरुण शर्मा ने हड्डी संबंधी जांच कर परामर्श दिया।

Read More »

संस्कार भारती महानगर द्वारा दीपावली आनंद महोत्सव दस नवम्बर को

फिरोजाबाद। संस्कार भारती महानगर द्वारा दीपावली आनंद महोत्सव का आयोजन 10 नवंबर को सांय चार बजे से तिलक इंटर कॉलेज के मैदान किया जा रहा है। जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठा. जयवीर सिंह होंगे।
संस्कार भारती महानगर के अध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता ने बताया कि दीपावली आनंद महोत्सव में श्री रामलला का सूर्य तिलक एवं राम दरबार की विराट झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी। वहीं प्रख्यात भजन गायिका तृप्ति शाक्य भजनों पर अपनी प्रस्तुतियां देगी। वहीं टीवी कलाकार वैष्णवी कला मंच मुरादाबाद के कलाकारों द्वारा सतयुग से द्वापर युग, त्रेतायुग से कलयुग तक के दर्शन होंगे। कार्यक्रम में रंग बिरंगी आतिशबाजी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। कार्यक्रम संयोजक प्रवीन कुमार अग्रवाल सेवा सदन ने कहा कि दीपावली आनंद महोत्सव को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए तमाम समितियो का गठन किया गया। जिसमें सम्मलित लोगों को जिम्मेदारी दी गई है।

Read More »

अयोध्या से वृंदावन आ रही टूरिस्ट बस खड़े ट्रक में घुसी, तीन की मौत

शिकोहाबाद। गुजरात से अयोध्या दर्शन के लिए गए श्रद्धालुओं से भरी बस लौटते समय नसीरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत माइलस्टोन 54 के समीप लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में तेज रफ्तार से घुस गई। जिससे बस में सवार एक मासूम सहित तीन की मृत्यु हो गई। जबकी नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को शिकोहाबाद, फिरोजाबाद और सैंफई पीजीआई अस्पताल में रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जबकि दो लोग सैंफई जाते समय रास्ते में मृत हो गये, जिनका पोस्टमार्टम सैंफई में कराया जा रहा है।

Read More »