Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अयोध्या से वृंदावन आ रही टूरिस्ट बस खड़े ट्रक में घुसी, तीन की मौत

अयोध्या से वृंदावन आ रही टूरिस्ट बस खड़े ट्रक में घुसी, तीन की मौत

शिकोहाबाद। गुजरात से अयोध्या दर्शन के लिए गए श्रद्धालुओं से भरी बस लौटते समय नसीरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत माइलस्टोन 54 के समीप लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में तेज रफ्तार से घुस गई। जिससे बस में सवार एक मासूम सहित तीन की मृत्यु हो गई। जबकी नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को शिकोहाबाद, फिरोजाबाद और सैंफई पीजीआई अस्पताल में रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जबकि दो लोग सैंफई जाते समय रास्ते में मृत हो गये, जिनका पोस्टमार्टम सैंफई में कराया जा रहा है।
गुजरात के दादर नगर हवेली निवासी कांति भाई अपने परिवार और गांव के अन्य लोगों के साथ दो नवंबर को अयोध्या के लिए रवाना हुए थे। पांच सात नवंबर को अयोध्या के दर्शन कर शाम को बस से वृंदावन बांकेबिहारी के दर्शनों के लिए रवाना हुए। जब उनकी बस शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे थाना नसीरपुर क्षेत्र अर्तंगत माइल स्टोन 54 के समीप पहुंची, तभी एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में टकरा गई। जिससे हादसे में सवार 19 श्रद्धालुओं में से एक किशोर की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दो सैंफई पीजीआई अस्पताल जाते समय मृत हो गये। मृतकों में युग (13) पुत्र मिलन, राधा वैन (60) पत्नी कांति भाई और प्रशा (डेढ़ साल) पुत्री वायरल निवासी खरडपुर जिला सिलवास दमन दादर नगर हवेली गुजरात की मृत्य हो गई। जबकि घायलों में सैंफई भेजे गये वीरल (35) पुत्र रमेश, जय कुमार(14) पुत्र विमल, नीला 58 पत्नी रमेश चंद्र, राधा वेन (60) पत्नी कांतिभाई जिसमें राधा वैन की मृत्यु हो गई। जिला अस्पताल भेजे गये घायलों में कल्पना (40) पत्नी सुनील, अस्मिता (49) पत्नी दिलीप, रीना (31) पत्नी वीरल और वेद (16) पुत्र विमल भंडारी, रेखा (38) पत्नी मिलन पटेल,प्रिशा पटेल (2) पुत्री वीरल और युग (13) पुत्र मिलन शामिल हैं। फिरोजाबाद भेजे गये युग और प्रशा की मृत्यु हो गई है। युग और प्रशा का शव फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में है तो राधा बेन का शव सैंफई पीजीआई हास्पीटल में है। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर भाग गया। हादसे की जानकारी होते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए शिकोहाबाद और सैंफई भेज दिया था। जहां सैफई में जाते समय राधा और प्रशा की मृत्यु हो गई। हादसे की जानकारी होते ही गुजरात में रहने वाले मृतक और घायलों के परिजन फिरोजाबाद के लिए रवाना हो गये हैं।