Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

हिन्दी दिवस पर कवि ओमपाल सिंह किये गये सम्मानित

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्तर के कवि एवं पूर्व सांसद प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर को साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए हिन्दी दिवस के अवसर पर प्रमुख साहित्यक संस्था नर्मदा आव्हान सेवा समिति द्वारा राष्ट्र कवि माखनलाल चतुर्वेदी स्मृति अलंकरण से सम्मानित किया गया। यह सम्मान माहेश्वरी मांगलिक भवन हरदा मध्य प्रदेश में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा प्रदान किया गया। इस मौके पर साहित्य अकादमी मध्य प्रदेश के निदेशक कैप्टन किशोर करैया, देवकृष्ण व्यास, चेयरमेन हरदा भारती कमेडिया सहित तमाम कवि, लेखक एवं साहित्यकार उपस्थित थे। श्री निडर को सम्मानित किए जाने पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संस्थान के हरिओम शर्मा आचार्य, भगवान दास शंखवार, अरविंद बघेल, प्रेमवीर सविता, राकेश कुमार सिंह, मूवी शर्मा, रक्षा कुलश्रेष्ठ, जया शर्मा, प्रीति श्रोत्रिय आदि ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है।

Read More »

महिला शक्ति की पदाधिकारियों ने मनाया हिन्दी दिवस

फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ महिला शक्ति द्वारा 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के रूप में महाराजा अग्रसेन स्कूल दुर्गा नगर में धूमधाम से मनाया गया। बच्चों को महिला शक्ति की पदाधिकारियों ने हिंदी दिवस का महत्व बताया।
संस्था की अध्यक्ष पूनम गुप्ता ने बताया कि हिन्दी दिवस को मनाने का कारण देश में अंग्रेजी भाषा का प्रचलन बढ़ना और हिन्दी भाषा की उपेक्षा को रोकना है। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी मातृ भाषा है। इसका सभी लोगों को सम्मान करना चाहिए। प्रशासनिक निर्देशिका प्राची अग्रवाल ने बताया कि हिन्दी हमारी राजभाषा है। जिसका उपयोग अधिकतर सरकारी दफ्तर, प्रशासनिक कार्य में किया जाता है। हमें अपनी राजभाषा का सम्मान करना चाहिए। वित्त निर्देशिका राखी बंसल ने बताया कि स्कूल के बच्चों ने हिंदी कविताऐं सुनाई। सभी बच्चों को उपहार दिया गया। बच्चों ने एक साथ सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा .गीत गाकर हिंदी के प्रति और जोश बढ़ाया।

Read More »

अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर फूंके प्रदेश सरकार के पुतले

सिकंदराराऊ, हाथरस। सिविल बार एसोसिएशन सिकंदराराऊ ने हापुड़ प्रकरण में बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन के तहत जीटी रोड पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका तथा न्यायिक कार्य से विरत रहकर धरना प्रदर्शन जारी रखा। पुतला दहन के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस अवसर पर आनंद पालीवाल, सीपी शर्मा, जितेंद्र कुमार यादव, अभय चौहान , देवव्रत यादव, वीरू सिंह, हिमांशु दीक्षित, हिमांशु शर्मा, बनी सिंह बघेल, मनोज कुमार सिसोदिया, बिंबसार सांकृत्यायन, प्रियांशु दरगड, दीपेश पाठक, भगवान सिंह, प्रवेंद्र, गौरव कुमार चौहान आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Read More »

आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत लगेंगे आयुष्मान मेले

मथुरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमुहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह ने अपनी सहभागिता करते हुए आयुष्मान भवः अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष मुदिता शर्मा, मंडल अध्यक्ष चौमुहाँ डॉ. राजवीर सिंह उपस्थित रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह ने कहा कि यह पहल ‘आयुष्मान भारत’ कार्यक्रम की सफलता के मद्देनजर शुरू की गई है। इस अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर से लागू किया जाएगा। इस अभियान के तहत आगामी 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक आयुष्मान योजना से जुड़े सभी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर आयुष्मान मेले लगेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि आगामी दिनों में सभी पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इसके साथ ही स्वच्छता रैली, अंग दान, रक्तदान हेतु लोगों को प्रेरित भी किया जाएगा।

Read More »

जिला गंगा तथा पर्यावरण समिति की बैठक में जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन के निस्तारण की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की।

मथुरा। जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर नवागत जिलाधिकारी सख्त हैं। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा तथा पर्यावरण समिति की बैठक ली। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कांस्ट्रक्शन वेस्ट, ई वेस्ट, जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन के निस्तारण की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की।
श्री सिंह ने अधिशाषी अधिकारी नगर निगम, नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायत के अधिकारियों से कहा कि सभी वार्डाे में स्वच्छता का विशेष ध्यान दें और कूड़ा का उठान समय से कराते हुए निगरानी भी करें। सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध भी करें और इससे पर्यावरण पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में नागरिकों को जागरूक किया जाय। जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्रों से जो अपशिष्ट उठान हो रहा है, समय समय पर निरीक्षण करते रहे। क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देशित किया कि जनपद में प्रदूषण से संबंधित जो कार्य किए गए है उनकी निरीक्षण रिपोर्ट से अवगत कराएं। जो एमआरएफ सेंटर का निर्माण कार्य चल रहा है, उसको समय से पूरा कराएं।

Read More »

चरस की तस्करी करने के आरोप में चार गिरफ्तार

मथुरा। एएनटीएफ आपरेशनल यूनिट आगरा जोन आगरा व मथुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 50 किलो 496 ग्राम चरस बरामद की गई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग तीन करोड रुपये है। चरस की खेप को सफारी कार में छुपा कर ले जाया जा रहा था। मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों नूर अहमद पुत्र मकसूद रजा निवासी चमरौली थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी, आबिद पुत्र जब्बीर अहमद निवासी खेता सराय थाना टिकैत नगर जनपद बाराबंकी, नूर आलम पुत्र सोहराव निवासी चमरौली थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी तथा मो. शाहिद पुत्र मो. राशिद निवासी चमरौली थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी को यमुना एक्सप्रेस वे मांट टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया।

Read More »

बिजली चोरी करने वालों पर कसेगा शिकंजा

मथुरा। विद्युत विभाग के तमाम काम निजी हाथों में हैं। मीटर रीडिंग लेने का काम भी प्राइवेट कांट्रेक्टर के जिम्मे है। इस से कई तरह की परेशानियां भी सामने आने लगी हैं। प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों और विद्युत विभाग के बीच समन्वय की कमी का खामियाजा ईमानदार उपभोक्ताओं केा भुगतना पड रहा है। वहीं तमाम ऐसे उपभोक्ता जो कुछ मीटर रीडरों के साथ मिलकर विभाग को नुकसान पहुंचा रहे हैं ऐसे उपभोक्ताओं और मीटर रीडरों पर नकेल कसने के लिए हर घर दस्तक अभियान चलाया गया है। तीस सितम्बर तक यह अभियान चलेगा। इस दौरान विभाग का कर्मचारी मीटर रीडर के साथ हर कनेक्शन तक पहुंचेगा और वास्तविक स्थिति से विभाग को अवगत कराएगा। विभाग में इस तरह की शिकायत लगातार मिल रही थीं कि मीटर रीडर मिली भगत कर विभाग को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। विभाग द्वारा बिलिंग और रीडिंग लेने की जिम्मेदारी निजी क्षेत्र को दी गई है। वहीं कुछ मीटर रीडरों के साथ मिलकर रीडिंग और लोड का खेल करने वाले उपभोक्ताओं पर विभाग अब शिकंजा कर रहा है।

Read More »

हिन्दी का प्रचार-प्रसार और उसका संवर्धन करने की ली शपथ

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 343 और 351 तथा राजभाषा संकल्प 1968 के आलोक में हम, केन्द्र सरकार के कार्मिक, यह प्रतिज्ञा करते हैं कि अपने उदाहरणमय नेतृत्व और निरंतर निगरानी से राजभाषा प्रेम की ज्योति जलाए रखेंगे तथा अधिक कुशल और प्रभावशाली तरीके से हिन्दी का प्रचार-प्रसार और उसका संवर्धन करेंगे। यह शपथ एनटीपीसी ऊंचाहार के कर्मचारियों ने एक साथ लेकर राजभाषा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की और इसी के साथ परियोजना में एक पखवाड़े तक हिन्दी के प्रचार-प्रसार से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत की गई।
राजभाषा प्रतिज्ञा तथा हिन्दी में काम करने की अपील जारी करते हुए परियोजना प्रमुख प्रभारी आलोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि अपनी भाषा सिर्फ भाषा नहीं होती बल्कि वो विचारों के प्रकटीकरण और भावनाओं को जाहिर करने का एक सशक्त माध्यम होती है और वो सशक्त माध्यम केवल और केवल हिन्दी राजभाषा है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील की कि सभी हिन्दी में काम करें और एक-दूसरे से हिन्दी में ही संवाद करें। अपने कार्यालय संबंधी सभी प्रक्रियाएं हिंदी में करें। इससे राजभाषा का संवर्धन और प्रभावी होगा।

Read More »

16 सितंबर को होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह

सिकंदराराऊ, हाथरस। हिंदी प्रोत्साहन समिति के 31वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर 16 सितंबर को शाम 7रू30 बजे से ममता फार्म हाउस में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहेंगे उदय पुंढीर वरिष्ठ समाज सेवी दिल्ली ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पं सुभाष चंद्र दीक्षित भागवताचार्य करेंगे। इस कार्यक्रम में देश के सुप्रसिद्ध कवि प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर का अभिनंदन किया जाएगा ।
डॉ सच्चिदानंद एवं राजेंद्र मोहन सक्सेना के सानिध्य में आयोजित इस कवि सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में गौरी शंकर शर्मा कासगंज, जयपाल सिंह चौहान, देवेंद्र राघव व डॉ शरीफ अली रहेंगे ।
इस अवसर पर केदार बाबू वार्ष्णेय, स्यौराज सिंह यादव, रामकिशन दीक्षित, राजपाल सिंह बघेल, ओपी शर्मा, शिव सिंह लोधी व पंडित चेतन शर्मा को सम्मानित किया जाएगा।

Read More »

कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में मनाया गया हिन्दी दिवस

कानपुर नगर। हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में अशोक नगर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के तत्वावधान में हिन्दी भाषा के अधिकाधिक प्रयोग व भाषायी सरलीकरण के लिए परिचर्चा की गयी जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार कुमार त्रिपाठी ने की।
वक्ताओं ने कहा कि हिन्दी भाषा के चलन में काफी व्रद्धि हुई है लेकिन अभी भी हिन्दी के उन्नयन में सार्थक प्रयासों की जरूरत है। वहीं वरिष्ठ पत्रकार कैलाश अग्रवाल ने कहा कि हिन्दी भाषा के जो विद्यालय है उनमें पढ़ाई का स्तर सुधारने के लिए कलम के माध्यम से पत्रकार उपयुक्त माहौल बनाये ताकि अभिवावकों में अंग्रेजी भाषा के स्कूल कालेजो में बच्चों को पढ़ाने की विवशता न हो।
जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी ने कहा कि आज हिन्दी का दिन है अर्थात हिन्दी दिवस। आज ही के दिन हिन्दी को संवैधानिक रूप से भारत की राजभाषा का दर्जा मिला था। इसके बाद से हर साल 14 सितंबर के दिन हिंदी दिवस मनाया जाता है।

Read More »