Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत लगेंगे आयुष्मान मेले

आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत लगेंगे आयुष्मान मेले

मथुरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमुहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह ने अपनी सहभागिता करते हुए आयुष्मान भवः अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष मुदिता शर्मा, मंडल अध्यक्ष चौमुहाँ डॉ. राजवीर सिंह उपस्थित रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह ने कहा कि यह पहल ‘आयुष्मान भारत’ कार्यक्रम की सफलता के मद्देनजर शुरू की गई है। इस अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर से लागू किया जाएगा। इस अभियान के तहत आगामी 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक आयुष्मान योजना से जुड़े सभी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर आयुष्मान मेले लगेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि आगामी दिनों में सभी पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इसके साथ ही स्वच्छता रैली, अंग दान, रक्तदान हेतु लोगों को प्रेरित भी किया जाएगा। इस मौके पर डॉ. शैलेन्द्र तोमर, डॉ. दरवेश संत, सीडीपीओ चौमुहाँ वंदना शर्मा, एडीओ शिवनेश पचौरी, बीपीएम देवकीनंदन, बीसीपीएम अमित, फार्मासिस्ट नरेंद्र सिंह, पवन वार्ष्णेय उपस्थित रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक