Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

गलत एफआईआर दर्ज कराने वाले होंगे चिन्हित

मथुरा (श्याम बिहारी भार्गव )। विभिन्न कारणों से लोगों को परेशान करने और कानून का गलत उपयोग कर अपने मंशूबे पूरा करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जाएगा। इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। ऐसे लोगों को पुलिस ने चिन्हित करना शुरू कर दिया है। बार बार गलत एफआईआर दर्ज करने वाले लोगों के खिलाफ जल्द कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति के सभापति आशुतोष सिन्हा एवं समिति के अन्य सदस्यों ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ वृन्दावन के पर्यटक सुविधा केंद्र के सभागार में समीक्षा बैठक ली। बैठक में प्रदेश सरकार के विभिन्न सम्प्रदायों तथा जातियों के बीच सद्भाव उत्पन्न करने हेतु किये गये प्रयास, सरकारी कर्मचारियों तथा अधिकारियों द्वारा अपने कर्तव्यों का पालन करने की भावना को मजबूत करने तथा आपराधों में संलग्न होने की दशा में की गई कार्यवाही, जनपद में बाल संरक्षण गृह एवं महिलाओं के गृहों के रख रखाव, पोषण एवं खान पान की स्थितियों, जनपद में विगत पांच वर्षों में अनुसूचित जाति के परिवारों के साथ हुए उत्पीड़न की घटनाओं तथा उन पर की गई कार्यवाही, जनपद में अनुसूचित जाति के परिवारों को बाल मजदूरी के लिए विवश करने अथवा बंधुआ मजदूरी की विगत पांच वर्षों में हुई घटनाओं तथा उन पर की गई कार्यवाही के संबंध में अधिकारियों के साथ चर्चा की। सभापति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि जनपद में सुरक्षा का माहौल बनाते हुए शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें।

Read More »

लापता छात्र की बरामदगी को लेकर परिवार के साथ व्यापारियों का कोतवाली पर प्रदर्शन

मथुरा (श्याम बिहारी भार्गव )। करीब एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए कपड़ा व्यापारी के पुत्र की बरामदगी नहीं होने से परिजनों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। रविवार को व्यापारियों ने कोतवाली पहुंच कर अपना विरोध जताया और आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। लोगों ने प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए काफी हंगामा काटने के बाद कोतवाली प्रभारी के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के नाम ज्ञापन सौंपा है। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल एवं थोक कपड़ा व्यवसाई समिति के सयुक्त तत्वधान में व्यापारियों ने प्रदर्शन करते हुए लापता राधा किशन गुप्ता के पुत्र मोहित गुप्ता की बरामदगी को लेकर आज शहर कोतवाली पर जबर्दस्त ढंग से नारेबाजी व प्रर्दशन कर ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन पर व्यापारी के पुत्र के लापता होने की तहरीर देने के बाद भी आज तक कोई सुराग न लगा पाने के चलते आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में व्यापारियों की सरकार होने के बाद भी शासन प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है। नगर उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष रमेश चंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि मोहित के लापता होने की सूचना 23 तारीख को ही दे दी गयी थी किंतु अभी तक पुलिस उसका पता लगाने में असफल रही है। नगर महा मंत्री सुनील अग्रवाल ने कहा कि अगर व्यापारी के बच्चे को दो दिन के अंदर बरामद नहीं किया तो हम त्योहार पर बाजार बंद करा कर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

Read More »

कम्युनिटी पुलिसिंग पर जोर, गली मोहल्लों में दस्तक

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। मिशन शक्ति के चौथे में कम्युनिटी पुलिसिंग व महिला सशक्तिकरण के लिए शक्ति दीदी के माध्यम से चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत महिला बीट आरक्षियों द्वारा गांव गांव चौपाल लगाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। महिला बीट आरक्षी द्वारा गांव गांव जाकर महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा के लिए चौपाल लगाकर महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की रोकथाम के लिए समस्त थानों पर शक्ति दीदी, महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत थानों पर गठित महिला सुरक्षा दल व थाना पर नियुक्त महिला बीट पुलिस कर्मियों द्वारा थाना क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों प्रमुख चौराहों, कस्बों, प्रमुख बाजारों, मन्दिरों आदि के आस पास गश्त एवं चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया जा रहा है।

Read More »

ड्रेसिंग से इनकार करने पर बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर ताना तमंचा

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। वृंदावन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मथुरा गेट चौकी से चंद कदमों की दूरी पर सीएफसी चौराहे पर स्थित गोयल मेडिकल स्टोर में शनिवार की देर रात उस समय हड़कंप मच गया। जब एक युवक अपने घायल साथी को लेकर उसकी ड्रेसिंग कराने के लिए मेडिकल स्टोर पहुंचा। जहां पर मेडिकल संचालक बृजेश कुमार अग्रवाल के अनुसार उन्हें मामला एक्सीडेंट का प्रतीत हुआ। जिस पर उन्होंने ड्रेसिंग करने से इनकार कर दिया। एक युवक पहले तो उनसे मिन्नत करता रहा, लेकिन उसके बाद दुकान में एक दूसरा युवक घुस आया और उसने अपनी कमर से तमंचा निकालकर मेडिकल संचालक के माथे पर टेक दिया। यह देख मेडिकल संचालक बदहवास हो गए। साथ ही स्टोर पर काम कर रहे सहायकों में हड़कंप मच गया। एक सहायक पुलिस को फोन करने लगा, तभी युवक ने उसे मोबाइल फोन छीन लिया।
आपको बताते चलें कि यह पूरी घटना मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। मेडिकल स्टोर संचालक बृजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि आरोपी युवक उन्हें बाद में देख लेने की धमकी देकर हथियार लहराते हुए बाइक लेकर चले गए। वहीं कुछ ही देर बाद घटना की जानकारी अन्य व्यापारियों को पता लगी और लोगों में आक्रोश फैल गया।

Read More »

पूर्वांचल गौरव सम्मान से विभूषित किये गये कृष्ण कुमार यादव

वाराणसी। वाराणसी और प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव को प्रशासन और साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों हेतु ‘पूर्वांचल गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया। वरिष्ठ प्रशासक के साथ एक लेखक, साहित्यकार व ब्लॉगर के रूप में भी ख्याति प्राप्त श्री यादव को उक्त सम्मान गोरखपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद, सांसद डा. रमापति राम त्रिपाठी व गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने प्रदान किया। पूर्वांचल गौरव सम्मान समिति के अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश राय ने बताया कि प्रशासन, शिक्षा, चिकित्सा, साहित्य, संस्कृति, लोककला, कृषि, उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभूतियों को पूर्वांचल गौरव सम्मान से विभूषित किया गया।
गौरतलब है कि 2001 बैच के भारतीय डाक सेवा के अधिकारी कृष्ण कुमार यादव सामाजिक, साहित्यिक और समसामयिक मुद्दों से सम्बंधित विषयों पर प्रमुखता से लेखन करने वाले साहित्यकार, विचारक और ब्लॉगर भी हैं। विभिन्न विधाओं में उनकी सात पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं – ‘अभिलाषा’ (काव्य-संग्रह), ‘अभिव्यक्तियों के बहाने’, ‘अनुभूतियाँ और विमर्श’, 16 आने 16 लोग’ (निबंध-संग्रह), इंडिया पोस्ट: 150 ग्लोरियस इयर्ज, क्रांति-यज्ञः 1857-1947 की गाथा, जंगल में क्रिकेट (बाल-गीत संग्रह)। सामाजिक सहभागिता, संवेदनशीलता और निरंतर लोगों से रचनात्मक संवाद करते हुए आपने डाक सेवाओं के माध्यम से वित्तीय समावेशन, डिजिटल इण्डिया, अंत्योदय और नवाचार को हमेशा बढ़ावा दिया है।

Read More »

शरदोत्सव पर दीपों से झिलमिलाया चंद्र सरोवर

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। शरदोत्सव पर पूर्णिमा की धवल चांदनी में सूरदास जी की तपोस्थली परासौली में परम्परागत महारास हुआ। कलाकारों ने मंच पर गायन के साथ ये रास किया। महारास में मोर नृत्य भी किया गया। शरद पूर्णिमा की सायं छह से रात नौ बजे तक महारास देखने के लिए बड़ी संख्या में संत और कृष्ण भक्त मौजूद रहे। निर्देशक प. कौशिक ने बताया कि सूर कुटी के किनारे चंद्र सरोवर ही ऐसा पवित्र स्थल है, जहां द्वापर में कृष्ण और राधा ने सखियों के संग रात भर रास किया था। रास देखने को चंद्रमा भी रात भर ठहर से गये थे। महारास का ये आयोजन उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद मथुरा, उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में प. पूर्ण प्रकाश कौशिक के निर्देशन में चन्द्र सरोवर के किनारे मुक्ताकाशीय रंगमंच, ओपन एयर थिएटर पर हुआ। इस मौके पर उपस्थित संतों में कन्हैया बाबा, सियाराम दास महाराज, राजेंद्र दास महाराज, दीनबंधु दास त्यागी आदि संतों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

Read More »

पुलिस ने शातिर चैन स्नेचरों को किया गिरफ्तार

♦ आरोपियों के पास से माल बरामद
♦ आरोपियों के खिलाफ कई थानों में दर्ज हैं मामले
कानपुर नगर। चेकिंग के दौरान नौबस्ता पुलिस ने शातिर चैन स्नेचरों को गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी किया माल बरामद किया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्त शहर में घूम-घूम कर गाड़ियाँ बदल बदल कर लूट व चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। बताया गया कि चेकिंग के दौरान अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों की जानकारी गुंजन विहार निवासी प्रतीक बाजपेई पुत्र अनिल बाजपेई, दीपक उर्फ दिलीप मिश्रा पुत्र विनोद कुमार मिश्रा, मयंक अग्निहोत्री उर्फ मन्नू पुत्र शैलेश अग्निहोत्री के रूप में दी गई है।

Read More »

27 देशों के संगीतकारों ने वैश्विक धुनों व संस्कृतियों की छटा बिखेरी

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की मेजबानी में आयोजित इण्टरनेशनल आर्केस्ट्रा ‘कार्मिना बुराना’ का उद्घाटन किया। इसमें 27 देशों के 300 से अधिक संगीतकारों ने एक साथ एक छत के नीचे वैश्विक धुनों व संस्कृतियों का अनुपम संगम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन जीत लिया। इस अवसर पर भारत में आस्ट्रिया की राजदूत सुश्री कैथरीन वाइजर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति थी।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि सी.एम.एस. ने संगीत के माध्यम से एकता, शान्ति व सौहार्द स्थापित करने की जो स्वस्थ पहल की है, वह स्वागत योग्य है। आज सारी दुनिया विज्ञान एवं टैक्नोलॉजी के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़ी हुई है, परन्तु संगीत लोगों के दिलों को जोड़ता है। मैं इस वृहद आयोजन हेतु सी.एम.एस. परिवार को साधुवाद देता हूँ।
इस लाइव कन्सर्ट में आज 27 देशों के 300 से अधिक संगीतकारों ने जर्मन संगीतकार कार्ल ओर्फ द्वारा रचित गीतों की एकल व सामूहिक प्रस्तुतियों का ऐसा अद्भुद समाँ बाँधा कि दर्शक रोमांचित हो उठे और सम्पूर्ण ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा।
कार्ल ओर्फ के विश्व प्रसिद्ध गीत ‘ओ फार्च्यूना’ लाजवाब प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। यह गीत भाग्य और कर्म की शक्तियों का विष्लेषण करता है और इंसान के भाग्य चक्र अथवा भाग्य के पहिये की विशेषताओं का उजागर करता है।
कन्सर्ट का नेतृत्व प्रख्यात संगीतज्ञ श्री विजय उपाध्याय ने किया, जिसमें वायलिन, वायलास, चेलोज, डबल बेस, हाप, बांसुरी, फ्रेन्च हार्न, ओब, क्लैरिनेट, ट्राम्बोन, ट्रम्पेट, टुबास, ड्रम, टिम्पनी आदि लगभग 100 वाद्ययंत्रों का उपयोग किया गया।

Read More »

जिलाधिकारी ने गुब्बारों को छोड़कर की अंर्तजनपदीय एथलेटिक्स कलस्टर प्रतियोगिता किया शुभारम्भ

हाथरस । पुलिस लाईन हाथरस में आयोजित 14वीं अंर्तजनपदीय एथलेटिक्स कलस्टर (पुरूष/महिला) एथलेटिक्स, खो-खो, साइकलिंग आदि प्रतियोगिता का जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने हवा में गुब्बारों को छोड़कर प्रतियोगिता प्रारम्भ करने की उद्घोषणा की।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम जिलाधिकारी को बैज लगाकर एवं कैप पहनाकर स्वागत किया। इसके पश्चात् जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल टीम के सदस्यों से परिचय किया। परिचय के पश्चात् जिलाधिकारी ने परेड की सलामी ली। उप निरीक्षक दिनेश साहनी ने 14वीं अंर्तजनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जनपद हाथरस, आगरा, अलीगढ़, एटा, फिरोजाबाद, कासगंज, मैनपुरी और मथुरा के प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई कि हम शपथ लेते हैं कि 14वीं अंर्तजनपदीय एथलेटिक्स कलस्टर (पुरूष/महिला) एथलेटिक्स, खो-खो, साइकलिंग आदि प्रतियोगिता में उसके सभी नियमों का पालन करते हुए अपने जनपद के यश, सम्मान और खेल के, गौरव की रक्षा करने हेतु कृत संकल्प, सत्प्रयास सहित श्रेष्ठ एवं सच्चे खिलाड़ी की भावना से प्रतिभाग करेंगे, ईश्वर हमारी सहायता करे।
महिला वर्ग लम्बी कूद में सोनम फिरोजाबाद ने प्रथम, पूजा चौधरी हाथरस ने द्वितीय तथा विजेता मैनपुरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में रश्मि चाहर मथुरा प्रथम, रागिनी मैनपुरी ने द्वितीय तथा मौनिका अलीगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Read More »

वाल्मीकि जयंती पर सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित

हाथरस। वाल्मीकि जयंती के अवसर पर नगर पालिका परिषद हाथरस के सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पालिका अध्यक्ष स्वेता चौधरी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नवनीत शंखवार ने महार्षि बाल्मीकि के छवि चित्र पर माल्या अर्पण कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया। इस अवसर पर पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा महार्षि बाल्मीकि के चरणों में पुष्प अर्पित कर अपनी श्रंद्धाजलि दी गयी। कार्यक्रम में गोपाल चतुर्वेदी विद्यासागर विकल तथा संजय शर्मा ने अपने उदबोधन द्वारा महार्षि बाल्मीकि को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये पूजा चौहान ने बाल्मीकि चालीसा के माध्यम से अपील श्रंद्धाजलि दी कार्यक्रम में बोलते हुए पालिका अध्यक्ष स्वेता चौधरी ने कहा कि महार्षि बाल्मीकि के आदर्शाे को अपने जीवन में उतारना चाहिऐ उनके द्वारा रचित महाकाव्य रामायण के माध्यम से ही आज हम भगवान राम तथा उनके द्वारा स्थापित आदर्शाे से परिचित हो पाते है। कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी द्वारा सम्मानित किये गये पालिका अध्यक्ष ने कहा कि सफाई कर्मचारी नगर पालिका की रीड की हड्डी है हम सभी को मिल जुलकर कर नगर को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करने चाहिऐ। सफाई कर्मचारियों की जो भी समस्या होगी उसका निदान किया जायेगा।

Read More »