Thursday, November 28, 2024
Breaking News

रालोद ने कलेक्ट्रेट पर जुटाई भीड़, सौंपा ज्ञापन

⇒27 फरवरी को मण्डल कार्यालय पर रालोद करेगा शक्ति प्रदर्शन
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। राष्ट्रीय लोकदल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर भीडभाड के साथ छह सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इससे पहले 31 जनवरी को छह सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हजारों की संख्या में किसान द्वारा लिखे गए पत्र भेजे गये थे। जिसकी सरकार द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई। इसके विरोध में सात फरवरी को भारी संख्या में राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं व पीड़ित किसान और मजदूर द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाधिकारी को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। राष्ट्रीय लोक दल जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह भरंगर ने वट वृक्ष के नीचे हुई सभा में कहा कि किसानों की छह सूत्रीय मांगें हैं। जिसमें गन्ना मूल्य जल्द से जल्द घोषित किया जाए, आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाई जाये, किसानों की फसल को बचाया जाए तथा किसानों के बिजली बिल माफ किए जाएं। आलू का मूल्य निर्धारित किया जाए।

Read More »

विद्युत विभाग से परेशान ग्रामीणों ने दिया बिजली घर पर धरना

⇒बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ भी जेई ने कराई एफआईआर
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। बड़ी संख्या में उमराला, रनवारी आदि गांवों के ग्रामीण ग्रामीणों ने मंगलवार को विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग उनका शोषण कर रहा है। छाता क्षेत्र के इन ग्रामीणों की नाराजगी क्षेत्रीय जेई को लेकर ज्यादा थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जेई ने उन उपभोक्ताओं के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करा दी है जो बिल जमा कर रहे हैं। मंगलवार को किसान छाता बिजली घर पर धरने पर बैठ गये। भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। छाता हाईवे किनारे स्थित छाता बिजली घर पर सैकड़ों की तादाद में भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में पहुंचे।

Read More »

अवैध बैनर पोस्टर बिगाड़ रहे शहर की सूरत, ठोका जुर्माना

मथुरा। नगर निगम क्षेत्र में पोस्टर, बैनर लगाना पूर्णतया प्रतिबन्धित कर दिया गया है। जिसका उल्लंघन करने वालों पर पांच हजार रुपये प्रति पोस्टर, बैनर, पम्पलेट शास्ति अवधारित की गयी है। बावजूद कुछ फर्मों के द्वारा नगर निगम अधिनियम 1959 की धारा 193 एवं इस प्रस्ताव के विपरीत बिना अनुमति के अवैध रूप से पोस्टर, बैनर लगाकर विज्ञापन किया जा रहा है। छह फरवरी को बीएसए रोड से भूतेश्वर तिराहे तक कोकोलेन्स प्रयाग हॉस्पिटल के सामने, वीवी कम्पनी एवं हेल्थ केयर पॉली क्लीनिक 1-डी गीता एन्क्लेव शंकर बिहार निकट उप्पल हॉस्पिटल मथुरा द्वारा अवैध पोस्टर दीवारों पर लगाये गये हैं। इनके इस कृत्य से शहर की सुन्दरता विलोपित हो रही है। जो कि जनहित एवं नगर निगम के हितों के पूर्णतः प्रतिकूल है। नगर निगम सीमान्तर्गत विभिन्न स्थलों पर अवैध पोस्टर लगाये गये है। जिसका शास्ति शुल्क 10,000 रुपये प्रति है। इन सभी फर्मों पर 10,000 (दस हजार) का जुर्माना आरोपित किया गया है।

Read More »

ढोल नगाड़े के साथ हुआ पूर्वाेत्तर अभाविप कार्यकर्ताओं का स्वागत

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की अंतरराज्यीय छात्र जीवन दर्शन की राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा का मथुरा में ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। जिसमें मेघालय, असम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नागालैंड, सिक्किम राज्यों के 30 कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। प्रांत संगठन मंत्री मनीष राय ने बताया कि 1966 से अभाविप द्वारा यह आयाम चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत उत्तर पूर्वी राज्यों के कार्यताओं को देश के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कराया जाता है। उन्होंने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य पूर्वाेत्तर के राज्यों के विद्यार्थियों को शेष भारत की संस्कृति के बारे में बारीकी से जानकारी उपलब्ध कराना। मथुरा में देश के लगभग सभी राज्यों के लोग रहते हैं। यहां पर अधिकतर राज्यों की संस्कृति की जानकारी आसानी से हासिल की जा सकती है।

Read More »

भावांजलि सभा की मुख्य अतिथि होंगी एवरेस्ट विजेता संतोष यादव

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव समिति दीनदयाल धाम फरह मथुरा के तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बलिदान दिवस पर विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता 9 व 10 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर के क्रीडांगन पर होगी जिसमें फरह एवं बलदेव खंड के उच्च प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के प्रतियोगी कबड्डी खो खो लंबी कूद दौड़ आदि प्रतियोगिताओं में सहभाग करेंगे। खेलकूद प्रतियोगिताओं का उद्घाटन नौ फरवरी को प्रातः नौ बजे प्रख्यात समाजसेवी प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मी गौतम व अरुण विभाग प्रचारक मथुरा के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। खेलकूद प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 10 फरवरी को अपराह्न दो बजे डॉ. आरपी शर्मा मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा एवं किशन चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा।

Read More »

समाज सेवा से जुड़े 61 समाजसेवी सम्मानित

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। सर्वाेदयी ब्राह्मण विकास संस्थान रजिस्टर्ड मथुरा द्वारा चित्रकूट मसानी पर आयोजित सम्मान समारोह बैठक में संस्थान को सहयोग करने वाले एवं विप्र समाज की एकता के लिए हमेशा लगे रहने वाले 61 समाजसेवियों का संस्थान अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा एडवोकेट, सचिव नारायण प्रसाद शर्मा उपस्थित संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा दुशाला, पटका, माला, स्मृति चिन्ह देकर समाज के प्रमुख सहयोगी डॉ गोपाल प्रसाद शुक्ला, केके गौतम, कृष्ण मुरारी दीक्षित, कन्हैयालाल, एडवोकेट श्याम गोसाई, डॉ विनीता शर्मा, मालती भार्गव, उमा शर्मा, कल्पना सारस्वत, पीपी शर्मा, राजकुमार गौतम, शोभाराम शर्मा, मुरलीधर शर्मा, जय प्रकाश शर्मा, सीए आलोक नागर, सीए रामकुमार सारस्वत, पंकज शर्मा, श्याम शमार्, अजय शर्मा, श्याम बिहारी भार्गव सहित 61 समाजसेवी सम्मानित किए गए।

Read More »

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत जिला महिला चिकित्सालय में नवजात कन्याओं का मनाया गया कन्या जन्मोत्सव

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देश के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन में आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत महिला शक्ति केन्द्र एवं वन स्टाप सेन्टर द्वारा जिला महिला चिकित्सालय कानपुर देहात में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम को बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षका, जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा परिजनों को बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र, गौरव सम्मान पत्र, बेबी किट वस्त्र एवं अन्य उपहार भी भेंट किये। आज के कार्यक्रम में चन्द्रभूषण सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत आवेदन हेतु सभी बालिकाओं को विभिन्न श्रेणीयों में आवेदन करने हेतु जागरूक किया साथ ही कन्याओं को सम्मान से समाज के सामने ऐसे उदहारण प्रस्तुत करना जो भारतीय परिवार में लडको की श्रेष्ठता व अनिवार्यता के मिथक को तोडने वाले हों।

Read More »

उ.प्र. व्यापार मण्डल के 50 वें वर्ष में प्रवेश पर होने पर होगें कार्यक्रम

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के 50 वे वर्ष में प्रवेश होने पर संगठन के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्याक्ष कैलाश उपाध्याय ने बताया कि 2023 में संगठन अपने स्थापना के 50 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। संगठन के 50 वें वर्ष में प्रवेश होने पर पूरे वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 13 मार्च को सहारनपुर से व्यापारी स्वाभिमान रथ यात्रा प्रारम्भ होगी।

Read More »

विज्ञान प्रदर्शनी में प्रवीण विद्यापीठ के कार्तिकेय रहे अव्वल

सिरसागंज। जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में बाल सृजनात्मक एवं नव प्रवर्तन दिवस कार्यशाला में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन जवाहर ज्योति अनुज पब्लिक स्कूल सिरसागंज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कैबिनेट मंत्री ठा. जयवीर सिंह, विशिष्ट अतिथि विधायक दादरी तेजपाल नागर, संजय शर्मा, देवेन्द्र शाह, अशोक रपरिया एवं जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गान प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आगाज किया। वहीं छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति एवं फिल्मी गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों के द्वारा बनाये गये मॉडलों का अवलोकन किया। कैबिनेट मंत्री ने बाल वैज्ञानिकों के मॉडलो की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करके भविष्य के वैज्ञानिक बनने की शुभकामनाएं प्रदान कीं। तेजपाल नागर ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Read More »

कांग्रेसियों ने भारतीय स्टेंट बैक व एलआईसी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

⇒ केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, हिंडेनबर्ग रिपोर्ट की जांच सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कराने की मांग
फिरोजाबाद। अडानी ग्रुप के गिरते शेयरों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालते हुए स्टेट बैंक और एलआईसी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने निवेशकों का धन सुरक्षित करने के नारे लगाये। सोमवार को जिला व शहर कांग्रेस द्वारा पैदल मार्च निकालते हुए भारतीय स्टेट बैंक और सुहाग नगर स्थित एलआईसी कार्यालय पहुचंकर धरने पर बैठ गये। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पूंजी पतियों की दलाली बंद करो, जन विरोधी सरकार नहीं चलेगी, आदि नारे लगाये। धरना प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं जनपद फिरोजाबाद के प्रभारी आशुतोष दीक्षित ने कहा कि चुनिंदा अरबपतियों को फायदा पहुंचाने की मोदी सरकार की नीतियों से पूरा देश खासकर मध्यम वर्ग चिंतित है।

Read More »