Sunday, September 22, 2024
Breaking News

महात्मा सूरदास जन्म उत्सव पर दृष्टि बाधित दिव्यांगजनों का एवं नेत्र दानियों के परिजनों का सम्मान

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। महात्मा सूरदास जन्म उत्सव के अवसर पर सक्षम द्वारा दृष्टि बाधित दिव्यांगजनों का एवं नेत्र दानियों के परिजनों का सम्मान के कार्यक्रम का उद्घाटन के युग कवि सूरदास जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ आरती लालचंदानी, डॉ0 शालिनी मोहन, डॉ0 शरद बाजपाई अनिल कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। जय शंकर पांडे ने कहा कि सक्षम द्वारा दिव्यांग जनों के के हित के लिए भारत में कार्य कर रहा है वर्तमान समय में कहानियां अंधत्व मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत दृष्टिबाधित दिव्यांग ता को रोकने के लिए चंदवारा जलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत कानपुर नगर व आसपास के जिलों में नेत्र सुरक्षा 1 नेत्रदान हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया गया है जिससे लोगों ने नेत्र सुरक्षा व नेत्रदान हेतु लोगों में जागरूकता आई है इस कारण से आज जनमानस के सहयोग से अप्रैल माह से अभी तक 44 लोगों का नेत्रदान हुआ है जिस कारण से कालिया से दृष्टि बाधित दूर हुई है।

Read More »

खूनी संघर्ष में 05 लोग घायल

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज रुपये के लेनदेन को लेकर एक गांव में खूनी संघर्ष देखने को मिला, बताया जा रहा है कि जसवंतनगर के चाँदनपुर गांव में एक ही परिवार के लोग रुपये के लेनदेन को लेकर आपस में भिड़ गए और लड़ाई इतनी बढ़ गयी कि देखते ही देखते खूनी संघर्ष शुरू हो गया जिस वक्त परिवार में लड़ाई हो रही थी उस वक़्त गांव का प्रधान भी मौजूद थे। जिनके इशारे पर इतनी लड़ाई हुई। लड़ाई के वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़ाई के दौरान लोग एक दूसरे पर लाठी डंडों से वार कर रहे है और पास में ही ग्राम प्रधान भी खड़ा है। इस खूनी लड़ाई में 5 लोग घायल हुए है जिसमे 3 महिला और 2 पुरुष है। जिनका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। इस खूनी संघर्ष में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों की धड़पकड़ शुरू कर दी है लेकिन अभी तक पुलिस को कोई भी आरोपी पकड़ नहीं आया है।

Read More »

ग्लोबल आई0टी0 चैलेंज प्रतियोगिता हेतु इच्छुक दिव्यांगजन करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरियन सोसाइटी फाॅर रिहैबिलिटेशन ऑफ डिसेबिलिटी एवं यूनिस्कैप के संयुक्त तत्वाधान में 13 से 21 आयुवर्ग के दिव्यांगजन के लिए ग्लोबल आई0टी0 चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन जून/जुलाई 2019 में नेशनल इस्टीट्यूट फाॅर टेक्नोलाॅजी, कुरुक्षेत्र में प्रस्तावित है। जिसमें दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित, अस्थि जनित एवं मानसिक दिव्यांग प्रतिभाग कर सकते हैं।
उक्त जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि आवेदन कर्ता को विद्यालय में अध्ययनरत् अथवा विद्यालय ड्राप आउट एवं कम्प्यूटर में इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्राउजर, एम0एस0 ऑफिस एवं स्क्रेच प्रोग्राम की जानकारी होना आवश्यक है। इच्छुक आवेदन कर्ता अधिक जानकारी के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, कानपुर देहात से विकास भवन भू-तल कक्ष संख्या- 105 माती में सम्पर्क करें।

Read More »

मातृ दिवस

माँ का स्थान सबसे श्रेष्ठ माना जाता है और माँ शब्द में ही संपूर्ण सृष्टि का बोध होता है। शब्दकोश में अनेकों शब्द है लेकिन माँ के शब्द में जो आत्मीयता व मधुरता होती है वोे अन्य किसी शब्द में नहीं होती है। माँ के रिश्ते के आगे सभी रिश्ते बौने पड़ जाते हैं। माँ न केवल अपनी संतानों को अच्छे से सहेजती है बल्कि आवश्यकता के अनुसार उनका सहारा बन जाती है। माँ का सम्मान जितना किया जाये उतना कम है फिर भी मातृ दिवस को सभी माताओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाना शुरू है। ऐसा कहा जाता है कि एक संतान का पालन-पोषण करने में माताओं द्वारा सहन की जाने वालीं कठिनाइयों के लिये आभार व्यक्त करने के लिये यह दिन मनाया जाता है। जबकि वास्तविकता यह है कि माँ का आभार किसी भी तरह से व्यक्त नहीं किया जा सकता है।
‘माँ!’ वह अलौकिक व अनूठा शब्द है, जिसके स्मरण मात्र से ही हर व्यक्ति का रोम-रोम पुलकित व प्रफुल्लित हो उठता है। ‘माँ’ वो अमोघ मंत्र है, जिसके उच्चारण मात्र से ही हर पीड़ा का नाश हो जाता है। ‘माँ’ की के आंचल की महिमा को किन्हीं भी शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है, सिर्फ उसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है।
हर संतान को उसकी मां से ही संस्कार मिलता है और संस्कार के साथ-साथ शक्ति भी मिलती है। हमारे देश में मां को शक्ति का रूप माना गया है और सनातन वेदों में माँ को सर्वप्रथम पूज्यनीय कहा गया है। माँ हमारी भावनाओं के साथ कितनी खूबी से जुड़ी होती है, ये समझाने के लिए कोई शब्दाबली नहीं हैं।
गौर करने वाला तथ्य है कि ठोकर लगने पर या मुसीबत की घड़ी में माँ ही याद आती है। वो माँ ही होती है जो हमें तब से जानती है जब हम अजन्मे होते हैं। बचपन में हमारा रातों का जागना, जिस वजह से कई रातों तक माँ सो भी नहीं पाती थी। वह गीले बिस्तर में सोती थी और हमें सूखे में सुलाती थी जितना माँ ने हमारे लिए किया है उतना कोई दूसरा कर ही नहीं सकता।
मां के अंदर प्रेम की पराकाष्ठा है या यूं कहें कि मां ही प्रेम की पराकाष्ठा है। प्रेम की यह चरमता केवल माताओं में ही नहीं, वरन् सभी मादा जीवों में देखने को मिलती है। कितनी दयनीय बात है कि हमारे देश ने स्त्री की शक्ति के रूप में अवधारणा दी, फिर भी माँ को देवी का सम्मान दिलाना वर्तमान युग की सबसे बड़ी आवश्यकता में से एक है। सभ्यता के विकास क्रम में इंसानों के आकार-प्रकार में, रहन-सहन में, सोंच-विचार में अभूतपूर्व बदलाव हुए है लेकिन मातृत्व के भाव में बदलाव नहीं आया। पुराने युग में भी माँ ही संतानों का पालन-पोषण करती थी और आज भी कर रही है।
माँ को धरती पर विधाता का प्रतिनिधि कहा जा सकता है और माँ विधाता से कम भी नहीं है। कण-कण में व्याप्त परमात्मा के रूप में माँ हर किसी को हर जगह नजर आती है।
माँ अपनी संतान की पहली किलकारी से लेकर आखिरी सांस तक उसका साथ नहीं छोड़ती है। माँ ही अपनी संतानों के भविष्य का निर्माण करती हैं और इसीलिए उसको बच्चे का प्रथम गुरु कहा जाता है। उसकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। वह कभी लोरियों में, कभी झिड़कियों में, कभी प्यार से तो कभी दुलार से बालमन में भावी जीवन के संस्कार को पनपने की आशा रखती है। लेकिन, आज कन्या भ्रूणों की हत्या का जो सिलसिला बढ़ रहा है, वह नारी-शोषण का आधुनिक वैज्ञानिक रूप है। हालांकि इसके लिए पितृवर्ग के साथ साथ मातृत्व वर्ग भी जिम्मेदार है। परिस्थितियां कुछ भी हों लेकिन माँ अपने अजन्मे, अबोल शिशु को अपनी सहमति से समाप्त करा देती है, क्यों? इसलिए कि वह एक लड़की है! ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि क्या उसकी ममता का स्रोत सूख गया है? कन्याभ्रूणों की बढ़ती हुई हत्यायें एक ओर स्त्रियों की संख्या में भारी कमी का कारण बन रही है तो दूसरी ओर मानविकी पर्यावरण में भारी असंतुलन उत्पन्न कर रही है।

Read More »

अमरीका के नौसेना प्रमुख एडमिरल जॉन माइकल रिचर्डसन भारत के दौरे पर

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। अमरीका के नौसेना प्रमुख एडमिरल जॉन माइकल रिचर्डसन 12 से 14 मई, 2019 तक भारत की सरकारी यात्रा पर हैं। उनकी इस यात्रा का उद्देश्‍य भारत और अमरीका के बीच द्विपक्षीय नौसैनिक संबंधों को और मजबूत बनाने और नौसैनिक सहयोग की नई संभावना तलाशना है।
एडमिरल जॉन एम. रिचर्डसन ने आज भारत के नौसेना प्रुमुख सुनील लांबा से बातचीत की। उन्‍होंने रक्षा सचिव, वायुसेना प्रमुख और उपसेना प्रमुख सहित कई वरिष्‍ठ सैन्‍य अधिकारियों से भी मुलाकात की।
भारतीय और अमरीकी नौसेना द्विपक्षीय और बहुपक्षीय स्‍तर पर संयुक्‍त रूप से नियमित सुमुद्री अभ्‍यास करती रहती हैं। मालाबार और रिमपैक अभ्‍यास इसके उदाहरण हैं। विभिन्‍न क्षेत्रों में अंतर संस्‍थागत विकास के लिए भी दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच नियमित रूप से विषय संबधि विशेषज्ञताओं को साझा करने की प्रक्रिया चलती रहती है।

Read More »

विश्‍व व्‍यापार संगठन की मंत्रीस्‍तरीय बैठक का उद्घाटन सत्र आज से शुरु

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। बहुपक्षीय व्‍यापार प्रणाली से जुड़े अहम मुद्दों और चुनौतियों पर चर्चा के लिए विश्‍व व्‍यापार संगठन की मंत्रीस्‍तरीय बैठक का उद्घाटन सत्र आज नयी दिल्‍ली में शुरु हुआ। दो दिवसीय इस बैठक में विकासशील और बेहद कम विकसित देशेां के प्रतिनिधिमंडल हिस्‍सा ले रहे हैं। वाणिज्‍य सचिव डाक्‍टर अनूप वाधवन ने प्रतिनिधिमंडल में आए वरिष्‍ठ अधिकारियों का स्‍वागत किया।
बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए श्री वाधवन ने कहा कि बहुपक्षीय नियमों पर आधारित व्यापार प्रणाली के समक्ष मौजूद चुनौतियों की प्रमुख वजह एकपक्षीय उपायों और इसकी प्रतिक्रिया में उठाए गए कदमों तथा प्रमुख मुद्दों से जुड़ी वार्ताओं और अपीलीय निकायों में आने वाला गतिरोध है। उन्‍होंने कहा कि अपीलीय निकाय में गतिरोध डब्‍ल्‍यूटीओ की विवाद निबटारा प्रणाली तथा संगठन के कार्यनिष्‍पादन के लिए एक बड़ा खतरा है। उन्‍होंने कहा कि बढ़ते संरक्षणवाद वाला मौजूदा वैश्विक आर्थिक वातावरण, व्‍यवस्‍था के मूल सिद्धांतों के लिए परीक्षा की घड़ी है। विकासशील और कम विकसित देशों की सेहत के लिए यह कतई अच्‍छा नहीं है।

Read More »

सामाजिक विज्ञान शोधकर्ताओं को सामाजिक समस्‍याओं पर विशेष ध्‍यान देना चाहिए : उपराष्‍ट्रपति

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने सामाजिक विज्ञान शोधकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि उन्‍हें ऐसी समस्‍याओं के अभिनव समाधान प्रस्‍तुत करने चाहिए, जिनका सामना पूरी दुनिया कर रही है। इन समस्‍याओं में गरीबी हटाने से लेकर सतत विकास के उपाय आदि शामिल हैं।
भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) के स्‍वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर अपने संबोधन में उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि प्रत्‍येक अनुसंधान का उद्देश्‍य लोगों के जीवन को बेहतर बनाना होना चाहिए। सामाजिक विज्ञान अनुसंधान का लक्ष्‍य गरीबों को बेहतर जीवन प्रदान करना होना चाहिए। इस प्रकार का कोई भी शोध अपूर्ण है, यदि शोधकर्ता ने लोगों के साथ समय व्‍यतीत नहीं किया है और क्षेत्रों में जाकर उनके जीवन को नहीं देखा है। उपराष्‍ट्रपति ने सामाजिक शोधकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि उन्‍हें समाज की समस्‍याओं के लिए समाधान ढूंढने चाहिए।

Read More »

राष्ट्रपति ने फखरुद्दीन अली अहमद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने आज (13 मई, 2019) राष्ट्रपति भवन में पूर्व राष्ट्रपति श्री फखरुद्दीन अली अहमद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्‍ट्रपति तथा राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्री फखरुद्दीन अली अहमद के चित्र पर पुष्‍पांजलि अर्पित की।

Read More »

अपने अपने क्षेत्रों में प्राथमिक औपचारिकताओं को समय से सम्पन्न करायें-सीडीओ

चन्दौली, दीपनारायण यादव। चन्दौली लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव ने नवीन मण्डी में माइक्रो आब्जर्वर, मतगणना सहायक, मतगणना प्रवेक्षक एवं चतुर्थ कर्मचारियों की संयुक्त प्रशिक्षण करवाया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होनें बताया कि जिन अधिकारियो को जिम्मेदारियाॅ निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त सम्पन्न कराने के लिए सौपी गयी है उन जिम्मेदारियों के समुचित निर्वहन के लिए पूर्ण तैयारियाॅ कर ही क्षेत्र में भम्रण करें। यदि किसी प्रकार की शंका हो तो निसंकोच उच्चाधिकारियो से सम्पर्क कर सतुष्ट होने के उपरान्त ही वापस घर जाये। कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में प्राथमिक औपचारिताओं को समय से सम्पन्न कराये ताकि मतदान दिवस के दिन किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाये। उन्होनें कहा कि ईवीएम0/वीवीपैट की सम्पूर्ण जानकारी लेकर ही प्रशिक्षण से वापस जाये यदि किसी प्रकार कि दिक्कत आये तो मास्टर ट्रेनर से जानकारी प्राप्त करने के उपरान्त ही घर के लिए निकले।

Read More »

निदान फाउंडेशन ने गरीब बच्चों को कॉपी व पेंसिल वितरित की

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारत में अगर हर सम्पन्न व्यक्ति यह सोच ले कि हर गरीब बच्चों को पढ़ाना है तो हमारे देश में 100 प्रतिशत साक्षरता होगी। यह बात निदान फाउंडेशन ट्रस्ट के गोल्ड मैन मान सिंह यादव ने कालीबाडी, हरजेंद्रर नगर में आयोजित कॉपी व पेंसिल वितरण के दौरान कही, उन्होंने यह भी कहा कि निदान की टीम कानपुर नगर में उत्कृष्ट कार्य कर रही है।
निदान फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य भाष्कर श्रीवास्तव ने कहा कि निदान की टीम कानपुर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर गरीब बच्चों की मदद कर रही है। ईश्वर ने जिसको सम्पन्न बनाया है, वह गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद कर समाज में नये भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सकता है।

Read More »