Monday, October 7, 2024
Breaking News

बर्रा में महिला का अपहरण!

आशंका है कि ससुराल वाले अगवा कर उठा ले गए
लाल रंग की कार से लोगों ने महिला को अगवा कर भागे
कानपुरः अर्पण कश्यप। थाना बर्रा क्षेत्र के बर्रा आठ विल्स अस्पताल चैराहे पर आज सुबह काम पर जा रही महिला का कार सवार लोगों ने अपहरण कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो उनसे कुछ ही दूरी पर एक महिला को कार सवार लोगों ने कार में खींच कर बैठा लिया और भाग गये।
जानकारी करने पर पता चला कि बर्रा निवासी गायत्री सिंह तोमर अपनी पत्नी पुष्पा, बेटी पूजा व बेटा प्रशान्त के साथ किराये के मकान में रहते है। मॉ पुष्पा की माने तो पूजा की शादी 2011 में इलाहाबाद मे आशीष के साथ हुई थी। सम्बन्ध मधुर ना रहने के चलते दो साल बाद यानि की 2013 में पूजा व आशीष के बीच विवाद हो गया जिसका कोर्ट में मुकदमा चल रहा है।

Read More »

विकलांग प्रमाण पत्र आधार कार्ड के लिए किया कैंप का आयोजन

कानपुर, प्रियंका तिवारी। विकलांग एसोसिएशन व दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांगजनों के आधार कार्ड एवं विकलांग प्रमाण पत्र सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कैंप का आयोजन शास्त्री नगर में किया गया। कैंप में विकलांग प्रमाण पत्र आधार कार्ड विकलांग पेंशन कृतिम अंग विवाह पुरस्कार योजना के फार्म भरे गए राष्ट्रीय अध्यक्ष विरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कैंप का उद्घाटन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कमलेश्वर मानी किया। उन्होंने बताया कि कैंप का आयोजन सभी क्षेत्रों में लगवा कर दिव्यांगजनों के आधार कार्ड एवं विकलांग प्रमाण पत्र बनवा जाएंगे। अगले कैंप की सूचना जल्दी ही दी जाएगी प्रत्येक रविवार को शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में दिव्यांगजन आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं।

Read More »

अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोग घायल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अलग -अलग सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र के हाइर्व पर विगत रात्रि में सीतापुर क्षेत्र के तालगांव राही निगवासी 30 वर्षीय प्रदीप शुक्ला पुत्र जगदीश शुक्ला रात्रि में किसी तरह से घायल हो गया। जिसको इलाका पुलिस द्वारा 108 की एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां रात्रि में उपचार के बाद वह अपने घर के लिए निकल गया। अन्य सड़क हादसों में थाना उत्तर क्षेत्र के कबीर नगर निवासी 18 वर्षीय सिकन्दर पुत्र रामनाथ, 20 वर्षीय रवि कुमार पुत्र पन्नालाल भी घायल हो गया।

Read More »

जुआ के अड्डे पर कार्यवाही करते हुए पांच लोगों को दबोचा

पूर्व विधायक के भाई सहित पांच लोगो को भेजा जेल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर पुलिस ने विगत रात्रि में एक कमरे में हो रहे जुआ के अड्डे में छापामार कार्यवाही करते हुए पूर्व विधायक टूण्डला के भाई सहित कई लोगो को दबोच लिया। जिनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।
थाना उत्तर पुलिस ने विगत रात्रि में नगला करन सिंह स्थित एक मकान में जुआ के अड्डे की सूचना पर कार्यवाही करते हुए मौके से पांच लोगो को दबोच लिया। मौके से हजारों की नगदी, तांस के पत्ते भी बरामद किये। पकडे गये लोगो में पूर्व विधायक टूण्डला के भाई 42 वर्षीय सत्ते कुमार पुत्र रामदयाल निवासी नगला करनसिंह थाना उत्तर , मौहल्ला दखल निवासी 18 वर्षीय आशू पुत्र मुन्नालाल, नगला करनसिंह निवासी 35 वर्षीय राजेश पुत्र स्0 रामचन्द्र, शान्ति नगर निवासी 42 वर्षीय द्वारिका प्रसाद पुत्र मानसिंह, थाना रामगढ़ क्षेत्र के नगला मिर्जा बडा निवासी 59 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र छोटेलाल आदि थे। पुलिस की माने तो सत्ते पूर्व में भी जेल जा चुका हैा

Read More »

अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र बालाजी मन्दिर के समीप सड़क के किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के बालाजी मन्दिर के समीप सड़क के किनारे आज सुबह लगभग 42 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव लोगो को पडा दिखायी दिया। जिसको देखने वालों का मौके पर हुजूम लग गया। उसी दौरान किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी।

Read More »

मध्य रात्रि कई स्थानों पर बदमाशों ने ढाया कहर

जसराना में दो लोगों से ट्रैक्टर, मोबाइल व नगदी लूटे
बंधक बनाकर खेत में डाल गये-थाने में दी गयी तहरीर
रसूलपुर थाने के सामने वाले क्षेत्र में लाखों की लूट का आरोप
बालकनी से से घुसे थे बदमाश-एक को असलाह की नोंक पर बंधक बनाया
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिले में बीती मध्य रात्रि अलग-अलग दो स्थानों पर बदमाशों ने कहर ढाते हुये लूट की घटना को अंजाम दिया। जिसमें एक घटना थाना जसराना क्षेत्र की है जिसमें बंधक बनाकर दो युवकों से ट्रैक्टर, मोबाइल व अन्य सामान लूट ले गये और दोनों को खेत में बंधा हुआ छोड़ गये। किसी तरह सुबह छूटकर उन्हांेने थाने मंे तहरीर दी। वहीं दूसरी घटना में थाना रसूलपुर के सामने वाले क्षेत्र में बीती मध्य रात्रि आये बदमाशों ने एक युवक को बंधक बनाकर लाखों की लूट कर ली। ऐसा परिजनों का कहना है। फिलहाल पुलिस मौका मुआयना कर चुकी है।
बताते चलें कि थाना जसराना पुत्र अकबरपुर कुतकपुर निवासी आलू व्यापारी भारत सिंह का पुत्र सोनू अपने गांव के ही छोटू पुत्र कौशलपाल संग बीते दिन ट्रैक्टर में आलू लेकर फिरोजाबाद आया था। यहां से आलू बेचकर रात घर जा रहा था।

Read More »

पुलिस चैकी बनी लेकिन पुलिस नहीं बसी

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद नगर के जिला चिकित्सालय में नये इमरजेन्सी जब से चालू कराई गयी है तब से अब तक कोई भी सुरक्षा नही है। काफी प्रयास के बाद लोगो ने जब बडे अधिकारियो को मरीजो की सुरक्षा को लेकर सवाल किया तो वहाॅ पुलिस चैकी तो बन गयी मगर उसमे कोई भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं किया गया। अब सवाल यह उठता है कि कई बार जिला संयुक्त चिकित्सालय में लडाई -झगडे और पथराव हुआ लेकिन अभी तक कोई भी पुलिसकर्मी तैनात नही किया गया। क्या अधिकारी बडी घटना का इंतजार कर रहे है। जब आज यही झगडा अधिक बढ जाता है और लोगो द्वारा सूचना पुलिस को नहीं दी जाती तो कोई भी बडा हादसा हो सकता था।

Read More »

प्रेस कांउसिल आॅफ इंडिया के नोटिस के बाद लापरवाह पुलिस प्रशासन की खुली नींद

हाथरसः जन सामना संवाददाता। प्रेस काउंसिल आॅफ इंडिया (भारतीय प्रेस परिषद, नई दिल्ली) द्वारा उत्तर प्रदेश शासन के वरिष्ठ अफसरों एवं जनपद हाथरस के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सी0ओ0 सिटी तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को जारी किए गए नोटिसों के बाद अब कोतवाल जसपाल सिंह पवार को अपनी लापरवाही के बचाव को देखते हुए ठगी करने वाले काॅल सेन्टर संचालक के खिलाफ एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने तथा गाली गलौज बकने की रिपोर्ट दर्ज की है।उल्लेखनीय है कि पत्रकार को विगत सितम्बर माह 2017 में एक काॅल सेन्टर संचालक द्वारा उनके फोन पर गाली-गलौज बकते हुए जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय प्रेस परिषद, नई दिल्ली (प्रेस कांउसिल आॅफ इंडिया) ने हाथरस के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सी0ओ0 सिटी हाथरस एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह पवार सहित उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव एवं उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक व सचिव गृह (पुलिस) विभाग, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ एवं धमकी देने वाले काॅल सेंटर संचालक को लिखित वक्तव्य के लिए दो सप्ताह का समय देते हुए विगत दिनांक 30-10-2017 को नोटिस जारी किया था।

Read More »

ईटों से कुचलकर रिक्शा चालक की संदिग्ध मौत

परिजनों का कहना-किसी से नहीं थी दुश्मनी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र रहना में किराये पर रह रहे एक व्यक्ति की ईटों से कुचलकर हत्या कर दी गयी। जिसकी जानकारी मकान मालिक व लोगों को उस वक्त हुई, जब काफी देर तक वह घर से बाहर नहीं निकला। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी। परिजनों का कहना था उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
मूल रूप से मध्य प्रदेश के भिण्ड जिला निवासी और हाल ही में फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र रहना में विजय जाटव के मकान में किराये पर रह रहे 55 वर्षीय रामगोपाल पुत्र हरगोविंद रिक्शा चलाकर अपनी गुजर बसर कर रहे थे। उनका परिवार भिण्ड में व एक बेटा आगरा में कार्य करता है। बीती देर रात्रि सोते समय उनके कमरे में ही किसी ने ईटों से कुचलकर हत्या कर दी। सुबह काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर संदेह होने पर मकान स्वामी ने पता किया तो पता चला। सूचना पुलिस को दी गयी।

Read More »

सभासद दल नेता का चुनाव अवैध-सुरेश

हाथरसः जन सामना संवाददाता। नगर पालिका परिषद में भाजपा की सरकार बनने के बाद सभासदों में सभासद दल का नेता चुने जाने को लेकर आपस में खींचतान शुरू हो गई है और सभासदों में गुटबाजी शुरू हो गई है। सभासदों के एक गुट ने प्रदीप शर्मा को सभासद दल का नेता चुना गया है तो दूसरे गुट ने उक्त चुनाव नहीं होना बताया है और फर्जी चुनाव बताया है।
भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित सभासद सुरेश चैधरी ने अपनी विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि भाजपा सभासद दल के नेता का कोई चुनाव नहीं हुआ है और ना ही किसी सभासद को इसकी जानकारी दी गई कि सभासद दल का नेता चुना जायेगा और ना ही पार्टी का कोई निर्देश हुआ है और ना ही इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी के नवनिर्वाचित सभासदों को दाल-बाटी के कार्यक्रम की जानकारी देकर एक सभासद के इशारे पर बुलाकर हस्ताक्षर करा लिये गये जबकि मुझ सहित भाजपा के सभासदों को सूचना तक नहीं दी गई और महिला सभासदों के पतियों को बुलाकर उनके हस्ताक्षर होने से कोई सभासद दल का नेता नहीं हो जाता है। सुरेश चैधरी ने आगे कहा है कि जब भी पार्टी का सभासद दल के नेता चुने जाने का आदेश प्राप्त होगा हम सभी उसी निर्देशों का पालन करेंगे और जो नेता चुना गया है वह पूर्ण रूप से अवैध है। इसमें जनता, पार्टी व पालिका के कर्मचारियों व पालिकाध्यक्ष को भ्रमित करने का कुकृत्य किया गया है।

Read More »