Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विकलांग प्रमाण पत्र आधार कार्ड के लिए किया कैंप का आयोजन

विकलांग प्रमाण पत्र आधार कार्ड के लिए किया कैंप का आयोजन

कानपुर, प्रियंका तिवारी। विकलांग एसोसिएशन व दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांगजनों के आधार कार्ड एवं विकलांग प्रमाण पत्र सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कैंप का आयोजन शास्त्री नगर में किया गया। कैंप में विकलांग प्रमाण पत्र आधार कार्ड विकलांग पेंशन कृतिम अंग विवाह पुरस्कार योजना के फार्म भरे गए राष्ट्रीय अध्यक्ष विरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कैंप का उद्घाटन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कमलेश्वर मानी किया। उन्होंने बताया कि कैंप का आयोजन सभी क्षेत्रों में लगवा कर दिव्यांगजनों के आधार कार्ड एवं विकलांग प्रमाण पत्र बनवा जाएंगे। अगले कैंप की सूचना जल्दी ही दी जाएगी प्रत्येक रविवार को शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में दिव्यांगजन आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं। मुख्य रूप से उपस्थित वीरेंद्र कुमार, अल्पना कुमारी, राहुल कुमार, अरविंद सिंह, बंगाली शर्मा, संतोष शर्मा, अशोक वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।