कानपुर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कानपुर प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज अवस्थी के सानिध्य में पत्रकार भाइयों के सहयोग से संकल्प सेवा समिति के द्वारा मधुलोक हॉस्पिटल में 99वे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में पत्रकार साथियों एवं समाज से जुड़े अन्य लोगो ने भी रक्तदान किया। आज के रक्तदान शिविर में पत्रकार पुनीत शुक्ला ने अपनी पत्नी चांदनी शुक्ला के साथ मिलकर रक्तदान किया तथा एक दिव्यांग व्यक्ति रामजी गुप्ता ने भी रक्तदान किया, रक्तदान शिविर में विशेष बात यह रही कि ज्यादातर युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया। आज नीरज अवस्थी वरिष्ठ उपाध्यक्ष कानपुर प्रेस क्लब पत्रकार दिवस पांडेय, पत्रकार पवन मिश्रा, पत्रकार सुमित दीक्षित, पत्रकार आलोक सिंह, पत्रकार अभिनव मिश्रा, मुख्य आरक्षी नितेश चौहान सहित 61 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
Read More »साइकिल चोरी करने के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या
फिरोजाबाद। साइकिल चोरी करने के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक शराब के नशे में घर के अंदर घुस गया था। आरोपियों के विरुद्ध हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपी अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
रसूलपुर क्षेत्र के गांव खंजापुर निवासी दीपक कुमार के घर में सोमवार देर शाम रामगढ़ के मुहल्ला छपरिया में किराए के मकान में रहने वाला युवक घुस गया था। वह नशे में था। बताया गया है कि वह साइकिल चोरी कर ले जा रहा था।
विकास पालीवाल ने रक्तदान कर बचाया बच्चे का जीवन
फिरोजाबाद। महाशिवरात्रि के अवसर पर उपवास में विकास पालीवाल ने फलाहार करके जिला अस्पताल में वार्ड न. 5 में भर्ती 12 वर्षीय सूरज नाम के बच्चे के लिए रक्तदान किया।।एक बच्चे के लिए पॉजिटिव रक्त की अति आवश्यकता पड़ने परिवार के लोगों ने एस ए ब्लड डोनेशन क्लब के अध्यक्ष व इंडियन रेड कॉस सोसाइटी फिरोजाबाद के यूथ व रक्तदान समिति संयोजक अमित गुप्ता से किसी के बताने पर सम्पर्क किया।
Read More »साईंकेयर बाल गुरुकुल में नन्हे-मुन्हे गरीब बच्चों को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा
फिरोजाबाद। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर मौहल्ला कबीर नगर में गरीब व जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से कोमल फाउंडेशन एवं साईंकेयर फाउंडेशन के सहयोग से साईंकेयर बाल गुरुकुल का शुभारंभ किया गया। साईंकेयर बाल गुरुकुल का शुभारंभ जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक अनिल कुमार राय द्वारा फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक अनिल कुमार राय ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। यह सभी बच्चें हमारे देश का भविष्य हैं। हमें हर बच्चे को शिक्षा की मुख्यधारा से अवश्य जोड़ना चाहिए। जिससे यह बच्चें शिक्षित होकर हमारे देश व समाज का नाम रोशन कर सकें।
Read More »जिला बदर अभियुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद। उत्तर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जिला बदर अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया। उत्तर प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे ने बताया कि जिला बदर अभियुुक्त की सूचना मुखबिर द्वारा दी गयी। जिसकोचेकिंग के दौरान कोटला रोड किशन नगर से गिरफ्तार किया गया।
Read More »अचेत हालत में मिले व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत
फिरोजाबाद। टूंडला क्षेत्र एनएच-टू पर अज्ञात व्यक्ति अचेत हालत में पडा मिला। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहॉ चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखा गया। टूंडला क्षेत्र एनएच-टू हाईवे के किनारे लगभग 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति अचेत हालत में पुलिस को मिला।
Read More »मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल
फिरोजाबाद। थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के अंते की मढै़या में घरेलू विवाद के चलते एक ही परिवार के दो पक्षों कहासुनी के साथ मारपीट हो गयी। जिसमें दोनोे पक्षों सेे आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ एक-दूसरे ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया। बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र अंते की मढै़या निवासी एदल सिंह पुत्र मेवाराम के परिजनों का विवाद किसी बात को लेकर परिवार के ही दीनदयाल के परिजनां से हो गया। दोनो पक्षों में कहासुनी के बाद कुछ ही देर में देखते-देखते लाठी डंडे चलने लगे।
Read More »धूमधाम से निकाली भगवाल शिव की बारात
शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं आरती उतारकर हुआ स्वागत
फिरोजाबाद। मुक्तेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा 22 वीं भगवान शिव की भव्य शोभायात्रा धूमधाम के साथ पैमेश्वर गेट महादेव मंदिर से निकाली गई। शोभायात्रा यात्रा का शुभारम्भ सदर विधायक मनीष असीजा ने फीता काटकर एवं भगवान शिव की आरती उतारकर किया।भगवान शिव की शोभायात्रा पैमेश्वर नाथ महादेव मंदिर से प्रारम्भ हुई। जो कि संतनगर, चंद्रवार गेट, रामनगर होते हुए छारबाग स्थित मुक्तेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
शिवालयों में गूंजे हर-हर महादेव के जयकारें
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में शिव महारात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। शिवालयों में सुबह से ही शिवभक्तों की भीड़ रही। शिवभक्तों ने अपने आरार्ध्य देव भगवान भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक कर विधि-विधान से पूजा अर्चना कर सुख समृद्वि की कामना की। शहर के प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही शिवभक्तों का पहुंचना शुरू हो गया। शिवभक्तों ने अपने आरार्ध्य देव भगवान शिव का जलाभिषेक कर, पुष्प, बेर, धतूरा, बेलपत्री, सिंगारा, फल-फूल आदि चढ़ाकर विधि विधान से पूजा अर्चना की। मंदिरों में शिवभक्तों की लंबी-लंबी लाइन लगी थी। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात था। शहर के गंज मौहल्ला स्थित सिदेश्वर नाथ महादेव मंदिर, कैला देवी प्रांगण स्थित शिव मंदिर, बड़े हनुमान मंदिर स्थित सिदेश्वर नाथ महादेव मंदिर, गल्ला मंडी स्थित रामेश्वरनाथ महादेव मंदिर, थाना दक्षिण स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर के अलावा गोपाल आश्रम स्थित सिदेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सुबह से ही शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।
Read More »महाशिवरात्रि पर्व पर धूमधाम से निकाली गई शोभा यात्रा हुआ शिवध्वजारोहण
< झाँकियों से शोभायात्रा हुई गुलजार, कई स्थानों पर हुआ स्वागत
< काटा गया केक और मनाया गया शिव भोलेनाथ का अवतरण दिवस
< व्यापारी संगठन ने की सहभागिता
हाथरस | प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अलीगढ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी के सहज राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा महाषिवरात्रि का पर्व बडे़ ही हर्षोल्लास और धूमधाम तरीके से मनाया गया। विशल शोभायात्रा निकाली गई। सहज राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र आनन्दपुरी कालोनी पर आध्यात्मिक प्रवचन एवं शिवध्वजारोहण भी किया गया। शोभायात्रा के ब्रह्मावत्सों का कई स्थानों पर स्वागत किया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत अभियान का समागम करते हुए ‘‘ऐ वतन मेरे वतन, आबाद रहे तू’’ गीत पर बालिका नैन्सी द्वारा भावनृज्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर क्षेत्रीय खा़द्य अधिकारी स्मृति गौतम, व्यापार मण्डल के नगरअध्यक्ष विष्णु गौतम, महामंत्री अनिल वार्ष्णेय, युवा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र वार्ष्णेय, बी0के0 शान्ता बहिन ने किया।