फिरोजाबाद। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर मौहल्ला कबीर नगर में गरीब व जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से कोमल फाउंडेशन एवं साईंकेयर फाउंडेशन के सहयोग से साईंकेयर बाल गुरुकुल का शुभारंभ किया गया। साईंकेयर बाल गुरुकुल का शुभारंभ जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक अनिल कुमार राय द्वारा फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक अनिल कुमार राय ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। यह सभी बच्चें हमारे देश का भविष्य हैं। हमें हर बच्चे को शिक्षा की मुख्यधारा से अवश्य जोड़ना चाहिए। जिससे यह बच्चें शिक्षित होकर हमारे देश व समाज का नाम रोशन कर सकें। जेलर आनंद सिंह एवं नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी मनीष चौधरी ने कहा कि सभी को अपने बच्चों को शिक्षा से अवश्य जोड़ना चाहिए। क्योंकि शिक्षा ही हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है। वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज शर्मा व शिक्षिका मीनू अरोरा मेघा ने कहा कि गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करना एक सराहनीय एवं प्रशंसनीय पहल है। कार्यक्रम कोमल फाउण्डेंशन के अध्यक्ष अश्वनी राजौरिया, संरक्षक शिव शंकर दुबे एडवोकेट व ताज सेवा समिति के सलीम धम्मू ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान शकुंतला उर्फ सुमित्रा सिंह, शिवम कुमार, सुभाष चंद्र, आकाशदीप, वर्षा, अर्जुन सिंह, तारावती, दुर्गेश कुमार, गुरु गोविंद सिंह, सनी कुमार, राधा भारती, अनीता देवी आदि मौजूद रहे।