कानपुर दक्षिण।गुजैनी हाईवे पर व्यक्ति को लापरवाही बरतने पर जान से हाथ धोना पड़ा।पैदल पुल होने के बावजुद हाईवे के डिवाइडर पर चढ़कर रोड़ पार कर रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मौत की सूचना पर पहुंची गोविन्द नगर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। पुलिस शव की शिनाख्त मे जुटी।
Read More »जादुई चावल का उत्पादन, पानी में डालते ही पक जाएगा
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। क्या आपने सुना है कि बिना ईंधन के ठंडे या गरम पानी में डालते ही चावल पककर तैयार जो जाता है। आश्चर्य जनक बात है किन्तु सत्य है। सुनने में यह बात असंभव सी लगती है किन्तु यह सच्चाई है। इस सच्चाई से रूबरू होना है तो उत्तर प्रदेश के ऊंचाहार ब्लाक के गांव बरसवां में आना होगा। यहां पर दुर्लभ प्रजाति का यह धान गांव के उन्नतशील किसान राम गोपाल सिंह तैयार कर रहे है।
पूरे भारत में चावल बहुत चांव से खाया जाता है जिसमे पश्चिम बंगाल में चावल के बिना तो भोजन ही व्यर्थ माना जाता है। भारत में चावल की विभिन्न प्रजातियां है किन्तु आज एक ऐसे चावल के बारे में यहां चर्चा होगी जिसे सुनकर हर कोई दंग रह जाएगा। इस चावल के विशेष गुणों के कारण लोग इसे जादुई चावल या चमत्कारित चावल भी कहते है। वैसे कृषि विज्ञान में इसे बोका प्रजाति के नाम से भी जाना जाता है।
दबंग ने डॉक्टर पर ताना तमंचा, CCTV में घटना कैद
इटावा। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद होते हुए दिखाई दे रहे हैं कि आम जनता के साथ-साथ अब डॉक्टर को भी दबंग जान से मारने की धमकी देने लगे है ऐसा ही कुछ इटावा जिले के इकदिल क्षेत्र के थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर बने नवजीवन हॉस्पिटल में एक दबंग अस्पताल में गाली गलौज कर रहा था जिसके बाद डॉक्टर के द्वारा उसको मना किया गया। डॉक्टर के मना करने पर दबंग ने तमंचा निकाल लिया डॉक्टर के ऊपर तान दिया।
Read More »सरोगेट मदर की विडम्बना
दो इंसानों की जरूरत पर लेनदेन का किस्सा “सरोगेसी” व्यापार बन गया है आजकल। पहले सरोगेट मदर का सहारा तब लिया जाता था जब कोई औरत माँ बनने में सक्षम नहीं होती थी तब उसके पति का बीज किसी अन्य महिला के अंडे के साथ फलीभूत करके भाड़े की कोख में बो दिया जाता था, और इस ज़रिए मातृत्व प्राप्त किया जाता था। पर आज कल कई महिलाएं अपने फ़िगर को कमनीय रखने के चक्कर में सरोगेसी का सहारा ले रही है। मेहनत भी नहीं फ़िगर भी खराब न हो और पैसों के दम पर रेडीमेड बच्चा पा लेती है।
माँ त्याग की मूर्ति है जो अपनी जान पर खेलकर अपने भीतर आपकी सांसों की संरचना को पूरा होने तक पालती है। उस त्याग की मूर्ति के बिना तो किसी भी नए जीवन की कल्पना संभव नहीं।
हर मोर्च पर विफल साबित हो रही प्रदेश सरकार-विपुल माहेश्वरी
फिरोजाबाद। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस कमेटी विधी मानवधिकार एवं सूचना अधिकार के राष्ट्रीय सचिव विपुल महेश्वरी ने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार वाह-वाही लूटने के लिये करोड़ो रूपये विज्ञापनो पर खर्च कर रही है। लेकिन धरातल पर सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है।
Read More »कन्हैया नगर ढहा मकान, मौके पर पहुंचे विधायक
फिरोजाबाद। बारिश की वजह से थाना रसूलपुर क्षेत्र के मोहल्ला कन्हैया नगर में एक मकान ढह गया। लेकिन गनीमत रही किसी को चोट नहीं आई।प्रताप देवी प्रजापति पत्नी फोदल सिंह निवासी राज किशोर की बगीची शनिवार की रात्रि में अचानक घर में बने कमरे की दीवार पलट गई।
Read More »राष्ट्रीय वहिनी गौ प्रकोष्ठ आयोजित करेगी हिंदू जागरूक महासम्मेलन
फिरोजाबाद। रविवार को राष्ट्रीय वहिनी गौ प्रकोष्ठ की एक बैठक शहीद चौक पाठक मार्केट रसूलपुर पर आयोजित हुई। बैठक में 17 अक्टूबर को आयोजित होने वाले हिन्दू एकता महासम्मेलन पर पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई।प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हर्देश शर्मा ने कहा कि 17 अक्टूबर को राष्ट्रीय वहिनी गौ प्रकोष्ठ के द्वारा जातिवाद खत्म कर हिंदुओें को एकजुट करने के लिये एक विशाल महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
Read More »रसूलपुर में लगा आयुष्मान कैंप
फिरोजाबाद। रविवार को रसूलपुर स्थित ज्ञान सरोवर स्कूल प्रांगण में सदर विधायक मनीष असीजा के नेतृत्व में क्षेत्रीय जनता को सुविधाएं पहंुचाने के उद्देश्य से जनकल्याणकारी आयुष्मान कैंप आयोजन किया गया। शिविर में श्रमिकों के 22 आयुष्मान कार्ड 308 नए श्रमिक पंजीकरण हुए। शिविर में एसडीएम राजेश कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल संजय, सहायक श्रमआयुक्त ए.के सिंह, तरुण कुमार सिंह, शिवशंकर पाल सिंह, कृपाल सिंह, कुबेर सिंह, सुनील कुमार, सुशील कुमार, राकेश, पंकज, के अलावा भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष राठौर, रमेश चंद्र, विकास राजपूत, हाजी फिरोज, प्रमोद श्रीवास्तव, अनिल कुमार, निर्मल शर्मा, रामसेवक गुप्ता, गिरीश गुप्ता, इमरान, मंजू वर्मा, गौतम कुशवाह, राहुल यादव, राकेश राजोरिया, प्रमोद जाटव, विनोद राठौर, संतोष राठौर, प्रकाश भारद्वाज, के.डी जाटव आदि मौजूद रहे।
Read More »
धनगर प्रतिनिधि मंडल ने टूंडला विधायक को ज्ञापन सौंपा
फिरोजाबाद। ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ का एक प्रतिनिधि मंडल टूंडला विद्यायक प्रेमपाल सिंह धनगर से मिला और मुख्यमंत्री के नाम एक संबोधित ज्ञापन दिया। जिसमें कहा कि धनगर जाति के व्यक्तियों स्थलीय सत्यापन कर अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी कराएं जाने की मांग की है।पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं सरक्षक मातादीन धनगर ने कहा कि फिरोजाबाद की विभिन्न तहसीलों के तहसीलदार एवं लेखपाल धनगर जाति के व्यक्तियों के अनुसूचित जाति का प्रमाण-पत्रों के आवेदनों को बिना स्थलीय पूछताछ व जाँच पडताल के ही निरस्त कर देते है।ं जिससे धनगर जाति के लोग अपने संवैधानिक अधिकार से वंचित हो रहे हैं।
Read More »कांग्रेसियों ने धरना देकर सड़क निर्माण एवं पेयजल दिलाने की मांग
फिरोजाबाद। वार्ड नं. 43 की जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेसियो ने क्षेत्रिय जनता के साथ रेशम धर्म कांटे के पास प्रदर्शन कर नगर निगम के खिलाफ हूंकार भरी। साथ ही सड़क निर्माण एवं शुद्व पेयजल दिलाने की मांग।शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष नुरुलहुदा लाला राइन गांधी के नेतृत्व में वार्ड नं. 43 के वांशिदो ने प्रदर्शन कर शुद्व पेयजल एवं सड़कें निर्माण कराएं जाने की मांग की। साथ ही कहा कि कलावती स्कूल से लेकर नैनीग्लास चौराहा तक एवं मटिया वाले क्षेत्र में पानी की पाइप लाइन डाली जाए। कलावती स्कूल के पीछे, रेशमा धर्म कांटे के पीछे वाली गलियों का निर्माण कराया जाएं।
Read More »