Sunday, April 6, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कांग्रेसियों ने धरना देकर सड़क निर्माण एवं पेयजल दिलाने की मांग

कांग्रेसियों ने धरना देकर सड़क निर्माण एवं पेयजल दिलाने की मांग

फिरोजाबाद। वार्ड नं. 43 की जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेसियो ने क्षेत्रिय जनता के साथ रेशम धर्म कांटे के पास प्रदर्शन कर नगर निगम के खिलाफ हूंकार भरी। साथ ही सड़क निर्माण एवं शुद्व पेयजल दिलाने की मांग।शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष नुरुलहुदा लाला राइन गांधी के नेतृत्व में वार्ड नं. 43 के वांशिदो ने प्रदर्शन कर शुद्व पेयजल एवं सड़कें निर्माण कराएं जाने की मांग की। साथ ही कहा कि कलावती स्कूल से लेकर नैनीग्लास चौराहा तक एवं मटिया वाले क्षेत्र में पानी की पाइप लाइन डाली जाए। कलावती स्कूल के पीछे, रेशमा धर्म कांटे के पीछे वाली गलियों का निर्माण कराया जाएं। वहीं महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग ने कहा कि पेयजल एवं सड़क निर्माण को लेकर क्षेत्रीय जनता दो-तीन साल से नगर निगम के उच्चाधिकारियों को अवगत कराते रहे है। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी कारण आज हम कांग्रेसी जनता के साथ धरने पर बैठ है। जब तक काम नहीं शुरू हो जाएगा धरना अनवरत जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन के दौरान अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष वकार खालिद, शोएब खान, मुस्तकीम बाबा, मुबीन खान, सलमा बेगम, रुखसाना बेगम, मोबिना बेगम, अजय शर्मा, अमन द्विवेदी, चांद कुरैशी, इमरान कुरेशी, फहीम कुरेशी सौरभ पोरवाल आदि मौजूद रहे।