Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

तेज बाइक सवार नाबालिग बच्चे ने साइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर

साइकिल सवार युवक की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
कानपुर: अवनीश सिंह। कानपुर नगर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के रतनलाल नगर चौकी के समीप देर रात एक साइकिल सवार युवक को बाइक सवार नाबालिग ने जोरदार टक्कर मारी जिससे युवक की हालत गंभीर हो गई जिसे पास के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे अस्पताल एडमिट करने से मना कर दिया और हैलट अस्पताल को जाने को कहा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की हालत गंभीर देखकर उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए भेजा। सही समय पर उपचार मिल जाने से युवक की जान बच गई।

Read More »

हाईवे में बाइक सवार लुटेरों ने पति के साथ जा रही महिला का बाला नोचा

पीड़ित दंपति द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने पर पहुंची दो थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी
पुलिस के रवैए से नाराज़ दंपति बिना कोई तहरीर दिए वहां से चले गए।
कानपुुर: अवनीश सिंह। गुजैनी थाना क्षेत्र के बसंत पेट्रोल पंप के पास हाइवे में स्कूटी सवार दंपती फतेहपुर स्थित अपने गांव से कानपुर स्थित गुजैनी अपने घर जा रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार अपाचे बाइक सवार दो लुटेरे दंपति के पीछे से आए और दंपति संग लूट करके फरार हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरियर कंपनी में काम करने वाले दबौली निवासी अमित तिवारी बीते दिन रविवार को स्कूटी से अपनी पत्नी सपना को लेने फतेहपुर स्थित अपने गांव गए थे। जहां से वह घर वापस लौटते समय बर्रा गांव के पास हाईवे में पीछे से आए दो बाइक सवार लुटेरों ने अमित की पत्नी के कान का बाला झपट्टा मार कर नोचा और फरार हो गए। दंपति ने पीछा भी किया लेकिन लुटेरे वहां से रफूचक्कर हो गए। जिसके तुरंत बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी।
पीड़ित का आरोप है कि सूचना देने पर मौके पर पहुंची गुजेनी थाना और बर्रा थाना की पुलिस एक दूसरे की सीमा बताकर वहां से चले गए। दोनो थानों की पुलिस द्वारा उनकी कोई सुनवाई नहीं करने से नाराज दंपति बिना कोई तहरीर दिए ही वहा से चले गए।

Read More »

PRD जवानों के आनलाइन पोर्टल पर डाटा फीडिंग का समय 10 जुलाई तक

Kanpur Nagar: जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी ने बताया है कि युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जनपद के समस्त पी0आर0डी0 जवानों को सूचित किया जाता है कि जनपद के पीआरडी जवानों की विभागीय आनलाइन पोर्टल पर डाटा फीडिंग की कार्यवाही की जा रही है। जिसके बाद उन्हें ड्यूटी प्रदान की जाती है। जनपद के कई पी0आर0डी0 जवानों द्वारा अभी तक विभागीय आनलाइन पोर्टल पर डाटा फीडिंग की कार्यवाही नहीं कराई गई है। जनपद के समस्त पी0आर0डी0 जवान जिन्होनें अभी तक विभागीय आनलाइन पोर्टल पर डाटा फीड नहीं कराया है उन्हें अन्तिम अवसर देते हुए 10 जुलाई  2022 तक समय दिया गया है की कार्यालय में आकर अपना आवेदन पत्र भरकर डाटा फीड करा ले। महानिदेशालय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के आदेशों के क्रम में 10 जुलाई 2022 के उपरांत उनके आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

Read More »

कानपुर हिंसा: बाबा बिरयानी की दुकानों को प्रशासन ने किया सील

खाद्य विभाग द्वारा लिए गए सैंपल में फेल हुए नमूने
Kanpur Nagar: मुख्तार बाबा के बाबा बिरयानी के कानपुर स्थित सभी प्रतिष्ठान जिला प्रशासन द्वारा किए गए सील
3 जून को हुई कानपुर हिंसा में क्राउड फंडिंग करने का आरोपी मुख्तार बाबा बाबा बिरयानी वाले पर जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही शुरू की गई।
बाबा बिरियानी के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर खाद्य विभाग ने छापा मारा, सभी दुकानों में सील की कार्यवाही की गई स्वरूप नगर,आर्य नगर,जाजमऊ, नवीन मार्केट सभी जगह एक साथ छापे मारे गए।

Read More »

दुकान निर्माण हेतु एवं शादी विवाह अनुदान का पात्रों को दिलाये लाभ- DM

चंदौली। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जिला दिव्यांगता समिति एवं UDID अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान दिव्यांग पेंशन, दुकान निर्माण,दुकान संचालन योजना, शादी विवाह प्रोत्साहन योजना, कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण योजना, यू0डी0आई0 कार्ड योजना सहित अन्य विभागीय योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के ऐसे पात्र दिव्यांगजन जो अभी पेंशन से वंचित है उन्हें अभियान चलाकर फार्म जमा करवाते हुए पेंशन योजना का लाभ दिलाया जाए इसके अलावा उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री आवास योजना, सुलभ शौचालय, उज्जवला योजना सहित अन्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाय।

Read More »

पोषण पाठशाला का आयोजन 30 जून को

Kanpur Nagar: जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह ने बताया है कि निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 30 जून 2022 को विभाग द्वारा जन-मानस एवं लाभार्थियों को विभाग की सेवाओं, पोषण प्रबन्धन, कुपोषण से बचाव के उपाय, पोषण शिक्षा आदि के सम्बन्ध में पोषण पाठशाला के आयोजन के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश निर्गत किये गये है। उक्त के सम्बन्ध में प्रथम पोषण पाठशाला का आयोजन दिनांक 30 जून, 2022 को दोपहर 12:00 बजे से अप्ररान्ह 02:00 बजे के मध्य किया जायेगा। कार्यक्रम का मुख्य थीम प्रभावी स्तनपान हेतु सही तकनीकि है। पोषण पाठशाला में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञों द्वारा सम्बन्धित विषय पर विस्तार से चर्चा की जायेगी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों व अन्य द्वारा पूछे जाने वालों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया जायेगा। कार्यक्रम का लाइव वेब-कास्ट भी किया जायेगा।

Read More »

प्रदेश सरकार भूगर्भ जल रिचार्ज हेतु चेकडैम, तालाबों का करा रही है निर्माण

Kanpur Nagar: जल और जीवन एक-दूसरे के पूरक हैं। जहां जल है वहां जीवन है। यदि जल नहीं तो जीवन नहीं। जल से ही जीव-जन्तु, पेड़-पौधों आदि की उत्पत्ति एवं विकास होता है। आज बढ़ती हुई जनसंख्या एवं औद्योगीकरण के कारण भूजल का दोहन अधिक हो रहा है। भूगर्भ जल के स्तर में धीरे-धीरे कमी आ रही है। प्रदेश में गिरते भूगर्भ जल स्तर में सुधार तथा भूगर्भ जल के नियोजित विकास एवं प्रबंधन के साथ भूजल से सम्बंधित समस्याओं के अध्ययन एवं भूजल संरक्षण हेतु जन जागरूकता के लिए 05 योजनाएं यथा-भूगर्भ जल सर्वेक्षण का विकास, आंकलन एवं सुदृढ़ीकरण, शासकीय भवनों पर रूफटाप रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना, भूजल संसाधनों की गुणवत्ता का अनुश्रवण एवं मैपिंग, भूजल जन-जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार तथा राज्य भूजल भवन की स्थापना तथा नये पीजोमीटर की स्थापना की नवीन योजनायें प्रस्तावित हैं। प्रदेश में भूजल संसाधनों की सुरक्षा, संरक्षण, प्रबन्धन एवं विनियमन के दृष्टिगत उ0प्र0 भूगर्भ जल (प्रबन्धन एवं विनियमन) अधिनियम-2019 लागू किया गया है।

Read More »

राजर्षि छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती मनाई

गरीब, शोषित, वंचित समाज के उत्थान के लिए कार्य किया शाहूजी महाराज ने
कानपुर। छत्रपति संस्थान समिति कानपुर के तत्वावधान में कोल्हापुर नरेश राजर्षि छत्रपति शाहू जी महाराज की 149 वीं जयंती भगवती ऑटोमोबाइल्स, के-ब्लॉक, किदवईनगर, परिसर में धूमधाम से मनाई गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण के बाद विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ. अनिल कुमार कटियार ने की। गोष्ठी में वक्ताओं ने बताया कि छत्रपति शाहू जी महाराज ने अपने शासन काल में राजा होते हुए भी एक ऋषि जैसा जीवन जिया, वे भेष बदलकर अपनी प्रजा का हाल चाल लेते थे और तत्काल समस्याओं का निवारण करते थे।

Read More »

भारत का विश्व को दिशा दिखाने का हौंसला

आओ हौंसला सूरज से सीखें, रोज़ ढलके भी हर दिन नई उम्मीद से निकलता है
भारतीयों का हौंसला सबसे बड़ी ताकत बनकर उभर रहा है – होता है, चलता है, के दिन लद गए!! अब करना है, करते ही रहेंगे, का संकल्प है – एड किशन भावनानी
वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ते प्रौद्योगिकी के विकास के साए में मानव प्रजाति में भागमभाग लगी हुई है!! हर देश अपने अपने स्तर पर नए अविष्कारों को प्रोत्साहन दे रहा है और विश्व पर राज करने की होड़ में शामिल होना चाहता है!नवोन्मेष, नवाचार, स्टार्टअप्स, नईनई प्रौद्योगिकियों को उत्साहित मन से और बुलंद हौसलों के साथ हर देश हर व्यक्ति निरंतरता बनाए हुए हैं हम आज इस बढ़ते प्रौद्योगिकी युग में, ऊपर विचारों में शामिल बुलंद हौसलों, शब्द को रेखांकित करेंगे औरइस आर्टिकल के माध्यम से हौसला शब्द को विशाल उपलब्धि की सकारात्मकता पर चर्चा करेंगे।

Read More »

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की गवर्निंग बॉडी की बैठक आयोजित

स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार हो रहे महत्वपूर्ण सुधारों से प्रदेश एक सही दिशा में आगे बढ़ रहा है
रिक्त पदों पर पारदर्शी तरीके से करें नियुक्तियां दुर्गा शंकर मिश्र, मुख्य सचिव
लखनऊ: प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की गवर्निंग बॉडी की बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार हो रहे महत्वपूर्ण सुधारों से प्रदेश एक सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। हमें ऐसा हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करना है जो पूरे देश के लिए रोल मॉडल बने। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के क्षेत्र में हमें मिशन मोड में काम करने की आवश्यक्ता है।

Read More »