फिरोजाबाद। न्यायालय ने दहेज हत्या के मामले में महिला आरोपी को 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। उस पर अर्थदंड भी लगाया। अर्थदंड ना देने पर उसे अतिरिक्त कारावास की सजा काटनी होगी। प्रियंका पत्नी सत्य प्रकाश की 13 अगस्त 2019 को जलने से मौत हो गई थी। उसके पिता रामनरेश निवासी बसई अरेला ने प्रियंका के साथ जय देवी, देवर छोटू तथा ससुर कालीचरण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने विवेचना कर जय देवी के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया।
Read More »चार लोगों को पुलिस ने शांतिभंग में किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद। थाना नारखी के गांव जैतपुर में रविवार की प्रातः दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई थी। जिसमें लाठी-डंडे चलने से दोनों पक्षों के बच्चों सहित 9 लोग घायल हो गए थे। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते हुए तहरीर थाने में दी थी। पुलिस ने शांति भंग की धारा में मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
Read More »ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन हुआ सम्पन्न
फिरोजाबाद। एनआईसी कक्ष विकास भवन मे जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी प्रेक्षक गणों, रिटर्निंग ऑफीसर्स व प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनपद की सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र टूण्डला, जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज में मतदान कराने के लिए ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न हुआ।जनपद की सभी पांचों विधान सभा वार मतदेय स्थलों की कुल संख्या के सापेक्ष बी0यू0, सी0यू0 व वीवीपैट आवंटित किए गएं। जिसमें विधानसभावार सी0यू0 व बी0यू0 एवं वीवीपैट आवंटित किए गए। जिसकी विवरण सहित सूची सभी प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गयी।
Read More »शत प्रतिशत मतदान करने की दिलाई शपथ
फिरोजाबाद। डीएवी इंटर कॉलेज में ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ उपेन्द्रनाथ शर्मा ने शिक्षक, कर्मचारियों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलायी। ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने सभी को शपथ दिलाई कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
Read More »प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बीएसए से स्कूल खोले जाने की मांग
फिरोजाबाद। सोमवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल से मिला और स्कूल खोलने के संबध में एक ज्ञापन सौंपा है।सोमवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. मयंक भटनागर की अध्यक्षता में व उपाध्यक्षा नंदिनी यादव के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल बीएसए अंजली अग्रवाल से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें स्कूल खोले जाने की मांग की है। बीएसए ने स्कूल संचालकों को आश्वासन दिया कि कक्षा आठ तक के स्कूल जल्द खुल जाएंगे। इस दौरान महानगर अध्यक्ष शिवकांत पालिया, सौरभ लहरी, आशीष शर्मा, मनीष शर्मा, सचिन जोशी, अतुल यादव, रवि शर्मा, राहुल यादव, ब्रजेश शर्मा, रमित यादव आदि मौजूद रहे।
Read More »
पुलिस ने तीन किलो से अधिक चरस, लूट की मोटरसाइकिल समेत आरोपी को साथी समेत किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद। चार दर्जन से अधिक मुकदमे वाले हिस्ट्रीशीटर को पुलिस को उसके साथी समेत गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने अवैध चरस, लूट की मोटरसाइकिल समेत मोबाइल और कैश भी बरामद किया है। हिस्ट्रीशीटर के साथी पर भी डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।थाना उत्तर व सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई करते हुए ककरऊ कोठी के पास से नकुल पुत्र मुन्नालाल उर्फ गंगाचरन निवासी रामकिशन नगर थाना उत्तर और उसके साथी राजू पुत्र भूरेलाल निवासी टापाकलां थाना उत्तर को गिरफ्तार कर लिया। नकुल उत्तर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर चार दर्जन से अधिक मुकदमे आस-पास के जिलों में दर्ज हैं। वहीं इसके साथी राजू पर भी डेढ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इसके पास से तीन किलो 750 ग्राम चरस, लूट की टीवीएस बिना नंबर की मोटरसाइकिल, एक मोबाइल और 390 रुपए बरामद किए हैं।
Read More »सपा प्रत्याशी उड़ाई चुनाव आदर्श संहित की धज्जियां
फिरोजाबाद। विधानसभा चुनाव में प्रशासन की सख्ती के बावजूद प्रत्याशी और उनके समर्थक धड़ल्ले से चुनाव आदर्श आचार संहिता को उल्लंघन कर रहे हैं। पिछले माह में जिले में अभी तक अलग-अलग थानों में आदर्श आचार संहिता के कई मुकदमें दर्ज हो चुके है। वहीं राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी पुलिस और प्रशासन की सख्ती एवं सभी नियमों को दरकिनार कर रहे हैं।जिले मे आदर्श आचार संहिता लागू है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पार्टी और प्रत्याशियों को चुनाव आयोंग के दिशा निर्देशों का पालन करना होता है। इसके बाद भी कुछ प्रत्याशी और उनके समर्थक आदर्श आचार संहिता का उल्लंधन कर रहे हैं। आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही फ्लांग स्वाक्ड की टीम बनाई गई है।
Read More »कांग्रेस प्रत्याशी ने भ्रमण के दौरान जनता से मांगा आशीर्वाद व वोट
सादाबाद। कांग्रेस प्रत्याशी ने क्षेत्र के दर्जनों गांवों में भ्रमण करते हुए प्रत्याशी मथुरा प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस के शासन में किसान युवा मजदूर दलित असहाय 8 लोगों का उत्थान हुआ था और महंगाई बेरोजगारी अपराध पर हमेशा अंकुश लगाया था और कहा के केंद्र में भी कांग्रेस के शासन में किसान कभी भी निराश नहीं हुआ था जितना कि भाजपा के शासन में परेशान लाचार है तथा महंगाई बेरोजगारी एवं फसल नष्ट होने की मार झेलने पर मजबूर है प्रत्याशी का क्षेत्र की जनता ने अनेक गांवों में जोशीला स्वागत हुआ और आश्वासन दिया कि 70% मत देकर किसान मजदूर के बेटे को विधायक बनाने का कार्य अपनी पहली वरीयता में लाने पर विचार करेंगे।
Read More »उत्तर प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है : अरुण सिंह
सिकंदराराऊ। समाजवादी पार्टी की सरकार में दंगे होते थे और उन दंगों में एक समुदाय को राहत पहुंचाई जाती थी और दूसरे लोगों पर मुकदमे दर्ज किए जाते थे। यही समाजवादी पार्टी का भेदभाव था। इस समय उत्तर प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है और एक बार पुनः योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे और भाजपा प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी। उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने सिकंदराराऊ आगमन पर हाथरस रोड स्थित रामवती कुंज में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि मथुरा के जवाहर बाग में कब्जा कराने का काम भी समाजवादी पार्टी के शासन में हुआ, जहां निर्दोष एसपी सिटी और इंस्पेक्टर की हत्या हुई। आज वही जवाहर बाग लोगों का पर्यटक स्थल बन गया है।अरुण सिंह ने कहा कि 2017 में भी सपा कांग्रेस गठबंधन का परिणाम शून्य रहा था ।
Read More »स्कूलों में लौटी रौनक,बच्चों के खिले चेहरे
हाथरस। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के तहत संक्रमण के केस बढ़ जाने के कारण बंद किए गए स्कूलों को अब संक्रमण के केसों में कमी आने के बाद आज से शासन द्वारा खोल दिया गया है और स्कूलों में आज से फिर रौनक लौट आई है। वहीं स्कूल पहुंचे बच्चों के चेहरे भी खुशी से लबालब दिखाई दिए। ज्ञात रहे कि कोरोना संक्रमण के कारण बढ़ते हुए केसों को देखते हुए स्कूलों को शासन द्वारा बंद कर दिया गया था, जिससे स्कूली बच्चों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके।
Read More »