Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

दूरदर्शन का गणतंत्र दिवस कवरेज दुनिया भर में छा गया

नई दिल्ली। जब राष्ट्रीय महत्त्व के विशाल आयोजनों के 360 डिग्री कवरेज की बात आती है, तो दूरदर्शन के प्रसारण का कोई मुकाबला नहीं होता। अतीत में भी यह अनेक अवसरों पर साबित हो चुका है। लेकिन दूरदर्शन ने इस बार गणतंत्र दिवस 2022 के अभूतपूर्व कवरेज में खुद को ही पीछे छोड़ दिया है। इस बार भारतीय वायु सेना द्वारा हवाई-परेड के भव्य और गौरवशाली दृश्य पहले कभी नहीं देखे गये थे। इसके अलावा और भी बहुत सी शानदार आयोजन हुये।

Read More »

आईएनएस आदित्य ने घायल मछुआरों को बीच समुद्र में चिकित्सा सहायता पहुंचाई

नई दिल्ली। मछली पकड़ने वाली नौका एफवी महोनाथन से आपदा संदेश मिलने पर तीन फरवरी, 2022 को गोवा से 75 नॉटिकल माइल्स दूर आईएनएस आदित्य ने गंभीर रूप से घायल मछुआरे को फौरन चिकित्सा सहायता मुहैया कराई। विपिन नामक मछुआरे का दायां हाथ बुरी तरह घायल हो गया था, जिसके कारण खून बहुत बह गया था और ऑक्सीन का स्तर कम हो गया था।

Read More »

जनपद के पांचों विधान सभा से कुल 78 नामांकन पत्र दाखिल हुए

रायबरेली। जनपद की पांचों विधानसभा से उम्मीदवारों ने 27 जनवरी से 3 फरवरी नामांकन के अंतिम दिन तक पांचों विधानसभाओं से कुल 78 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। जिसमें 33 प्रत्याशियों ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।सबसे ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या ऊंचाहार 183 विधानसभा में देखने को मिला है।जहां पर 15 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।बताते चलें कि 177 बछरावां आरक्षित अनुसूचित जाति से पूजा बैसवार निर्दलीय,चंद्रशेखर मौलिक अधिकार पार्टी,लाजवंती कुरील बहुजन समाज पार्टी, बाबूलाल सबका दल यूनाइटेड, सुशील कुमार पासी इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी, गुरुप्रसाद निर्दलीय दीपाकर आम आदमी पार्टी, लक्ष्मीकांत अपना दल सोनेलाल, श्यामसुंदर समाजवादी पार्टी, ओमप्रकाश निर्दलीय, राम लखन जस्टिस पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया है।

Read More »

मुसीबतों का मारा मिडल क्लास

“शानों शौकत वाली मिल जाए उसे ज़िंदगी कहते है, दौड़धूप की मारी उम्र कटे उसे नासाज़गी कहते है”
पर हर परिस्थिति का सामना करते जो ज़िंदादिली से जिए उसे मिडल क्लास परिवार कहते है। मिडल क्लास यानी मध्यम वर्गीय परिवार जो ताउम्र मुसीबतों का मारा ही रहता है, ज़िंदगी जिसे छोड़ देती है दो पाटन के बीच पिसने के लिए। न वो अमीर की श्रेणी में आता है न गरीब कहलाता है, न वो आरक्षण का हकदार होता है न बड़ी लाॅन लेने की हैसियत रखता है।

Read More »

अबैध शराब व असलाह सहित आठ गिरफ्तार

फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने अबैध शराब व अबैध असलाह सहित आठ अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी को जेल भेजा है।थानाध्यक्ष पचोखरा संजुल पाण्डेय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर देवखेडा से नगला सिरजी जाने वाली सडक से एक अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र रामवीर सिंह निवासी बाकलपुर थाना निधौली कला एटा को 40 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

Read More »

पुलिस ने पकड़ी तीन अवैध शस्त्र फैक्ट्री, चार गिरफ्तार

फिरोजाबाद। जनपद के थाना उत्तर व मक्खनपुर पुलिस ने तीन अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में असलाह व असलाह बनाने के उपकरण बरामद हुये है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद में अवैध शस्त्र, अवैध शराब व अपराधियों के विरूद्ध विभिन्न अभियान चलाये जा रहे हैं। इसी अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. अखिलेश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी अनिवेश कुमार के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग स्थानों पर संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया।

Read More »

शांति पूर्ण मतदान कराने के लिए हो रही सभी व्यवस्थाएं-जिला निर्वाचन अधिकारी

राघवेंद्र सिंह,कानपुर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि जनपद कानपुर में भय मुक्त एवं शांति पूर्ण वातावरण में 20 फरवरी 2022 को मतदान कराने के लिए सभी कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए सभी बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित करायी जायेगी । साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जनपद कानपुर नगर के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी 3714 बूथों पर कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु सभी बूथों पर नियत दूरी पर गोले बनाने आदि अन्य समस्त व्यवस्थाए तीव्र गति से करायी जा रही है। समस्त बूथों पर ए0एम0एफ0 सम्बन्धी यथा रैम्प, बिजली,पानी, शौचालय आदि, अन्य सभी महत्वपूर्ण व्यवस्थाए की जा रही है। इसके लिए लगातार निरीक्षण किए जा रहे है ।

Read More »

पुलिस कप्तान के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स ने शहर में किया फ्लैग मार्च

हाथरस। विधानसभा चुनाव-2022 को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने तथा जनता में शांति व सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा पैरामिलिट्री बल एवं भारी पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के विभिन्न बाजारों, मौहल्लों में फ्लैग मार्च किया गया व सेठ हरचरन दास गर्ल्स इण्टर कालेज मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Read More »

नामांकन पत्रों की जांच में 10 के पर्चे निरस्त

हाथरस। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के चलते जिले की तीनों विधानसभा पर तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान आयोजित होना है और नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने जाने के बाद कलेक्ट्रेट पर नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिसमें 10 उम्मीदवारों के पर्चे निरस्त किये गए हैं। 51 प्रत्याशियों में से अब 41 प्रत्याशी ही मैदान में रह गए हैं। वहीं नाम वापसी की आखरी तारीख 4 फरवरी को है और 4 फरवरी को ही प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। हाथरस में 25 जनवरी से एक फरवरी तक नामांकन हुए थे।

Read More »

चुनावों में शराब की तस्करी रोकने को छापेमारी

हाथरस। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुपालन में अवैध शराब निर्माण, बिक्री, परिवहन, भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान अंतर्गत जनपद में ऑपेरशन प्रहार अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रशासन, पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जनपद में छापामार कार्यवाही की जा रही है।आबकारी विभाग व पुलिस की टीम द्वारा थाना सादाबाद अंतर्गत ग्राम मई, कंचन नगला, नगला नहरिया, ताजपुर व जटोई में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर आकस्मिक दविश व छापेमारी की कार्यवाही की गई।

Read More »