पहल : अब डाकघरों से भी होगी रेलवे टिकट की बुकिंग, वाराणसी डाक परिक्षेत्र के 1699 डाकघरों से मिलेगी सेवा
मॉडल ब्लॉक सेवापुरी में डाक मेले का पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने किया शुभारम्भ, खुले 3000 सुकन्या समृद्धि खाते
वाराणसी। डाकघरों में जनसामान्य की सुविधा के लिए तमाम सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में अब डाकघरों से रेलवे टिकट की बुकिंग भी हो सकेगी। इसके लिए लोगों को रेलवे स्टेशन या आरक्षण केंद्र तक जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी, बल्कि अपने नजदीकी डाकघर से रेल टिकट बुक करा सकेंगे। विभागीय डाकघरों के साथ-साथ गाँवों में स्थित शाखा डाकघरों में भी यह सेवा उपलब्ध होगी।
बहन की शादी के कार्ड बांटने गए दो युवकों की मौत से गांव में छाया मातम
सिकंदराराऊ । क्षेत्र के गांव गुरैठा सुल्तानपुर में बहन की शादी के कार्ड बांटने गए दो युवकों की मौत सड़क हादसे में मौत होने के बाद मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। उनके घर पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लगा है। भाजपा नेता उदय पुंढीर ने मृतकों के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया । बता दें कि गत 19 नवंबर को गांव गुरैठा सुल्तानपुर निवासी सिकंदराराऊ प्रदीप कुमार पुत्र राजवीर सिंह अपने चचेरे भाई राजेश कुमार पुत्र लाखन सिंह के साथ बहन की शादी के कार्ड बांटने के लिए अतरौली अलीगढ़ गया था। अतरौली से कार्ड बांट कर वापस लौटते समय रास्ते में गांव चौमुंहा के पास उनकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें दोनों भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई थी। जिससे शादी वाले घर में मातम छाया हुआ है।
Read More »कृषि विभाग द्वारा दो दिवसीय सामूहिक दक्षता कार्यक्रम का आयोजन
सिकंदराराऊ। कृषि विभाग हाथरस द्वारा आत्मा योजनाअंतर्गत दो दिवसीय समूह क्षमता कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र रति का नगला पर किया गया । कार्यक्रम में लगभग 210 प्रतिभागियों ने भाग लिया । केंद्र के अध्यक्ष डॉ एके सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र की गतिविधियों के साथ एकीकृत फसल प्रणाली से संबंधित विषय पर विस्तृत जानकारी दी । वैज्ञानिक कृषि अभियंत्रण डॉ कमलकांत ने बताता कि श्रम कम करने वाले महिला उपयोगी कृषि यंत्रों पर व्याख्यान दिया । केंद्र की महिला वैज्ञानिक गृहविज्ञान डॉ पुष्पा देवी ने मौसमी फल एवं सब्जियों की प्रसंस्करण तकनीकि के साथ पोषण वाटिका से सब्जियों का उत्पादन कर जनपद में व्याप्त कुपोषण की समस्या का निवारण कर सकते हैं और महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कृषि आधारित लघु उद्योग चलाने हेतु प्रोत्साहित किया।
Read More »सिविल बार एसोसिएशन का चुनाव 22 दिसंबर को
सिकंदराराऊ । सिविल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के संबंध में एक बैठक बनारसी दास गुप्ता चेयरमैन एल्डर कमेटी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें अधिवक्ताओं द्वारा वार्षिक चुनाव के संबंध में विचार विमर्श किया गया । बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के दिशा निर्देश के अनुपालन में चुनाव 22 दिसंबर को संपन्न होगा ।
Read More »बूथ सम्मेलन में जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर कसा तंजःबोले यह कांग्रेस पार्टी नहीं है जहां पर आपको आगे बढ़ने के लिए एक परिवार में पैदा होना पड़े
कानपुर। उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज अपने दौरे के दूसरे दिन कानपुर दौरे पर हैं। कानपुर आए जेपी नड्डा ने आज कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के बूथ सम्मेलन और पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन समारोह में जेपी नड्डा समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कानपुर पहुंचे।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कानपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है, जहां सामने बैठा हुआ कार्यकर्ता कल को मंच पर प्रदेश का नेतृत्व कर सकता है। ये कांग्रेस पार्टी नहीं हैं, जहां पर आपको आगे बढ़ने के लिए एक परिवार में पैदा होना पड़ता है।
Read More »राजमार्ग पर दम तोड़ती परिवहन विभाग की रोडवेज बसें,परेशान होते यात्री
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने बसों का किराया तो बढ़ा दिया,लेकिन यात्रियों की सुविधाओं को लेकर सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए।सुविधाहीन पुरानी खटारा बसों में ही सफर करना यात्रियों की मजबूरी बन चुका है।परिवहन विभाग की अधिकांश बस की सीटें खस्ताहाल और शीशे टूटे हैं।नतीजतन आए दिन रोडवेज की बसें रास्ते में खराबी के चलते खड़ी हो जाती हैं।इससे यात्रियों को सफर तय करने के लिए दूसरी बसों का सहारा लेना पड़ता है।
Read More »कैटरर्स से युवकों की हुई झड़प में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट्स के संचालक पर दबंग युवक ने रिवाल्वर निकालकर तान दी।अचानक हुई इस घटना से समारोह में शामिल लोग भयभीत हो गए।संचालक ने कोतवाली में नामजद तहरीर देकर केस दर्ज कराया है।
रविवार के दिन एनटीपीसी रोड के कुशल भवन में एक शादी समारोह था।आयोजित कार्यक्रम के कैटरर्स का जिम्मा सवैया तिराहा स्थित बटी रेस्टोरेंट के संचालक ॠषभ गुप्ता ने लिया था।
समाधान दिवस पर उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में विभागीय अधिकारी रहे नदारद
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रेम प्रकाश उपाध्याय ने लोगों की शिकायतें सुनी।समाधान दिवस में कुल 32 शिकायतें आईं।जिनमें 4 का मौके पर निस्तारण किया गया।आयोजित समाधान दिवस में बाबूगंज के रामेश्वर ने एक महिला पर उसकी मां रामकली बनकर पैतृक जमीन बेच देने की शिकायत की। एडीएम ने मामले की जांच कराने का निर्देश दिया है।
Read More »सावधान:पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाते समय मीटर रीडिंग पर बनाए रखें नजर
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। ठगी से बचने के लिए आप सबसे पहले अलग-अलग पेट्रोल पंपों से तेल डलवाएं और गाड़ी की माइलेज लगातार चेक करते रहें।तेल चोरी के लिए पंप कर्मचारी कई तरीके अपनाते हैं।पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि ने लोगों की कमर तोड़ दी है।हर दिन मंहगे होते पेट्रोल-डीजल के दामों के बीच जहां आम आदमी अपने काम के लिए वाहनों में तेल भरवाने को मजबूर है वहीं पेट्रोंल पंप पर काम कर रहे लोग भी उन्हे ठगने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।आम आदमी की गाढ़ी कमाई को किस तरह पेट्रोल पंप के कर्मी चूस रहे हैं जानने पर आप भी हैरान हो जाएंगे।बता दें कि आम आदमी अक्सर पेट्रोल लीटर से नहीं बल्कि रुपये से भरवाते हैं लेकिन पेट्रोल पंप पर काम कर रहे कर्मचारी अलग-अलग तरीकों से उन्हें ठगने का काम कर रहे हैं।तेल भरते समय पेट्रोल पंप कर्मी वाहनों की लगी भीड़ का फायदा उठाते हुए एक ही मीटर रीडिंग से कई गाड़ियों में पेट्रोल-डीजल भरते चले जाते हैं और बढ़ती मीटर रीडिंग से जरा सी नजर हटने पर वाहन मालिकों को कुछ पैसों का चूना लगा देते हैं।
Read More »विकास को गति देने में महिलाओं के सशक्तिकरण से अधिक प्रभावी कोई साधन नहीं : आनंद स्वरूप शुक्ला (राज्य मंत्री )
कानपुर। उत्तर प्रदेश, 23 नवंबर, 2021: “जब एक महिला सफल होती है, तो पूरे परिवार को लाभ होता है। विकास को गति देने में महिलाओं के सशक्तिकरण से अधिक प्रभावी कोई साधन नहीं है। प्रौद्योगिकी के बढ़ते उपयोग के साथ, महिला उद्यमी अपने क्षितिज को व्यापक बनाने और देश भर के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए ई-कॉमर्स का उपयोग कर सकती हैं। हम इस साझेदारी के लिए अमेज़ॅन को बधाई देते हैं क्योंकि राज्य की महिला उद्यमियों के लिए क्षमता निर्माण की पहल और साथ ही उनके उत्पाद के मानकीकरण में मदद करने में यह समर्थन एक लंबा सफर तय करेगा तथा इस तरह की साझेदारी के माध्यम से, हम राज्य भर में महिला उद्यमियों को उनके आर्थिक, सामाजिक, और वित्तीय लक्ष्य प्राप्त करने में सहायता कर सकेंगे। आनंद स्वरूप शुक्ला, माननीय राज्य मंत्री, संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास और समग्र ग्राम विकास, उत्तर प्रदेश सरकार ने कही । बतातें चलें कि महिला उद्यमिता दिवस पर, अपने अग्रणी कार्यक्रम-अमेजन सहेली के अंतर्गत, अमेज़न इंडिया ने उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (यूपीएसआरएलएम) के साथ देश भर में महिला उद्यमियों के विकास में तेजी लाने के लिए सहयोग की घोषणा की।
Read More »