Monday, September 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कृषि विभाग द्वारा दो दिवसीय सामूहिक दक्षता कार्यक्रम का आयोजन

कृषि विभाग द्वारा दो दिवसीय सामूहिक दक्षता कार्यक्रम का आयोजन

सिकंदराराऊ। कृषि विभाग हाथरस द्वारा आत्मा योजनाअंतर्गत दो दिवसीय समूह क्षमता कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र रति का नगला पर किया गया । कार्यक्रम में लगभग 210 प्रतिभागियों ने भाग लिया । केंद्र के अध्यक्ष डॉ एके सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र की गतिविधियों के साथ एकीकृत फसल प्रणाली से संबंधित विषय पर विस्तृत जानकारी दी । वैज्ञानिक कृषि अभियंत्रण डॉ कमलकांत ने बताता कि श्रम कम करने वाले महिला उपयोगी कृषि यंत्रों पर व्याख्यान दिया । केंद्र की महिला वैज्ञानिक गृहविज्ञान डॉ पुष्पा देवी ने मौसमी फल एवं सब्जियों की प्रसंस्करण तकनीकि के साथ पोषण वाटिका से सब्जियों का उत्पादन कर जनपद में व्याप्त कुपोषण की समस्या का निवारण कर सकते हैं और महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कृषि आधारित लघु उद्योग चलाने हेतु प्रोत्साहित किया। जैविक खेती को बढावा देने के लिए विस्तृत चर्चा की। डिप्टी पीडी हरिओम शर्मा ने समूह के सदस्यों को दोना पत्तल बनाने के उद्योग से अधिक आमदनी कमाने पर जोर दिया।इस अवसर पर कृषि विभाग के एटीएम सिकंदराराऊ भुवनेश कुमार, बीटीएम संजीव शर्मा, बीटीएम ब्रजनंदन गंगवार, एटीएम राजेंद्र कुमार, एटीएम देव सिंह, एटीएम सुरेन्द्र सिंह आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया।