Monday, September 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बूथ सम्मेलन में जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर कसा तंजःबोले यह कांग्रेस पार्टी नहीं है जहां पर आपको आगे बढ़ने के लिए एक परिवार में पैदा होना पड़े

बूथ सम्मेलन में जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर कसा तंजःबोले यह कांग्रेस पार्टी नहीं है जहां पर आपको आगे बढ़ने के लिए एक परिवार में पैदा होना पड़े

कानपुर। उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज अपने दौरे के दूसरे दिन कानपुर दौरे पर हैं। कानपुर आए जेपी नड्डा ने आज कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के बूथ सम्मेलन और पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन समारोह में जेपी नड्डा समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कानपुर पहुंचे।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कानपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है, जहां सामने बैठा हुआ कार्यकर्ता कल को मंच पर प्रदेश का नेतृत्व कर सकता है। ये कांग्रेस पार्टी नहीं हैं, जहां पर आपको आगे बढ़ने के लिए एक परिवार में पैदा होना पड़ता है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मैं हमेशा कहता आया हूं कि पथ के पथिक को रोकना नहीं हमेशा चलते रहना है और हमारा लक्ष्य है कि पार्टी को मजबूत करना है और मैं भाग्यशाली हूं कि भाजपा के कार्यालय को देख रहे हैं साथी इमारत के पीछे भाजपा कार्यकर्ताओं का योगदान है जो पिछले 10 साल पहले किराए के कमरे में पार्टी पर विचारधारा को आगे बढ़ा रहे थे। बूथ अध्यक्ष मोदी.योगी सरकार की उपलब्धियों के साथ ही विपक्ष की संकीर्ण सोच भी जनता के सामने बेनकाब करें।
मुख्यमंत्री का ओवैसी पर हमला
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए भारत ने दुनिया में सबसे अच्छा प्रबंधन किया। अब तक देश में 112 करोड़ लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाई जा चुकी है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने असदुद्दीन ओवैसी पर बड़ा वार किया है कहा कि उस व्यक्ति को चेतावनी देता हूं जो के नाम पर लोगों को भड़काने का काम फिर से कर रहा है। जनता जानती है कि ओवैसी समाजवादी पार्टी का एजेंट बनकर प्रदेश में प्रवेश कर चुका है।