कानपुरः जन सामना संवाददाता। कानपुर कमिश्नरेट द्वारा 75 वें गणतंत्र-दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नंद कुमार नंदी ने झंडा फहरा कर परेड की सलामी ली। इसके उपरांत नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति से समा बांध दिया। इस अवसर पर कमिश्नरेट कानपुर नगर नियुक्त सूची में अंकित अधिकारी/कर्मचारियों को आपरेशनल कार्य के आधार पर प्रसंशा चिन्ह-गोल्ड/अति उत्कृष्ट/उत्कृष्ट/सराहनीय/सिल्वर पदक मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नंदी द्वारा प्रदान किए गए। इस मौके पर उप निरीक्षक नागरिक पुलिस विनय कुमार तिवारी, नागरिक सम्मन पुलिस सेल राम वीर यादव, रेडियों उप निरीक्षक यमुना प्रसाद, राम बिहारी, उ. नि. राम दीन, उ. नि. इंद्रेश चंद्र, उ. नि. मजीद खान, उ. .नि. उस्मान खान, कुलवीर सिंह, करन सिंह यादव, श्रवण कुमार अवस्थी आदि को सम्मानित किया गया।
Read More »गणतन्त्र दिवस पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज, दी सलामी
♦ उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों का किया गया सम्मान
♦ सम्मान पाकर कर्मचारियों के खिल उठे चेहरे
कानपुरः अवनीश सिंह। राष्ट्रीय पर्व ‘गणतंत्र दिवस’ के अवसर पर सर्वोदय नगर स्थित सम्भागीय परिवहन कार्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर ए0 के0 शर्मा, विशिष्ट अतिथि श्याम सिंह पंवार (सदस्य, भारतीय प्रेस परिषद्), उप परिवहन आयुक्त डॉ0 विजय कुमार, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) राजेश सिंह के करकमलों द्वारा संयुक्तरूप से राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया। राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के पश्चात सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। उप परिवहन आयुक्त डॉ0 विजय कुमार ने संविधान का प्रस्तावना पढ़ते हुए संविधान के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ दिलाई।
ब्रिगेडियर ए0 के0 शर्मा व श्याम सिंह पंवार को सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) राजेश सिंह ने सम्मानित किया; तत्पश्चात ब्रिगेडियर ए0 के0 शर्मा, श्याम सिंह पंवार, डॉ0 विजय कुमार व राजेश सिंह ने गणतन्त्र दिवस के सम्बन्ध में अपने – अपने विचार व्यक्त किये।
मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज
लखनऊ: जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीदों तथा देशभक्तों को नमन करते हुए भारतीय संविधान के निर्माताओं को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजादी की लम्बी लड़ाई के उपरांत आज ही के दिन सन् 1950 में स्वतंत्र भारत में संविधान लागू हुआ था। भारत का संविधान दुनिया के सबसे बड़े संविधानों में से एक है। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, संविधानविदों व विशेषज्ञों के सम्मिलित प्रयासों के अनुसार जिस संविधान को देश में लागू किया गया, वह विगत 74 वर्षों से भारत में जाति, मत, सम्प्रदाय, क्षेत्र के आधार पर भेदभाव तथा तमाम अन्य अवरोधों को पूरी तरह समाप्त करते हुए अपनी कसौटी पर खरा उतरा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में आजादी का आंदोलन चलाया गया। भारत माता के महान सपूतों ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व समपित कर दिया। स्वतंत्रता के पश्चात देश अपने संविधान निर्माण के लिए आगे बढ़ा। डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद ने सभी संविधानविदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा विशेषज्ञों के साथ मिलकर संविधान को स्वरूप प्रदान करने तथा संविधान सभा की विभिन्न बैठकों में मतभिन्नता के बावजूद सर्व सहमति बनाने का अभिनन्दनीय प्रयास किया था। सभी विशेषज्ञों के अनुसार संविधान का ड्राफ्ट तैयार कर वर्तमान स्वरूप देने का श्रेय बाबा साहब डॉ0 भीमराव आंबेडकर जैसे महापुरुष को जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा संविधान सर्वाेपरि तथा अनेक उपलब्धियों से भरा हुआ है।
नव मतदाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने युवाओं को किया संबोधित
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। केंद्र व प्रदेश नेत्तव के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर द्वारा राष्ट्रीय नव मतदाता दिवस के अवसर नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन फिरोजाबाद व शिकोहाबाद विधानसभा में किया गया।
गुरूवार को भाजुयुमो महानगर अंकित तिवारी के नेतत्व मे नव मतदाता सम्मेलन किड्स कॉर्नर स्कूल, फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज, शिकोहाबाद के प्रहलाद राय तिकमानी व फिरोजाबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग में आयोजित किया गया। जिसमें हजारों नव मतदाताओं ने इस सम्मेलन में भाग लिया। किड्स कॉर्नर स्कूल में बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा, मेडिकल कॉलेज में महापौर कामिनी राठौर, प्रहलाद राय टिकवानी में पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा, प्रवासी के रूप में पधारे प्रदेश कार्य समिति सदस्य अरविंद पाराशर एवं फिरोजाबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग कॉलेज में भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार रहें। फिरोजाबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग में नव मतदाता सम्मेलन का संजीव प्रसारण देखा गया। जिसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नव मतदाताओं को संबोधित कर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि आप लोग अपना वोट सोच समझ कर बिना, किसी दवाब में डालें।
ईवीएम से चुनाव कराने का अधिवक्ताओं ने किया विरोध
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिले भर में ईवीएम से चुनाव कराने का विरोध अधिवक्ताओं ने शुरू कर दिया है। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि ईवीएम से जनता का विश्वास उठ गया है। चुनाव आयोग बैलेट पेपर से स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान कराए। उन्होंने राष्ट्रपति के संबोधित ज्ञापन एसडीएम मुख्यालय को सौंपा है।
बार काउंसिल आफ इंडिया के आह्वान पर स्थानीय बार एसोसिएशन ने ईवीएम का विरोध शुरू कर दिया है। ईवीएम हटाओ-देश बचाओ का नारा दिया गया। गुरुवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी यादव के नेतृत्व में अधिवक्ता जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां डीएम डा. उज्ज्वल कुमार की अनुपस्थिति में एसडीएम मुख्यालय को राष्ट्रपति के संबोधित ज्ञापन सौंपा।
मतदान करने जाएंगे, बहकावे में नहीं आएंगे
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिले भर में मतदाता दिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। डीएम, एससपी और नगर आयुक्त समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
नगर के पालीवाल ऑडिटोरियम में मतदाताओं को शपथ दिलाते हुए डीएम डा. उज्ज्वल कुमार ने कहा कि मतदान हमारा नैतिक कर्तव्य है। लोकतंत्र में मतदाता द्वारा किए गए मतदान से ही अच्छी सरकार बनती है। हमारे द्वारा चुना गया प्रतिनिधि हमारी समस्याओं के निदान कराने के साथ ही देश के विकास में अपना योगदान देता है। इसलिए मतदान अवश्य करें। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान निर्भीक रूप से संपन्न कराना पुलिस की जिम्मेदारी है।
पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। उत्तर थाना क्षेत्र के मुहल्ला झलकारी नगर में पुरानी रंजिश में युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। गोली युवक के पेट में लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगरा रेफर कर दिया गया है।
मोहल्ले के 25 वर्षीय बबलू की पड़ोस के ही लोगों से रंजिश चल रही है। देर रात बबलू को बदमाशों ने तमंचे से गोली मार दी गई। गोली युवक के पेट में लगी। गोली कांड की घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। वहीं, गोली कांड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों के साथ पुलिस घायल को ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंची। वहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को आगरा रेफर कर दिया गया। घायल ने मोहल्ले के निवासी मंजू शंखवार पर गोली मारने का आरोप लगाया है।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट अकादमी ने 203 रनो से जीत मैंच
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। स्व. इंद्रवती देवी मैमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट मे गुरूवार को डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट अकादमी और प्रभात क्रिकेट अकादमी के मध्य मैंच खेला गया। जिसमे डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 30 ओवर मे 271 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रभात क्रिकेट अकादमी ने सभी विकेट खोकर 78 रन ही बना सकी। यह मैच डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट अकादमी ने 203 रनो से जीत लिया।
Read More »महिला शिक्षक संघ की बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चा
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष रीमा सिंह यादव की अध्यक्षता में संगठन की मासिक बैठक वंडर वर्ल्ड अकैडमी में आयोजित की गई। जिसमें संगठन की सभी जिला एवं ब्लाक कार्यकारिणी की महिला पदाधिकारी ने प्रतिभा किया। बैठक में संगठन की आगामी वर्ष में होने वाले कार्यों एवं आयोजनों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस की उपलक्ष में जन हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ स्वीप की नवनिर्वाचित ब्रांड एंबेसडर डॉ संध्या द्विवेदी और वरिष्ठ समाजसेवी अनुपम शर्मा द्वारा किया गया। जिसमें जनपद की प्रतिष्ठित महिलाओं, शिक्षिकाओं और 18 वर्ष पूर्ण किए गए बालक बालिकाओं और संगठन की सभी पदाधिकारी ने हस्ताक्षर कर मतदान करने का संदेश दिया। डॉ वंदना तोमर जिला महामंत्री ने सभी उपस्थित महिलाओं को मतदान करने की शपथ दिलवाई।
दलित, पिछड़े, आदिवासी व अल्पसंख्यकों को नजर अंदाज कर रही भाजपा सरकार-अक्षय यादव
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अक्षय यादव ने विधानसभा टूंडला के ग्राम जाफरी घड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय केंद्र और उत्तर प्रदेश में तानाशाही की सरकार है। दलित, पिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यकों को नजर अंदाज किया जा रहा है। आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीडीए का नारा दिया है। उससे यह दिखने लगा है उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के एनडीए सरकार को समाजवादी पार्टी के पीडीए गठबंधन से ही हराया जा सकता है।
Read More »