Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिला शिक्षक संघ की बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चा

महिला शिक्षक संघ की बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष रीमा सिंह यादव की अध्यक्षता में संगठन की मासिक बैठक वंडर वर्ल्ड अकैडमी में आयोजित की गई। जिसमें संगठन की सभी जिला एवं ब्लाक कार्यकारिणी की महिला पदाधिकारी ने प्रतिभा किया। बैठक में संगठन की आगामी वर्ष में होने वाले कार्यों एवं आयोजनों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस की उपलक्ष में जन हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ स्वीप की नवनिर्वाचित ब्रांड एंबेसडर डॉ संध्या द्विवेदी और वरिष्ठ समाजसेवी अनुपम शर्मा द्वारा किया गया। जिसमें जनपद की प्रतिष्ठित महिलाओं, शिक्षिकाओं और 18 वर्ष पूर्ण किए गए बालक बालिकाओं और संगठन की सभी पदाधिकारी ने हस्ताक्षर कर मतदान करने का संदेश दिया। डॉ वंदना तोमर जिला महामंत्री ने सभी उपस्थित महिलाओं को मतदान करने की शपथ दिलवाई। जिलाध्यक्ष रीमा सिंह ने वंडर वर्ल्ड की डायरेक्टर अनुपम शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए तथा संगठनों के कार्य में सहयोग करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में नीति यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रेनू, गीतांजलि, पारुल, दीप्ति, अंजू सिकरवार, अनीता यादव उपाध्यक्ष, मधु चौहान मंत्री, नीलम यादव कोषाध्यक्ष, अरॉव ब्लॉक से नीतू सिंह, माधुरी, रुचि, भावना, गरिमा, शिकोहाबाद ब्लॉक से विनीता पांडे, रंजनस, आकृति, रितु, मिली यादव, प्रिया वशिष्ठ, रुक्मणी वर्मा, नेहा यादव, संगीता गुप्ता, प्रेमवती आदि मौजूद रही।