सिकंदरा, कानपुर देहात। वन महोत्सव के अंतर्गत वन विभाग के द्वारा तहसील सिकंदरा में उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार ने परिसर में वृक्षारोपण कर वन महोत्सव मनाया। वही अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा से सम्मानित मोहम्मद मारूफ एवं अधिवक्ताओं के द्वारा भी वृक्ष लगाने का कार्य किया गया। जनपद के तहसील सिकंदरा में वन विभाग के द्वारा वन महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भोगनीपुर रेंज राजपुर के वन प्रभारी मनीष राठौर के द्वारा तहसील परिसर में किया गया इसमें उपजिलाधिकारी सुरभी शर्मा तहसीलदार पूर्णिमा सिंह, नायब तहसीलदार सुधीर यादव ने पीपल, बरगद, पाकर, गूलर, कदम आदि वृक्ष लगाए वहीं तहसीलदार के द्वारा अधिवक्ताओं के माध्यम से भी वृक्षारोपण कराया गया।
Read More »भौसाना फीडर शुरू होने से करीब 45 गांव के लोगों को मिलेगी सुचारू रूप से बिजली
मैथा, कानपुर देहात। जेई इंद्रजीत पंडित ने बताया कि शिवली बिजली घर से भौसाना फीडर का शुभारंभ 03 दिन पूर्व हो चुका है। इससे मदारीपुर्वा, प्रसाद पुर्वा, बसेन, दिलीप नगर, टोडकापुर, जगतपुर, महाराज नगर, फत्तेपुर सहित करीब 45 गांवों को विद्युत आपूर्ति की जाएगी। ग्रामीणों को निर्धारित रोस्टर के अनुसार सुचारू रूप से निर्बाध बिजली मिल सकेगी। फीडर के शुरू हो जाने से फाल्टों में कमी आयेगी।
Read More »जनवरी 2024 से पेपरलेस होंगे यूपी के सभी सरकारी विभाग
कानपुर देहात। प्रदेश के सभी सरकारी विभाग 25 दिसंबर से पेपरलेस हो जाएंगे। जिले से लेकर शासन स्तर तक के विभागों को ई आफिस में तब्दील करने के लिए 25 दिसंबर 2023 तक का समय दिया गया है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिवों से लेकर जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों से लेकर पुलिस अधीक्षकों तक को अपने-अपने कार्यक्षेत्र को ई आफिस में बनाने का लक्ष्य दिया गया है। कामकाज को पारदर्शी, तेज, कार्यक्षमता में सुधार के लिए प्रदेश के सभी सरकारी विभागों को पेपरलेस यानी ई आफिस बनाया जा रहा है। आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के अंतर्गत नेशनल इन्फार्मेशन सेंटर (एनआईसी) द्वारा सचिवालय स्थित सभी विभागों को ई आफिस में तब्दील किया जा चुका है। एनआईसी द्वारा विकसित इस कार्यप्रणाली को अब प्रदेश के सभी विभागों में क्रियान्वित करने का फैसला लिया गया है।
Read More »मोटरराइज्ड दोना पत्तल मेंकिंग मशीन/पापकॉन मेंकिंग मशीन हेतु करें आवेदन
कानपुर देहात । उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मोटरराइज्ड दोना पत्तल मेंकिंग मशीन/पापकॉन मेंकिंग मशीन निःशुल्क वितरण संचालित किया गया है। जिसमें वर्ष-2023-24 के अन्तर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदक की पात्रता उम्र-18-55 वर्ष, शैक्षिक योग्यता- 8वीं पास, लाभार्थी प्रशिक्षण/प्रमाण पत्र प्राप्त कारीगर परम्परागत जानकारी हैं तो इच्छुक पुरूष/महिलाऐं आपना आवेदन पत्र कार्यालय दिवस में कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी (बैंक ऑफ इण्डिया के प्रथम तल पर) चिटिकपुर चौराहा रनियां कानपुर देहात से आवेदन प्राप्त कर दिनांक- 22/ 07/ 2022 तक जमा कर सकते हैं।
Read More »जिलाधिकारी ने सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कानपुर देहात। मिशन परिवार विकास के अंर्तगत परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़े में सारथी वाहन का संचालन जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर दिनांक 07 जुलाई 2023 से दिनांक 10 जुलाई 2023 तक किया जा रहा है। जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा आज दिनांक 07 जुलाई 2023 को कलेक्ट्रेट परिसर से पांच सारथी वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। सारथी वाहन का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रचार प्रसार एवं जागरुकता की बढ़ावा देते हुये समुदाय में योग्य दम्पत्तियों के मध्य परिवार नियोजन साधनों के उपयोग के प्रति जागरुक करना है।
Read More »चरणों में सरकार
बिगत कई दिनों से मध्य प्रदेश का एक वीडियो सोशल प्लेटफॉर्मों में जमकर सुर्खियों में है और कोई इसे सामाजिक मानसिकता से जोड़ कर देख रहा है, सामाजिक भेदभाव की दृष्टि से तो कोई राजनैतिक दृष्टि से। वहीं जब शिवराज सरकार की आलोचना चहुओर होने लगी और विरोधी दल अपना राजनीतिक हित साधने में जुट गये तो शिवराज सिंह ने भी बिना देर किये, कानूनी कार्यवाइयों को नजर अन्दाज करते हुए आरोपी के घर पर दिखावे के लिये ही सही किन्तु अवैध निर्माण करार देते हुये उसके घर के कुछ हिस्से पर बुल्डोजर चलवा ही दिया और आरोपी के विरु( एन एस ए के तहत कार्यवाही करवाते हुए उसको जेल की सलाखों के पीछे भिजवा दिया। हालांकि सवाल उठना तो लाजिमी ही है कि पेशाब करने वाले भाजपा कार्यकर्ता के घर का अवैध निर्माण अभी तक क्यों नहीं दिखा और क्या सिर्फ लोगों का आक्रोश शान्त करने के लिये शिवराज सिंह चौहान ने बुल्डोजर चलवा दिया गया?
Read More »रॉयल आईकानिक अवार्ड से पुरस्कृत किये गये विपुल जैन
बागपत। नई दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित फाईव स्टार होटल रेडिसन ब्लू में रॉयल आईकानिक अवार्ड 2023 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न भागों से आयी राजनैतिक, सामाजिक, शैक्षिक, मांडलिंग, सिंगिंग, डांसिंग व फिल्म जगत की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता, नेशनल अवार्डी, गोल्ड़ मेडलिस्ट सीनियर जर्नलिस्ट विपुल जैन को बॉलीवुड स्टार राकेश बेदी व बॉलीवुड अभिनेत्री किशवर मर्चेन्ट द्वारा रॉयल आईकानिक अवार्ड 2023 से पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। विपुल जैन को यह पुरस्कार सकारात्मक पत्रकारिता, समाज सेवी कार्याे, साम्प्रदायिक सौहार्द आदि विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए प्रदान किया गया।
Read More »राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन 15 जुलाई तक
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विनय उत्तम द्वारा अवगत कराया गया कि विश्व दिव्यांग दिवस (3 दिसम्बर) के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगता के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वैच्छिक संस्थायें, दिव्यांग व्यक्ति, नियोक्ता, नियोजक आदि को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है। पुरस्कार की धनराशि रू0 5000/- से बढ़ाकर रू0 25000/- कर दिया गया है।
नियमावली के अनुसार 12 श्रेणियों की पात्रता रखने वाले पुरस्कार हेतु अपना प्रस्ताव इस कार्यालय को दिनांक 15 जुलाई, 2023 तक प्राप्त कराये। दिनांक 15 जुलाई, 2023 के पश्चात प्राप्त आवेदनों को सम्मिलित नहीं किया जायेगा।
वन महोत्सव के उपलक्ष में अमृत सरोवर तालाब के किनारे किया गया वृक्षारोपण
भोगनीपुर, कानपुर देहात। भोगनीपुर तहसील के विकासखंड अमरौधा के बील्हा गांव में गुरुवार को अमृत सरोवर तालाब में ग्राम प्रधान वीडियो रेंजर ग्रामीणों ने गांव में रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। गांव में महिलाएं पुरुषों और छोटे बच्चों ने पौधे लगाने का संकल्प लिया। हर व्यक्ति को एक एक पौधा लगाना बहुत ही अनिवार्य है जिससे शुद्ध हवा मिले और मानव निरोग बना रहे। ऐसे में गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद अमृत सरोवर तालाब में लगभग 100 पौधों को लगाकर हर व्यक्ति को जागरूक किया। इस मौके पर विकास खंड अधिकारी हरगोविंद गुप्ता रेंजर छेदा लाल ग्राम प्रधान मुशरत खान बलबीर प्रजापत कोटेदार भोलू खान रोजगार सेवक तारिक भोले कुरेशी चंद्रपाल रामपाल वसीम खान होरीलाल प्रेमवती सुमन देवी रामवती सुलोचना देवी आदि पौधे लगाकर लोगों को जागरूक किया।
Read More »राज्यमंत्री ने प्रधानों, पंचायत सचिवों व पंचायत सहायकों के साथ की बैठक
मैथा, कानपुर देहात। प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने विकासखंड में स्थित गांव में विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से सभागार में प्रधानों, पंचायत सचिवों एवं पंचायत सहायकों के साथ बैठक कर गांवों में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। विकास खंड कार्यालय में तैनात 15 पंचायत सचिवों ने एक-एक करके अपनी आवंटित ग्राम सभाओं में कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।
कुछ सचिवों को 8 से लेकर 10 ग्राम सभाओं का प्रभार दिए जाने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि जब सचिवों को बुधवार को ब्लॉक कार्यालय में आना होता है शेष 5 दिवस अपनी अपनी ग्राम सभाओं में 11 से 2 बजे तक ग्राम सचिवालय में बैठकर कार्य निष्पादित करने होते हैं तो 5 दिवस में 10 ग्राम सभाओं का कार्य कैसे कर पाएंगे । उन्होंने प्रभारी बीडीओ/ एसडीएम जितेंद्र कटियार से सभी सचिवों के पास समान ग्राम सभाएं आवंटित करने की बात कही। एडीओ पंचायत से जोर देकर कहा कि विकासखंड में संचालित सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के भवनों की रंगाई पुताई कायाकल्प योजना के तहत ग्राम पंचायत अधिकारी की देखरेख में करवाई जाए।