Sunday, May 11, 2025
Breaking News

बालिकाओं की शिक्षा और पानी की समस्या पर रहेगा जोर-वंशिका

फिरोजाबाद। पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद मंगलवार (आज) वर्चुअल तरीके से ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई गई। आज से पंचायत में इनकी हुकूमत चलेगी। ऐसे में जिले के अंदर सबसे कम उम्र की नव निर्वाचित प्रधान ने अपने प्लान के बारे में विस्तार से बताया। जिले की ग्राम पंचायत बैंदी की 23 वर्षीय नव निर्वाचित प्रधान चुनी गईं वंशिका राज शर्मा ने बताया कि उनकी उम्र अभी 23 साल है। वह आगरा के प्राइवेट कॉलेज से बीसीए कर रही हैं। पहले उनका राजनीति में आने का कोई मकसद नहीं था। लेकिन गांव की युवतियों और महिलाओं के उत्थान का ख्याल जब मन में आया तो उन्होंने राजनीति में आने का मन बना लिया। प्रधान पद के लिए महिला सामान्य सीट हो गई और वह मैदान में आ गईं। पढ़ी लिखी युवा होने का उन्हें लाभ मिला और गांव की जनता ने उन्हें 124 मतों से जिता दिया। वह बताती हैं कि जिस तरह परिवार का भरोसा उन पर रहा है। उसी तरह इस गांव के परिवार का भरेसा जीतने के लिए वह काम करेंगी। इस गांव की महिलाओं के उत्थान के लिए और गांव की युवतियों को शिक्षित बनाने के लिए वह काम करेंगी। उन्होंने बताया कि गांव में पानी की समस्या का निदान कराना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।

Read More »

समाजसेवी संगठनों ने गरीबों को बांटे भोजन के पैकेट

फिरोजाबाद। समाजसेवी संगठनों द्वारा लाॅकडाउन के दौरान गरीब, साधु संत और जरूरतमंद लोगों को भोजन का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को भारतीय सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में नवमंे दिन संस्था अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में फाउंडेशन की टीम ने जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण किया। टीम में अजय अग्रवाल, देवराज राठौर, राजेश जैन, नीरज राठौर, बंटू राठौर, श्याम सुंदर शर्मा, सौरभ प्रजापति, मनु गुप्ता, गौरव यादव, हरी किशन प्रजापति, शंकर प्रजापति आदि का सहयोग रहा।

Read More »

नवनियुक्त कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को हुआ स्वागत

फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी के घर संसार कार्यालय पर व्यापार प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शक्ति सारस्वत एवं नगर अध्यक्ष मनीष जैन का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने शक्ति सारस्वत को व्यापार प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष एवं मनीष जैन को नगर अध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया है। साथ ही कहा इससे जिले में कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी और अधिक से अधिक लोगों को व्यापार प्रकोष्ठ से जोड़ा जाएगा। व्यपारियो की समस्याओं का निवारण हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर जिला प्रवक्ता मनोज भटेले ने कहा कि कांग्रेस परिवार में नये पदाधिकारी अपना कार्य पूरी कर्मठता एवं ईमानदारी के साथ करेंगे। इस मौके पर महासचिव दुष्यन्त धनगर, ब्लॉक् अध्यक्ष हेमंत निषाद, प्रदीप गोयल, विजय सिंह और रोहित यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

मौतों का सिलसिला अभी थमा नहीं,भाजपा बनाने लगी चुनावी रणनीतिःअखिलेश यादव

लोकतंत्र में लोकलाज का ऐसा भद्दा प्रदर्शन कहीं देखने को नहीं मिलेगा,आपदाकाल में गरीब, मजदूर और छोटे व्यापारी ठेली पटरी वाले सबसे ज्यादा त्रस्त

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि कोरोना और फंगस संक्रमण के दौर में भाजपा सरकार की प्रशासनिक अक्षमता और घोर लापरवाही के चलते न तो इलाज ठीक से हो पा रहा है और नहीं सम्मान के साथ अंतिम संस्कार। फिर भी पूरे दुस्साहस के साथ प्रधानमंत्री जी के साथ प्रदेशीय भाजपा नेतृत्व चुनावो की रणनीति बनाने में सिर खपा रहे हैं। लोकतंत्र में लोकलाज का ऐसा भद्दा प्रदर्शन कहीं देखने को नहीं मिलेगा। कोरोना संक्रमण और फंगस से मौतों का सिलसिला अभी भी थमा नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालात बद से बदतर हैं ही राजधानी सहित अन्य शहरों में भी आवश्यक जीवनरक्षक दवाओं और इंजेक्शन को अभाव में मरीज तड़प रहे हैं। उनकी सांसे थम रही है। मुख्यमंत्री बड़े बड़े दावे करते घूम रहे हैं, घर में लगी आग उन्हें दिखाई नहीं पड़ रही है।

Read More »

नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को वर्चुअल माध्यम से दिलाई गई शपथ

शिवली, कानपुर देहात । शासन द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शपथ ग्रहण समारोह का दिन निश्चित होते ही दिन मंगलवार को ग्राम प्रधान व सदस्यों को ग्राम पंचायत में ही वर्चुअल माध्यम से सचिव ने शपथ ग्रहण कराया गया । मैथा ब्लॉक के 74 ग्राम पंचायतों में सिर्फ 28 ग्राम पंचायतों में ही वर्चुअल माध्यम से शपथ ग्रहण कराया जा सका वही 46 ग्राम पंचायत प्रधानों ने अभी तक कोरम पूरा न किये जाने के कारण शपथ ग्रहण न कर सकें। शेष प्रधानों का शपथ ग्रहण बाद में कराया जाएगा । शासन के निर्देश जारी होते ही दिन मंगलवार को मैथा ब्लॉक में ग्राम प्रधान व सदस्यों का ग्राम पंचायतो में ही वर्चुअल माध्यम से शपथ ग्रहण कराया गया ।

Read More »

उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की वर्चुअल बैठक का आयोजन

कानपुर। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य भारतीय रेलवे मजदूर संघ की रिनोवेटेड बेवसाइट के वर्चुअल लोकार्पण में उत्तर मध्य रेलवे से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना है। बैठक की अध्यक्षता जोनल अध्यक्ष जयराज प्रसाद जी एवं संचालन महामंत्री आईपीएस चौहान ने किया।

Read More »

सभी चिकित्सालयों में आईसीयू व आक्सीजनयुक्त बेड्स की कराएं व्यवस्थां

उन्नाव। कलक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएम रवींद्र कुमार ने टीम-9 की बैठक की। इस दौरान सभी निजी व सरकारी अस्पतालों में आईसीयू व आक्सीजनयुक्त बेड की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने सभी औद्योगिक इकाईयों को संचालित रखने व वहां काम कर रहे मजदूरों की समस्याओं के समाधान और जनसामान्य से लगातार संवाद आदि बिंदुओं पर चर्चा की। सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन की व्यवस्था कराने एवं उसकी नियमित रूप से समीक्षा करने का निर्देश दिया। बैठक में एडीएम राकेश सिंह से कहा कि सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों को सक्रिय रखें व उनकी नियमित समीक्षा करें। साथ ही पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की व्यवस्था का नियमित रूप से लागू कराने का निर्देश दिया। सीएमओ से कहा कि सरकारी व निजी चिकित्सालयों में आईसीयू व ऑक्सीजनयुक्त बेड की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि औद्योगिक इकाईयों का सभी दिन व व्यवसायिक इकाइयों का बंदी के दिनों को छोड़कर संचालन सुनिश्चित कराएं।

Read More »

कोरोना से निपटने को बना ऑक्सीजन बैंक

उन्नाव। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों से सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने तीसरी लहर के पहले ही व्यवस्थाएं दुरुस्त करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में प्रशासन ने जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में ऑक्सीजन बैंक बनाया है। इस बैंक के माध्यम से ‘सांसें’ सहेजने का काम किया जा रहा है।
कोविड-19 की दूसरी लहर में अप्रैल माह में ही आक्सीजन की किल्लत से दो सौ से अधिक लोगों की सांसें उखड़ गई थीं। लोगों को एक ऑक्सीजन सिलिंडर मिलना मुश्किल हो गया था। शासन-प्रशासन के पास भी ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। इससे स्थितियां बिगड़ी थीं। वर्तमान में कोरोना का कहर कुछ कम पड़ा है और ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों की संख्या कम हुई है। इस पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है।हालांकि स्वास्थ्य विभाग कोरोना की तीसरी लहर भी आने की संभावना जता रहा है।

Read More »

फ़िज़ूल खर्च को पहचानो, कंपनियों के दावों को पहचानो

क्यूँ आज सबकी जेब पर बोझ पड़ रहा है ? क्यूँ महंगाई और सरकार को कोसते है सब। कभी ये क्यूँ नहीं सोचते की बिनजरूरी चीज़ों पर व्यर्थ खर्च कर रहे है हम। आज से कुछ साल पहले के रहन सहन में और आज के रहन सहन पर एक नज़र डालेंगे तो पता चल जाएगा कि कुछ चीजों पर कितना फ़िज़ूल खर्च कर रहे है हम। खुद को नये ज़माने के जताने के चक्कर में नयी नयी प्रोडक्ट से घर भर देते है। जीवन जीने के चोंचले बढ़ गए है।

Read More »

ये जीवन-मृत्यु का गंभीर समय है, आपसी रस्साकशी का नहीं

(कोविड ने स्मार्ट गवर्नेंस की जगह पैदा कर दी है, सहकारी संघवाद के जरिये केंद्र और राज्यों को अविलंब विश्वास की कमी को दूर करना चाहिए, यह जीवन और मृत्यु का मामला है। आपसी रस्साकशी को रोकें जैसा कि दिल्ली और पश्चिम बंगाल में देखा गया है।)

21वीं सदी में कोरोना के क्रूर काल में हमें नागरिक केंद्रित शासन सुनिश्चित करने की तत्काल आवश्यकता है, आज मानवता के सामने गंभीर और अभूतपूर्व समस्याएं हैं। मौजूदा सदी में सुपर साइक्लोन से लेकर उत्परिवर्तित वायरस का हमेशा के लिए खतरनाक चुनौतियों का सामना करने की संभावना है। ऐसे समय में स्मार्ट गवर्नेंस समय की जरूरत है।
महामारी के समय में नागरिक केंद्रित शासन को ध्यान में रखकर विशेषज्ञ निर्णय लेना अति आवश्यक था, शीर्ष डॉक्टरों, महामारी विज्ञानियों, वैज्ञानिकों, यहां तक कि रसद विशेषज्ञों की एक स्वायत्त पूरी तरह से अधिकार प्राप्त टास्क फोर्स को वायरस पर नज़र रखने, जीनोम अनुक्रमण, ऑक्सीजन के परिवहन और टीके की खरीद पर भारत का नेतृत्व करने की आवश्यकता थी।

Read More »