Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बालिकाओं की शिक्षा और पानी की समस्या पर रहेगा जोर-वंशिका

बालिकाओं की शिक्षा और पानी की समस्या पर रहेगा जोर-वंशिका

फिरोजाबाद। पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद मंगलवार (आज) वर्चुअल तरीके से ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई गई। आज से पंचायत में इनकी हुकूमत चलेगी। ऐसे में जिले के अंदर सबसे कम उम्र की नव निर्वाचित प्रधान ने अपने प्लान के बारे में विस्तार से बताया। जिले की ग्राम पंचायत बैंदी की 23 वर्षीय नव निर्वाचित प्रधान चुनी गईं वंशिका राज शर्मा ने बताया कि उनकी उम्र अभी 23 साल है। वह आगरा के प्राइवेट कॉलेज से बीसीए कर रही हैं। पहले उनका राजनीति में आने का कोई मकसद नहीं था। लेकिन गांव की युवतियों और महिलाओं के उत्थान का ख्याल जब मन में आया तो उन्होंने राजनीति में आने का मन बना लिया। प्रधान पद के लिए महिला सामान्य सीट हो गई और वह मैदान में आ गईं। पढ़ी लिखी युवा होने का उन्हें लाभ मिला और गांव की जनता ने उन्हें 124 मतों से जिता दिया। वह बताती हैं कि जिस तरह परिवार का भरोसा उन पर रहा है। उसी तरह इस गांव के परिवार का भरेसा जीतने के लिए वह काम करेंगी। इस गांव की महिलाओं के उत्थान के लिए और गांव की युवतियों को शिक्षित बनाने के लिए वह काम करेंगी। उन्होंने बताया कि गांव में पानी की समस्या का निदान कराना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। साथ ही कहा कि गांव के लोग अभी भी कोरोना के प्रति गंभीर नहीं हैं लेकिन उनका आगे पूरा प्रयास रहेगा कि गांव के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करूं।