Sunday, September 22, 2024
Breaking News

पुलिस ने पांच लोगों को भेजा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग थाना पुलिस ने पांच लोगों को शान्ति भंग की धाराओं में अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की है।
थाना रसूलपुर क्षेत्र के मोती नगर निवासी कालीचरन पुत्र रामजीत उसके भाई बब्लू में किसी बात को लेकर मारपीट हो गयी। दोनो लोगो थाने आये पुलिस के समझाने पर बात नही बनी तो दोनो लोगो के खिलाफ अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेज दिया, वही शांन्ति नगर निवासी भोला पुत्र कालीचरन को भी शान्ति भंग की धारा में अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजा। थाना दक्षिण पुलिस ने भी हिमायूपुर निवासी 26 वर्षीय मोहन सिंह पुत्र आशाराम , 21 वर्षीय पूरन सिंह पुत्र आशाराम को शान्ति भंग में जेल भेजा।

Read More »

नहर में युवक का शव मिला

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना सिरसागंज क्षेत्र नहर में एक शव मिलने से हडकम्प मच गया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल आयी।
थाना सिरसागंज क्षेत्र स्थित नहर में आज सुबह लगभग 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव लोगो ने पडा देखा जिसको देखने वालों की भीड लग गयी। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की काफी कोशिश की लेकिन शिनाख्त न होने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

अज्ञात शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से हड़कम्प नही हुई शिनाख्त

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग स्थानों पर जीआरपी फिरोजाबाद क्षेत्र में दो अज्ञात शव मिलने से हडकम्प मच गया। जीआरपी ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
बताते चले कि विगत काफी दिनों से जीआरपी क्षेत्र फिरोजाबाद मुरली नगर से लेकर प्रेमेश्वर नाथ महादेव मन्दिर रेलवे पुल तक आय दिन किसी ने किसी व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो रही है। लेकिन कुछ अज्ञात लोगो की शिनाख्त हो जाती है। कुछ लोगो का पता ही नही चलता कि उनका क्या हुआ। इसी क्रम में शुक्रवार को भी अलग-अलग स्थानों पर जीआरपी के जवानों ने लगभग 30-25 वर्ष की आयु के दो लोगो के शवों को रेलवे ट्रेक से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

फीस ना देने पर प्रधानाचार्य ने बच्चों को स्कूल से निकाला

बच्चों की मां लगाई ने मीडिया से गुहार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। प्राइवेट स्कूलों में फीस को लेकर माता-पिता परेशान दिखाई दे रहे है। फीस का असर बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला नगर के शंकरपुरी में बने स्कूल मे आज देखने को मिला। यहां स्कूल में फीस का भुगतान न करने पर दो बच्चों को स्कूल से निकालने का आदेश जारी कर दिया। अब ये बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और घर पर बैठे हुए हैं। बच्चों की माता ने मीडिया से गुहार लगाई है।

Read More »

विशेष कैम्प लगाकर चलाया गया भाजपा का सदस्यता अभियान

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय जनता पार्टी मीडिया सम्पर्क विभाग फिरोजाबाद द्वारा लोकसभा मीडिया सम्पर्क प्रमुख फिरोजाबाद अमित गुप्ता के नेतृत्व में सदस्यता अभियान कोटला चुंगी स्थित डीएवी इंटर काॅलेज मतदेय स्थल के पास विशेष कैम्प लगाकर चलाया गया।
मीडिया सम्पर्क विभाग के प्रमुख अमित गुप्ता ने कहा कि पांच, छह व सात अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी द्वारा बूथ चलो अभियान में, मतदाता सूची पुनरीक्षण, सदस्यता व बूथ समिति का गठन का विशेष कार्यक्रम चलेगा। आज इसी के तहत सदस्यता अभियान कार्यक्रम में लगभग नये दो सौ लोगों को मिस काॅल कराकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। इस दौरान युवा नेता विकास पालीवाल ने इस अभियान क जरिये समाज के हर व्यक्ति को जोड़ा जायेगा। इस दौरान प्रमुख रूप से सोशल मीडिया सह संयोजक रीतेश आर्य, शिवम सिंह, सत्यम अग्रवाल, मोहित अग्रवाल पार्षद, दीपक राठौर, हेमंत गुप्ता, अनिल झा, अंकित गुप्ता, विनोद कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Read More »

टीचर की पिटाई से बालक घायल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम रवाईपुर में गुरूवार सुबह पढ़ने गए आनन्द शर्मा के पुत्र सत्यम 8 वर्ष को स्कूल के अध्यापक ने बुरी तरीके से पीटा जिससे बालक की पूरी पीठ काली पड़ गई पीड़ित छात्र के पिता आनन्द ने बताया कि सत्यम कक्षा 3 का छात्र है और गांव स्थित ही विद्यालय में पढ़ने जाता है। जहां अध्यापक द्वारा उसके पुत्र को बेरहमी से इतना पीटा गया कि बालक की पूरी पीठ में लौदे ही लौदे नजर आ रही है। पीड़ित के पिता ने कानूनी कार्यवाही किए जाने की बात बतलाई है।

Read More »

इंजन में फंसकर युवक का हाथ कटा

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम सन्हौली खेमपुर निवासी स्वर्गीय वासुदेव का पुत्र पंकज संखवार 25 वर्ष आज अपराहन करीब 3रू00 बजे दरवाजे पर खड़े 10 हॉर्स पावर के इंजन की सफाई कर रहा था इंजन स्टार्ट करते ही इंजन बुरी तरह कांपने लगा। तभी उसका बाया हाथ इंजन के पहिए में फंसकर कंधे से उखड़ कर छत पर जा गिरा घायल के चेहरे पर भी चोटें आई हैं ।घायल को परिवार के लोगों ने आनन-फानन लादकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती करवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर घायल पंकज को इलाज के लिए हैलट कानपुर भेजा गया है।

Read More »

दो दुर्घटनाओं में 1 की मौत दूसरा गंभीर

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज सुबह ग्राम निहुरा पारा निवासी मेवा लाल का पुत्र बबलू 35 वर्ष बाइक द्वारा जहानाबाद रोड में जा रहा था जलमा अस्पताल के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल. हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर भेजा गया है। दूसरी घटना में हमीरपुर जनपद के ग्राम सरसई कुरारा निवासी धनीराम का पुत्र देवी प्रसाद 24 वर्ष बाइक द्वारा गांव से कुआं खेड़ा रिश्तेदारी में जा रहा था ।श्री गार्डन के नजदीक पीछे से आए कंटेनर ट्रक की टक्कर लगने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।मृतक स्टील प्लांट अहमदाबाद में मजदूरी करता था। पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।

Read More »

परेशान युवकों ने खाया जहर

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज सुबह कस्बे के मोहल्ला आछी मोहाल निवासी इसहाक अली के पुत्र हसीन बाबू 25 वर्ष व सिद्धनाथ अवस्थी के पुत्र अर्जुन 30 वर्ष .ने मानसिक परेशानी के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया, हालत बिगड़ने पर पारिवारिक जनों ने युवकों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर युवकों को इलाज के लिए कानपुर हैलट अस्पताल के लिए रेफरल किया है।

Read More »

सपा का बूथ सम्मेलन संपन्न

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में समाजवादी पार्टी के विधानसभा कार्यकर्ताओं ने बूथ सम्मेलन का आयोजन किया। जिस में पहुंचे वक्ताओं ने संगठन को मजबूती प्रदान करने तथा आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की सीटों को भारी बहुमत से जिताने की अपील की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक इंद्रजीत कोरी पूर्व एमएलसी लाल सिंह तोमर जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह विधानसभा प्रभारी आरडी कुरील वरिष्ठ सपा नेता विजय सचान विपिन सचान जय नारायण यादव मनोज यादव जितेंद्र कटियार धर्मेंद्र कुमार पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय यादव सोमवती संखवार, विक्रम परिहार, मीनू यादव, शेर मोहम्मद, राजू वर्मा, अमर सिंह यादव, भूरा यादव, सूरज विश्वकर्मा, गुलाब यादव, शिव सिंह यादव, राकेश सविता, सलीम बादशाह, कमर अंसारी, परवेज आलम, मंगल यादव, रामबालक यादव, मकसूदन यादव, शिव करण पटेल, वेद पटेल, श्याम बाबू आदि वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्यकर्ताओं से कमर कस कर मैदान में कूद जाने का आवाहन किया वक्ताओं ने भाजपा की नीतियों और उसके कार्यों पर जमकर निशाना साधते हुए इसे अफवाह पार्टी करार दिया। सपा कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में पहुंचकर अपनी ताकत का एहसास कराया। कार्यक्रम का संचालन सपा नेता अमर सिंह यादव द्वारा तथा विधानसभा बूथ सम्मेलन का नेतृत्व सपा विधानसभा अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप उर्फ राजू वर्मा द्वारा किया गया।

Read More »