Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टीचर की पिटाई से बालक घायल

टीचर की पिटाई से बालक घायल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम रवाईपुर में गुरूवार सुबह पढ़ने गए आनन्द शर्मा के पुत्र सत्यम 8 वर्ष को स्कूल के अध्यापक ने बुरी तरीके से पीटा जिससे बालक की पूरी पीठ काली पड़ गई पीड़ित छात्र के पिता आनन्द ने बताया कि सत्यम कक्षा 3 का छात्र है और गांव स्थित ही विद्यालय में पढ़ने जाता है। जहां अध्यापक द्वारा उसके पुत्र को बेरहमी से इतना पीटा गया कि बालक की पूरी पीठ में लौदे ही लौदे नजर आ रही है। पीड़ित के पिता ने कानूनी कार्यवाही किए जाने की बात बतलाई है।