Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इंजन में फंसकर युवक का हाथ कटा

इंजन में फंसकर युवक का हाथ कटा

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम सन्हौली खेमपुर निवासी स्वर्गीय वासुदेव का पुत्र पंकज संखवार 25 वर्ष आज अपराहन करीब 3रू00 बजे दरवाजे पर खड़े 10 हॉर्स पावर के इंजन की सफाई कर रहा था इंजन स्टार्ट करते ही इंजन बुरी तरह कांपने लगा। तभी उसका बाया हाथ इंजन के पहिए में फंसकर कंधे से उखड़ कर छत पर जा गिरा घायल के चेहरे पर भी चोटें आई हैं ।घायल को परिवार के लोगों ने आनन-फानन लादकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती करवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर घायल पंकज को इलाज के लिए हैलट कानपुर भेजा गया है।