Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 105

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है। देर शाम तक छह लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटिव आई है। जिसमें रामगढ़ थाने के एसआई और तीन पुलिस कर्मी, एक कलैक्ट्रेट कर्मचारी बताया गया है। वहीं एक और संक्रमित हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 105 हो गई है। वहीं 12 मरीज ठीक हो चुके है। एक्टिव केस 90 है। यह जानकारी सीएमओ एसके दीक्षित ने दी है।

Read More »

जरूरतमंदो लोगों को प्रशासन एवं समाजसेवी पहुंचा रहे रसद सामग्री

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद,जन सामना संवाददाता। लॉकडाउन के बीच हर जरूरतमंद तक भोजन सामग्री भिजवाने का क्रम जारी है। बुधवार को भी समाजसेवियों व तहसील प्रशासन द्वारा भोजन के पैकेट व रसद सामग्री की किट का वितरण किया गया।
लॉकडाउन में जो लोग दो वक्त के भोजन की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे लोगों के लिए तहसील प्रशासन द्वारा कम्युनिटी किचन का संचालन किया जा रहा है। इसके माध्यम से प्रतिदिन सुबह और शाम दोनों समय ऐसे लोगों के पास भोजन के पैकेट पहुंचाएं जा रहे हैं। साथ ही परिवार के लोग जो खाना बनाने में सक्षम हैं, उन्हें रसद सामग्री की पूरी किट दी जा रही है। कम्युनिटी किचन के प्रभारी नायब तहसीलदार और लेखपाल योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि एक फोन आने पर भी हर उस व्यक्ति तक सहायता पहुंचाई जा रही है जिसे भोजन की जरूरत है। वहीं सामाजिक संस्था आप और हम की रोटी बैंक द्वारा बुधवार को भी तहसील प्रशासन को दो सौ पैकेट प्रदान किए गए।

Read More »

हॉट-स्पॉट क्षेत्रों का एसएसपी ने किया भ्रमण

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने विभिन्न हाॅट-स्पाॅट क्षेत्रों का निरीक्षण किया। हाॅट-स्पाॅट एरिया में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को चैक कर जानकारी ली। साथ ही पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सावधानीपूर्वक ड्यूटी करने के निर्देश दिए। वहीं एसएसपी ने जनपद के बॉर्ड़र पर लगे पुलिस बल को चैक कर मास्क वितरित किया। एसएसपी ने बताया कि जनपद की सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है। जनपद में केवल आवश्यक सामग्री वाले वाहनों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। प्रत्येक दिन लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जनपद पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

Read More »

विद्युत विभाग द्वारा सैनिटाइजर मास्क व ग्लव्स वितरित

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। दक्षिणांचल विद्युत वितरण विभाग द्वारा सुपरवाइजर व मीटर रीडरो को अधिशासी अभियंता विद्युत राजकुमार के निर्देशन में आज दोपहर घाटमपुर कार्यालय से मास्क सैनिटाइजर व ग्लब्स बांटे गए। तथा शासन द्वारा जारी निर्देशों की जानकारियां भी दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पेस कंप्यूटर लिमिटेड के जोनल हेड आलोक कुमार द्वारा मातहत कर्मियों की आगामी सुरक्षा के लिए लगातार किए जा रहे प्रयासों के तहत आज कार्यालय अधिशासी अभियंता विद्युत राजकुमार के निर्देश पर सुपरवाइजर व मीटर रीडरों को मास्क, ग्लब्स व सैनिटाइजर वितरित की किए गए। तथा लाक डाउन व सोशल डिस्टेंस का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। जोनल हेड आलोक कुमार ने निर्देश जारी करते हुए समस्त मातहत कर्मियों सर्किल इंचार्जो, सुपरवाइजरों, मीटर रीडरों को सख्त निर्देश दिए हैं। कि कंपनी आपके स्वास्थ्य के प्रति बहुत गंभीर है। इसलिए शासन के निर्देशों के अनुरूप कार्य करते समय सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें किसी चीज को छूने से बचे अपने आप को स्वस्थ और सुरक्षित रखें जीवन अमूल्य धरोहर है। जिसकी सुरक्षा इस दौर में स्वयं आपको ही करनी है और शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन भी करना है। वितरण के समय कार्यालय सहायक संजय, कीर्ति प्रजापति,राकेश कुमार, गार्डअजय कुमार गौतम,एसएसओ चंद्रपाल सिंह,सुपरवाइजर कासिम, सहित मीटर रीडर आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

नवयुवक मंगल दल ने किया कोरोना फाइटरों को सम्मानित

चन्दौली/मारूफपुर, दीपनारायण यादव। नवयुवक मंगल दल मारूफपुर द्वारा आज कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी सुधेन्दु विमल मिश्रा ने कोरोना योद्धाओं को माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों का बचाव कर रहे पूर्वांचल युवा शक्ति सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, संरक्षक राकेश यादव रौशन, मां अमीना मददगार ट्रस्ट की शायरा बानो और जयहिंद सेवा संस्था के उपाध्यक्ष राजबली सिंह को सम्मानित किया गया। राकेश यादव रौशन ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी लोगों को मिशन बनाकर जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। मानव ख़िदमत फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. नदीम अशरफ़ ने कहा कि इंसानियत से बड़ा कोई मज़हब नहीं है। हम रमज़ान के इस पाक महीने में सबकी मदद करें, यहीं अल्लाह की ख़िदमत होगी। समाजसेविका शायरा बानो ने कहा कि हम सभी को अपने आप- पास के जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए।

Read More »

क्वारंटीन सेंटर में रेलकर्मी ने की खुदकुशी- मिला सुसाइड नोट

टूंडला/फिरोजाबाद,जन सामना संवाददाता। टूंडला के एक रेलवे कर्मचारी को कोरोना संक्रमण की आशंका को लेकर क्वारंटाइन किया था। एफएच मेडिकल कॉलेज में उसको अन्य साथियों के साथ रखा गया था। कोरोना रिपोर्ट आने से पहले ही बुधवार को उसने कमरे के पंखे से लटककर जान दे दी। डीएम और एसएसपी ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
मामला टूंडला रेलवे विभाग से जुड़ा है। यहां के एक रेलवे इंजीनियर को कोरोना का संक्रमण हुआ था। रेलवे कर्मचारी अपने ससुर को आगरा के पारस हॉस्पिटल में कई बार बीमारी के दौरान देखने गया था। पारस हॉस्पिटल के संक्रमण के चलते जहां ससुर संक्रमित हुआ था तो वहीं रेलवे इंजीनियर की बाद में जांच कराई गई तो वह भी संक्रमित निकला। इंजीनियर के संपर्क में आने के चलते शुरूआत में 20 अप्रैल को 9 रेलवे कर्मचारी क्वारंटाइन कर जांच की गई थी।

Read More »

एचसीएआरडी नामक रोबोट कोविड-19 स्वास्थ्य योद्धाओं की सहायता करेगा

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। अस्पतालों में काम करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को 24 घंटे संक्रमित व्यक्तियों की देखभाल करने के कारण खुद संक्रमित हो जाने का खतरा रहता है। अब एक नए मित्र की सहायता मिलने के बाद जोखिम की मात्रा में कमी आ सकती है। रोबोट डिवाइस एचसीएआरडी, जो हास्पीटल केयर एस्सिटिव रोबोटिक डिवाइस का संक्षिप्त नाम है, कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों से शारीरिक दूरी बनाये रखने के द्वारा अग्रिम पंक्ति स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सहायता कर सकते हैं।
एचसीएआरडी का निर्माण सेंट्रल मैकेनिकल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीच्यूट के दुर्गापुर स्थिति सीएसआईआर लैब ने किया है। यह डिवाइस अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों से सुसज्जित है और आटोमैटिक एवं नेवीगेशन के मैनुअल मोड्स दोनों में ही काम करता है।

Read More »

स्वयं सहायता समूहों द्वारा एक करोड़ से अधिक फेस मास्क तैयार किये गये

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। देश भर में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा एक करोड़ से अधिक फेस मास्क बनाये गये हैं।यह आवास और शहरी कार्य मंत्रालय की डीएवाई – एनयूएलएम फ्लैगशिप योजना के तहत कोविड -19 से लड़ने के लिए स्वयं सहायता समूहों के अथक प्रयास, सकारात्मक ऊर्जा और एकजुट संकल्प को दर्शाता है।
इस गौरवशाली क्षण के केंद्र में मिशन द्वारा समर्थित महिला उद्यमियों का एक मजबूत संगठन है। इन महिला उद्यमियों की प्रतिबद्धता दूसरों को अधिक ऊर्जा और दृढ़ संकल्प के साथ अपने प्रयासों को तेज करने के लिए प्रेरित कर रहा है। यही सही मायने में जीवन को सुरक्षित रखने वाली महिला सशक्तिकरण है।
स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के कुछ उद्धरण:
समृद्धि एरिया लेवल फेडरेशन (एएलएफ) की अध्यक्षसुश्री शुभांगी चंद्रकांत धायगुडेके चेहरे पर एक अलग किस्म की मुस्कान है, जो संतुष्टि और गर्व का प्रतीक है। वह फोन के माध्यम से आर्डर एकत्र करती है और महाराष्ट्र के टिटवाला स्थित अपने घर पर मास्क की सिलाई करती है। वह कहती हैं कि उन्होंने 50,000 मास्क बनाये हैं और मास्क बनाने में इस काम में उनके साथ 45 और महिलाएं शामिल हैं।

Read More »

मण्डलायुक्त व आईजी ने प्रयागराज-जौनपुर बार्डर का किया निरीक्षण

बाहर से आने वाले लोगो की थर्मल स्कैनिंग करने के पश्चात ही उनको जाने की दे अनुमति-मण्डलायुक्त
आईजी ने पुलिस कर्मियों को लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के दिए निर्देश
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त प्रयागराज आर0 रमेश कुमार व आईजी के0पी0 सिंह ने फूलपुर तहसील स्थित प्रयागराज-जौनपुर बार्डर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि लोगो की एवं माल वाहक गाड़ियों की बिना चेकिंग आने-जाने की अनुमति नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यहां पर एक डाॅक्टर्स की टीम लगाये, जो कि बाहर से आने वाले लोगो की थर्मल स्कैनिंग करें, उसके पश्चात ही उनको जाने की अनुमति दी जाये। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया कि आने वाले लोगों का एक रजिस्टर तैयार करें, जिसमें इनका पूरा विवरण साथ ही इनकी यात्रा का डिटेल अंकित किया जाये। उन्होंने विशेष तौर पर बाहर से आने वाले लोगो को क्वारंटीन सेंटर में 14 दिन के लिए क्वारंटीन करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बार्डर पर किसी स्कूल को क्वारंटीन सेंटर के रूप में विकसित करें, जिससे वहां पर लोगो को क्वारंटीन किया जा सके।

Read More »

रोटरी क्लब ने पुलिस बल को सुरक्षा हेतु आवश्यक संसाधन सहयोग स्वरूप प्रदान किये

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। रोटरी क्लब ऑफ कानपुर वेस्ट एवं सुरेंद्र नाथ तिवारी (प्रो० पूजा मेडिकल स्टोर) द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन में जिलाधिकारी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक की पहल पर कानपुर शहर की पुलिस बल को सुरक्षा हेतु आवश्यक संसाधन सेनेटाइजर, ग्लव्स, हुड कैप, पर्याप्त मात्रा में सहयोग स्वरूप प्रदान किये गए।
कार्यक्रम में सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि covid-19 के विरुद्ध संघर्ष के दौरान यह देख जा रहा है कि कानपुर शहर का पुलिस बल सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी जान जोखिम में डालकर पूरे जोश और जज्बे के साथ शहर की सड़को पर ईमानदारी व कड़ी मेहनत के साथ अपने दायित्व का निर्वाहन कर रही है ऐसे पुलिस बल को सभी शहर वासियों की तरफ से सलूट करते हुए सभी प्रकार के सहयोग के लिए वह सदैव तत्पर है।

Read More »