Saturday, November 16, 2024
Breaking News

बासू टाईगर्स ने लखन किशन लायन्स को हराया

हाथरस, जन सामना संवाददाता। डीआरबी कालेज के मैदान पर चल रही सिटी हाॅस्पीटल हाथरस प्रीमियर लीग में दो जबरदस्त रोमांचक सेमी फाइनल मुकाबले खेले गये। कल खेले गये पहले सेमी फाइनल मैच में हाथरस नाईट राइडर्स ने माँ चामुण्डा सिटी वारियर्स को तथा दूसरे सेमी फाइनल मैच में बासू टाइगर्स ने लखन किशन लायन्स को हराया।
सिटी हाॅस्पीटल एचपीएल के आठवें दिन पहला सेमी फाइनल मैच हाथरस नाईट राइडर्स तथा माँ चामुण्डा सिटी वारियर्स के मध्य खेला गया। टाॅस जीतकर माँ चामुण्डा सिटी वारियर्स ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी हाथरस नाईट राईडर्स के कप्तान विकास ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए 6 चैकों व 1 छक्के की मदद से 43 गेंद में 43 रन बनाये। बाद में बाबू के 26 रनों तथा अजय के 23 रनों की बदौलत नाईट राइडर्स ने माँ चामुण्डा सिटी वारिसर्स को 139 रनों का लक्ष्य दिया। माँ चामुण्डा के हर्ष तिवारी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी माँ चामुण्डा सिटी वारियर्स की टीम की तरफ से आकाश को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका। आकाश ने 21 तथा सारिक ने 12 रनों का योगदान दिया। माँ चामुण्डा सिटी वारियर्स की पूरी टीम 88 रनों पर ही आॅल आउट हो गई। हाथरस नाइट राइडर्स ने 50 रनों से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। नाइट राइडर्स की तरफ से बाबू ने 3 विकेट, वीरेश व फैजान ने 2-2 विकेट लिए। मैन आॅफ द मैच बाबू को चुना गया। मैच की एम्पाइरिंग गौरव पचैरी व मनोज शर्मा ने की।

Read More »

कोतवाली मैस में गंदगी को देख सीओ भडकीं

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। क्षेत्राधिकारी सुमन कन्नौजिया ने कोतवाली परिसर का पूर्व नियोजित निरीक्षण किया। जिसमें सर्व प्रथम मैस मंे गंदगी को देखकर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ गया। उन्होंने अपने अधीनस्थों को इसे लेकर डांट पिला दी। बाद में उन्होंने अभिलेखों को देखा तथा कोतवाली में मौजूद हथियारों के बारे में जानकारी हासिल की। सोमवार को निरीक्षण के दौरान सीओ ने मौजूद पुलिसकर्मियों से पूछा कि कोतवाली मे कितने प्रकार और कितनी मात्रा में हथियार है। तथा एम्युनेशन कितना है। इसके बारे में कोई जबाव नहीं दे सका। सभी एक दूसरे का मुंह ताकने लगे। इसपर भी सीओ ने एक दरोगा को फटकार लगा दी। वहीं सीओ ने आंसूगैस गन को खोलने के बारे में जानकारी चाही तो उसे कोई नहीं खोल सका। आखिर में एसएसआई विनोद कुमार ने ही आंसूगैस गन को खोलकर दिखाया। सीओ ने परिसर में साफ सफाई के लिए विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कोतवाली में आने वाले फरियादियों की बात को ध्यान पूर्वक सुनकर यथा संभव सहायता करने के निर्देश दिए। किसी भी फरियादी को कोतवाली से लौटाने या उसकी शिकायत को न सुनने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी। सीओ ने कोतवाली में रखे अभिलेखों तथा मालखाने का भी निरीक्षण किय। जिसमें लंबित शिकायतों को शीघ्र निस्तारण और निस्तारण के बाद बादी की संतुष्टि फोन द्वारा जानकर दर्ज करने के निर्देश दिए।

Read More »

हम बंसती तुम बंसती प्यार का मौसम बंसती

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। बंसत पंचमी के शुभ अवसर पर नगर की साहित्यिक संस्था साहित्यांनंद द्वारा हरिगोपाल गुप्त की अध्यक्षता व वीरेन्द्र जैन नारद के कुशल संचालन में काव्य निशा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंम्भ माॅ सरस्वती के छविचित्र के समक्ष अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलन व एमपी सिंह की सरस्वती वंदना के सस्वर पाठ से हुआ तत्पश्चात उन्होने सुनाया—
इस पिजरें के पंछी को रिहाई ना मिली। पर अंतकाल श्री हरि के आगे चतुराई न चली।।
इसके बाद रामनिवास उपाध्याय सुनाया कि राम सेतु को तोडते रामराज के संत। राम विरोधी है गए हे रितुराज बंसत
इसके बाद वीरपाल वीर ने सुनाया कि क्यों करता इस गुमान तन पर इक दिन राख हो जलकर। तत्पश्चात जेपी वर्मा ने सुनाया अफसोस मूढ मन तू मुददत से सो रहा है। सोचा नही कि घर में अधेरा हो रहा है।।

Read More »

प्रतियोगिताओं से निखरती है प्रतिभा-आशीष शर्मा

सासनी,हाथरसः जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनरतले हुए सामान्य ज्ञान एवं रंग भरो प्रतियोंगिता के दौरान विजयी प्रतिभागियों का प्रतिभा सम्मान समरोह का अयोजन रामलीला मैदान में आयोजित किया गया। जिसमें प्रतियोगिताओं में विजयी हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृतकर प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। सोमवार को हुए कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर ने स्वामी विवेकानंद के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पणकर तथा मुख्यातिथि के रूप में मौजूद आशीष शर्मा ने फीता काटकर किया। मुख्यातिथि ने कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभागी की प्रतिभा निखरकर बाहर आती है। जिससे वह बे-झिझक प्रतियोगिताओं में सहभागिता कर प्रतियोगिताओं में विजयी होता जाता है। ऐसे विजेता विजयी होते हुए अपने माता पिता और गुरूजनों के साथ देश और समाज का नाम ऊंचा करते है। उन्होंने कहा कि जो प्रतियोगिताओं में विजयी नहीं हुए हैं वह पुनः प्रयास करें क्यों कि एक चींटी अपने से अधिक वजन लेकर दीवार पर चढ जाती है। इसलिए प्रयास को नहीं छोडना चाहिए। कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में मुनेश कुमार प्रथम, शिवेन्द्र कुमार द्वितीय तथा प्रभात कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में धैर्य गुप्ता प्रथम, अवधेश द्वितीय, तथा नीरज कुमार तीसरे स्थान पर रहे। वहीं रंग भरो प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में सुबि सिंह प्रथम, खुशबू द्वितीय और नीलम तीसरे स्थान पर रहीं। जूनियर वर्ग में अंजलि तोमर प्रथम, ज्योति कुमारी द्वितीय और छाया वर्मा तृतीय स्थान प्राप्त कर सकीं। कार्यक्रम में संस्था पदाधिकारियों द्वारा मुख्याथिति और आगुंतकों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। वहीं प्रतियोगिताओं में विेजताओं को मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि, द्वारा पुरस्कृतकर प्रोत्साहित किया गया।

Read More »

दलितों पर अत्याचार के विरोध में निकाला मार्च

हाथरसः जन सामना संवाददाता। देश व प्रदेश में दलितों के साथ हो रही घटनायें व दलित उत्पीडन तथा अत्याचार के विरोध में आज जाटव समाज के सैकडों लोगों द्वारा शहर में विशाल मार्च निकाला गया और भाजपा सरकारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया गया तथा दलितों पर अत्याचार रोके जाने हेतु राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया।
देश व प्रदेश में दलित समाज के लोगों के साथ लगातार हो रही घटनायें जिनमें शोध छात्र रोहित बेमुला की हत्या, गुजरात के ऊना में दलित समाज के लोगों के साथ अमानवीय कृत्य, सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव में दलितों के घरों में आगजनी, सहारनपुर में दलित नेता व भीम आर्मी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर रावण को झूठे मुकद्दमों में फंसाने व जेल भेजने, सरकारी एवं गैरसरकारी कार्यालयों व विभागों में दलित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ भेदभाव व उत्पीडन, मुम्बई के भीमा कोरे गांव में दलित समाज के लोगों को झूठे संगीन अपराधों में जेल भेजने तथा जिले में भी दलितों के साथ कई जघन्य उत्पीडनात्मक कार्यवाही आदि के विरोध में जाटव समाज द्वारा अलीगढ रोड स्थित खंदारी गढी अम्बेडकर पार्क से संयोजक विजय पुष्कर व सह संयोजक रामब्रज एड. के नेतृत्व में विशाल विरोध मार्च निकाला गया जो कि शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ पुरानी कलेक्ट्रेट में सभा के रूप में परिवर्तित हो गया।
दलित समाज ने मांग की है कि दलित समाज पर हो रहे अत्याचारों को रोका जाये और संविधान व लोकतंत्र तथा दलितों की सुरक्षा कर न्याय दिया जाये। अंत में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार सदर को सौंपा गया।

Read More »

गुरू से बड़ा कोई दाता नहीें है-संत राजिन्दर

हाथरसः जन सामना संवाददाता। सावन कृपाल रूहानी मिशन की शाखा सन्त कृपाल आश्रम गऊशाला रोड पर आध्यात्मिक सत्संग आॅडियो वीडियो के माध्यम से शुरू हुआ। जिसमें संत राजिन्दर सिंह जी महाराज ने कबीर साहिब जी की वाणी-जग में गुरु सामान नहीं दाता, वस्तु अगोचर दई मेरे, सतगुरु भली बताई बाता’ के माध्यम से सत्संग फरमाते हुये कहा कि इस संसार में गुरु से बड़ा कोई दाता नहीं है। एक सच्चा सतगुरु बिना किसी भेदभाव के हमें नाम दान की अनमोल दात से नवाजते हैं। सच्चे सतगुरु कोमल हृदय, विनम्र व करुणा तथा प्रेम से भरे होते हैं। जब हम संत महापुरुषों की शरण में जाते हैं तो महापुरुष हम पर करुणा करके परमात्मा को पाने का पवित्र रास्ता बतलाते हैं। महाराज जी ने समझाया कि संतमत का रास्ता कभी हमें यह नहीं सिखाता कि हम स्वयं को खुशी देने के लिए किसी की आत्मा को कष्ट पहुँचायें, बल्कि हमको प्रभु की बनाई हुई हर वस्तु व जीव को प्रेम करना चाहिए। जब हम किसी पूर्ण सतगुरु की शरण में जाते हैं तो सतगुरु हमें परमपिता परमेश्वर को पाने का रास्ता बतलाते हैं।

Read More »

एसएन सेन बालिका विद्यालय पी.जी कॉलेज मनाया गया बसन्तोत्सव

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। एसएन सेन बालिका विद्यालय पी.जी कॉलेज के तत्वावधान में प्राचार्य डॉ. पूर्णिमा त्रिपाठी की अध्यक्षता में बसन्तोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ प्रीति सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के प्रेक्षागार में बसन्तोत्सव के उपलक्ष्य में ज्ञान की देवी सरस्वती जी की पूजा का भव्य आयोजन किया गया। विद्या की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती की विशाल प्रतिमा की स्थापना कर महाविद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों पुष्पांजलि समर्पित कर पूजा अर्चना की वैदिक ध्वनि शंखनाद व मंत्रोच्चार ज्ञान की देवी मां सरस्वती का आवाहन महाविद्यालय में दो दिवसीय आयोजन के रूप में होता है। प्रथम दिवस मां की स्थापना तथा पूजा अर्चना की जाती है तथा दूसरे दिन सिंदूर लेने के पश्चात मां का विसर्जन किया जाता है। 23 जनवरी को प्रातः 11 बजे प्रतिमा का विसर्जन भजन कीर्तन के पश्चात किया जाएगा।

Read More »

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 फरवरी को

फिरोजाबादः जन सामना ब्यूरो। जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पी0के0 सिंह की अध्यक्षता मंे 10 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिये प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिला जज ने बताया कि 10 फरवरी को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिये विभिन्न विभागों से अभी तक लगभग ढाई हजार मुकदमंे प्राप्त हुये हैं। इस बार का लक्ष्य 6 हजार से अधिक मुकदमे निस्तारित करने का है इसके लिये सभी विभागांे को इसमें अधिक वाद प्रस्तुुत करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत वादों को आपसी सुुलह समझौते से निस्तारित करने का सबसे सुनहरा अवसर हैं क्योेंकि इसके माध्यम से निस्तारित होने पर अदा की गयी कोर्ट फीस भी वापस हो जाती है एवं निस्तारित वादों पर अपील भी नही हो सकती। उन्होंने लोक अदालत के माध्यम से जनता को अधिक से अधिक लाभान्वित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होने एस0पी0(ग्रामीण) महेन्द्र कुमार को निर्देश दिये कि लोक अदालत हेतु प्रेषित सम्मन समय से वितरित करायें जाने हेतु समुचित प्रबन्ध करें। जिससे अधिक से अधिक वाद निस्तारित हांे सके। उन्होने समस्त विभागों के माध्यम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित होने योग्य अपने विभाग से सम्बन्धित वादों को अधिक से निस्तारण करायें।

Read More »

फ्रेंडस एसोसिएशन ने किया भण्डारे का आयोजन

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। फ्रेंडस एसोसिएशन द्वारा नौवा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। भण्डारे का शुभारम्भ जेल कारागार मंत्री जय कुमार सिंह ‘जैकी’ द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संस्था के जिलाध्यक्ष ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा कहा कि यह संस्था गरीबों की मदद करने के साथ ही समाज के हक की लड़ाई लड़ता है और समय समय पर अपने सामाजिक दायित्वों को पूरा करता है।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी, अपना दल के जिलाध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव, सपा के रमेश मिश्रा, शिवम पाण्डेय, संजय कुमार पाण्डेय, सुबोध अवस्थी, मनोज दीक्षित, प्रशांत सिंह, सुनील आदि मौजूद रहे।

Read More »

बसन्त पंचमी पर बनाईं रंगोलियां

इटावाः राहुल तिवारी। समाज सेवी संस्था वैश्य महिला समिति की बैठक आज गौरी शंकर धर्मशाला कबीरगंज में सम्पन्न हुई। बैठक में नगर पालिका चुनाव के अंतगति मकसूद पूरा बार्ड से बनी सभासद नीलम गुप्ता का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर विदुषी गुप्ता, कंचन गुप्ता, महिमा गुप्ता, प्रतिभा गुप्ता, अदिति केशरवानी, खुशी पोरवाल, गौरी अग्रवाल के साथ अनेकों बालिकाओं ने सुंदर रंगोलियां बना कर बसंत बंचमी का स्वागत किया।
बैठक की अध्यक्षता शकुन्तला अग्रवाल ने की तथा बैठक का प्रारंभ सभासद नीलम गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती को माल्यार्पण कर किया गया तथा उन्होंने जिले की समस्त महिलाओं को समिति में जुड़ने का आवाहन किया।

Read More »