Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोतवाली मैस में गंदगी को देख सीओ भडकीं

कोतवाली मैस में गंदगी को देख सीओ भडकीं

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। क्षेत्राधिकारी सुमन कन्नौजिया ने कोतवाली परिसर का पूर्व नियोजित निरीक्षण किया। जिसमें सर्व प्रथम मैस मंे गंदगी को देखकर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ गया। उन्होंने अपने अधीनस्थों को इसे लेकर डांट पिला दी। बाद में उन्होंने अभिलेखों को देखा तथा कोतवाली में मौजूद हथियारों के बारे में जानकारी हासिल की। सोमवार को निरीक्षण के दौरान सीओ ने मौजूद पुलिसकर्मियों से पूछा कि कोतवाली मे कितने प्रकार और कितनी मात्रा में हथियार है। तथा एम्युनेशन कितना है। इसके बारे में कोई जबाव नहीं दे सका। सभी एक दूसरे का मुंह ताकने लगे। इसपर भी सीओ ने एक दरोगा को फटकार लगा दी। वहीं सीओ ने आंसूगैस गन को खोलने के बारे में जानकारी चाही तो उसे कोई नहीं खोल सका। आखिर में एसएसआई विनोद कुमार ने ही आंसूगैस गन को खोलकर दिखाया। सीओ ने परिसर में साफ सफाई के लिए विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कोतवाली में आने वाले फरियादियों की बात को ध्यान पूर्वक सुनकर यथा संभव सहायता करने के निर्देश दिए। किसी भी फरियादी को कोतवाली से लौटाने या उसकी शिकायत को न सुनने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी। सीओ ने कोतवाली में रखे अभिलेखों तथा मालखाने का भी निरीक्षण किय। जिसमें लंबित शिकायतों को शीघ्र निस्तारण और निस्तारण के बाद बादी की संतुष्टि फोन द्वारा जानकर दर्ज करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसआई रामाधार, उमेश शर्मा, देवेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, शिव स्वरूप सगर, हेमंत राघव, ज्ञानेश्वर भारद्वाज, सुरेश कुमार, विनोद कुमार, शिवम कुमार, आदि मौजूद थे।