कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। यूनाइटेड इंडिया इन्श्योरेन्स कंपनी के शाखा अकबरपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सहायक निदेशक सूचना ने यूनाइटेड इंडिया इन्श्योरेन्स कंपनी के शाखा प्रबन्धक कृष्ण कुमार दीक्षित सहित समुचित इन्श्योरेन्स कार्मिक व इन्श्योरेन्स कराने आये जनों को मतदाता जागरूकता की शपथ – ’’हम भारत के नागरिक, लोक तंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतन्त्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे दिलायी। उन्होंने कहा विधानसभा सामान्य निर्वाचन जनपद में 19 फरवरी को होना है। जिसमें सभीजन शत प्रतिशत मतदान कर जनपद का नाम रोशन करें।
Read More »यातायात व्यवस्था को बिगाड़ रहे तैनात सिपाही
लोग नियम तोड़ने में मस्त-ये खुद के खान-पान में व्यस्त
एसएसपी को देना होगा ध्यान-वरना नहीं सुधरेंगे हालात
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शहर में दिन ब दिन जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। इस जाम से जनता को निजात दिलाने के बजाय कई एक खाकी वर्दीधारी अपने खान-पान में व्यस्त रहते हैं। जिस कारण इससे निजात मिलने के बजाय और ज्यादा दिक्कतों का सामना लोगों को करना पड़ता है। जिले के एसएसपी को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिये। बताते चलें कि आये दिन शहर में जाम की समस्या बनी रहती है। घंटों कई वाहन जाम में फंस जाते हैं। जिनसे आसानी से निजात नहीं मिल पाती है। इसका कारण शहर के कुछेक प्रमुख चैराहों पर तैनात वे पुलिसिया सिपाही हैं जो लोगों को जाम से निजात दिलाने के बजाय खुद अपने खान-पान में व्यस्त हो जाते हैं। ड्यूटी के दौरान अपने निजी कार्यो में ज्यादातर व्यस्त रहने वाले इन पुलिसिया सिपाहियों से क्या उम्मीद कर सकते हैं यातायात व्यवस्था सुधरने की। ऐसा ही एक नजारा गुरूवार को दोपहर उस वक्त देखने को मिला, जब एक ओर शहर के प्रमुख सुभाष तिराहे पर इधर उधर से निकलने वाले वाहन यातायात नियमों को तोड़ते हुये आगे बढ़ रहे थे तो दूसरी ओर यहां पर तैनात सिपाही सुनील यादव एक हलवाई की दुकान पर नाश्ता करने में व्यस्त था। ड्यूटी के दौरान ये लापरवाही, इससे लोग सोच सकते हैं कि कैसे सुधर सकती है यातायात व्यवस्था, जब उस पर नजर रखने वाले ही गंभीर न हों।
‘स्वच्छता पखवाड़ा’ 16 से 28 फरवरी तक
नई दिल्ली, ब्यूरो। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज यहां आरंभ किए गए स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (डोनर) के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ‘स्वच्छता शपथ’ दिलाई। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय 16 फरवरी से लेकर 28 फरवरी, 2017 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ मना रहा है।
इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि हमें स्वच्छता को अपनी आदतों में शुमार कर देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा मनाए जाने के बाद भी स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों को निरंतर जारी रखा जाना चाहिए। इस संबंध में डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि लोगों के नजरिए में बदलाव लाने की जरूरत है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2014 में शुरू किए गए ‘स्वच्छ भारत मिशन’ में युवाओं की भागीदारी पर विशेष जोर दिया।
जमीन को बचाने के लिये दर-दर भटक रहा पीड़ित
क्यों किसी की कानून से टूटे आस्था-जब शिकायत पर दिया जाये ध्यान
माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की उड़ रहीं धज्जियां
स्थगन आदेश के बावजूद विपक्ष करा रहा निर्माण कार्य
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना नारखी के गांव लतीपुर में घर की जमीन को बचाने के लिये पीड़ित को दर-दर भटकना पड़ रहा है। पीड़ित ने उच्च न्यायालय तक गुहार लगायी। उच्च न्यायालय ने तीन दिसम्बर 2012 से यथास्थिति के आदेश दे दिये। पीड़ित का आरोप है इसके बावजूद विपक्षी ने पुलिस की मिलीभगत से निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इस तरह उच्च न्यायालय के आदेशों की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं। पीड़ित ने इस संबंध में क्षेत्राधिकारी टूण्डला को अवगत कराया है।बताते चलें कि एक वाद संख्या 366/2008 हेत सिंह बनाम वीरेंद्र पाल सिंह सिविल जज सीनियर डिवीजन फिरोजाबाद के यहां विचाराधीन है। जिसमें वादी हेत सिंह को छह जनवरी 2009 को स्थगन आदेश पारित किया गया था। जिसमें प्रतिवादी वीरेंद्र पाल सिंह को पूर्णतः निर्माण कार्य करने से रोक दिया गया था। जिसके विरूद्ध प्रतिवादी वीरेंद्र पाल सिंह ने जिला जज फिरोजाबाद के यहां अपील दायर की थी।
गरीबों के लिए याचिका दाखिल करना हुआ आसान
नई दिल्ली, ब्यूरो। मध्यम और गरीब आय वर्ग के लोगों के लिए देश की कानूनी सहायता लेना आसान हो गया है। माननीय उच्चतम न्यायालय ने मध्यम आय समूह योजना लागू की है। यह आत्म समर्थन देने वाली योजना है और इसके तहत 60,000 रूपये प्रति महीने और 7,50,000 रूपये वार्षिक आय से कम आय वाले लोगों के लिए कानूनी सहायता दी जाएगी।
सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860(2) के अन्तर्गत सोसायटी के प्रबंधन का दायित्व गवर्निंग बॉडी के सदस्यों को दिया गया है। गवर्निंग बॉडी में भारत के प्रधान न्यायाधीश संरक्षक होगे। अटार्नी जनरल पदेन उपाध्यक्ष होंगे। सोलिसीटर जनरल ऑफ इंडिया मानद सदस्य होंगे और उच्चतम न्घ्यायालय के अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता सदस्य होंगे।
जनपद में आये यादव महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
टीम संग विभिन्न जनपदों का कर रहे भ्रमण
जिलाध्यक्ष भूरी सिंह यादव ने किया जोशीला स्वागत
कहा-अखिलेश यादव को जिताने की कर रहे जनता से अपील
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। यादव महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सोमप्रकाश जी यूपी के विभिन्न जिलों का भ्रमण करते हुये अपनी टीम के साथ जनपद फिरोजाबाद आये। इस दौरान महासभा के जिलाध्यक्ष भूरी सिंह यादव ने उनकी पूरी टीम का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि यादव महासभा प्रत्येक जिले में जाकर लोगों से अपील कर रही है कि अखिलेश यादव को उनकी साफ सुथरी छवि की वजह से जितायें। साथ ही कहा कि महासभा का किसी भी राजनैतिक दल से कोई लेना देना नहीं है, क्योंकि अखिलेश यादव की कार्यशैली बहुत अच्छी रही है। इसलिए वे व उनकी टीम प्रभावित है और एक बार फिर से उन्हें मौका देने के लिये जनता को अलग-अलग शहरों में जाकर जागरूक कर रही है। आगे कहा कि सपा-कांग्रेस का गठबंधन पूरी तरह सफल रहेगा। जब एक ही मिजाज के दो जरूरतमंद मिल जाते हैं तो वे जरूर सफल होते हैं। आगे कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा कराये गये विकास कार्य किसी से छिपे नहीं है। जनता सब जानती है, हमारी टीम जनता को जागरूक करने का कार्य कर रही है। उन्होंने यादव महासभा के जिलाध्यक्ष भूरी सिंह यादव द्वारा किये गये जोशीले स्वागत की सराहना की। टीम में उनके साथ हैदराबाद तेलंगना के राष्ट्रीय महासचिव आर लक्ष्मण, राष्ट्रीय सचिव अशोक यादव, जेपी यादव एडवोकेट, जितेंद्र यादव, अनीप यादव, दीपू यादव, रवीन्द्र यादव, सुनील यादव, अनिल यादव आदि रहे।
रोमांचक मैच में मैनपुरी की टीम रही विजयी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित फिरोजाबाद जोन के टूर्नामेंट में गुरूवार का मैच मैनपुरी यू-16 और फर्रूखाबाद यू-’16 के बीच ओम ग्लास स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मैच में मैनपुरी की टीम एक विकेट से जीत गयी। मैच के दौरान यूपीसीए आब्जर्वर कपिल देव पाण्डेय, शिवकांत शर्मा, डा. रामनाथ सुमन, सचिव केशवदेव लहरी, प्रशिक्षक राजेश यादव, विकास पालीवाल, अमित गुप्ता, आदर्श यादव धन्नू, डा. राजीव पचैरी, फर्रूखाबाद सचिव मोहनलाल अग्रवाल, मैनपुरी प्रशिक्षक मोहित सक्सैना आदि मौजूद रहे। अम्पायर कालीशंकर वाजपेयी, मोहम्मद शफी रहे। स्कोरर विजय सागर ने की। प्रशिक्षक विकास पालीवाल ने बताया कि शुक्रवार का मैच फिरोजाबाद यू-16 व मैनपुरी के बीच खेला जायेगा।
Read More »‘हुनर हाट’ का फेसबुक पेज हुआ लॉन्च
15 लाख लोग हुनर हाट पहुंचे
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय की देश के विभिन्न हिस्सों में और अधिक हुनर हाट लगाने की योजना
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। अल्पसंख्यक कार्य मामले (स्वतंत्र प्रभार) तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज नई दिल्ली में अल्पसंख्यक मामले के दूसरे हुनर हाट का फेसबुक पेज लॉन्च किया। हुनर हाट का फेसबुक पेज लॉन्च करते हुए श्री नकवी ने कहा कि ‘शिल्पकला और व्यंजन का संगम’ थीम पर आधारित दूसरा हुनर हाट में अब तक 15 लाख से अधिक लोग आये। यह हुनर हाट इस दृष्टि से अनूंठा है कि इसमें देश के विभिन्न भागों की शिल्पकला और पारंपरिक व्यंजनों को प्रस्तुत किया गया है। हुनर हाट में एक ‘बावर्चीखाना’ भी है, जहां लोग देश के विभिन्न हिस्सों के व्यंजनों का भी आनंद ले रहे है। श्री नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय हुनर हाट को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दे रहा है। फेसबुक पेज लांच करना इस प्रयास का हिस्सा है। फेसबुक पेज पर मंत्रालय द्वारा आयोजित दो हुनर हाट के बारे में जानकारी दी गई है।
लेन्स बदलने के नाम से हो रही है उगाई चिकित्सक पर लगाया आरोप
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल में इन दिनो रूपये लेकर मरीजों की सेवा करने का चर्चा जोरो में सुनने व देखने को मिल रहा है। जिसके चलते बुधवार की सांय नेत्र चिकित्सक पर रूपये लेकर लैन्स बदलने का आरोप लगाया गया। बताते चले कि जिला अस्पताल में नेत्र चिकित्सकों द्वारा जिला अस्पताल में मरीजों के आपरेशन किये जा रहे है। जिसके चलते बुधवार की सायं कुछ तीमारदारों ने नेत्र चिकित्सक पर तीन हजार रूपये लेकर लेंस बदलने का आरोप लगाया गया। उक्त घटना में चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल में लेंस नही मिलते है। अच्छी क्वालटी के लेंस बाजार से माॅंगये जाते है। जिसको पैसा लिया जाता है, आपरेशन व दवाये अस्पताल से मुफ्त दी जा रही है। जो लोग आरोप लगा रहे है। वह निराधर है कार्य करने वाले पर आरोप लगाना तो आम बात है।
Read More »मतदाता जागरूकता पर विशाल रैली से कानपुर देहात का नाम गिनीज वल्र्ड बुक रिकार्ड में हुआ दर्ज
गिनीज वल्र्ड बुक रिकार्ड में जनपद का नाम दर्ज होने से जनपदवासियों में खुशी की लहर
मतदाता जागरूकता रैली की ही भांति 19 फरवरी को शत प्रतिशत मतदान कर जनपद का नाम करें रोशन: कुमार रविकांत सिंह
हस्ताक्षर व मतदाता जागरूकता शपथ युक्त बैनर का प्रदर्शन पुलिस लाइन में 17 फरवरी को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। गिनीज वल्र्ड बुक रिकार्ड में जनपद का नाम दर्ज होने से जनपदवासियों में खुशी की लहर है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी के नेतृत्व में 3793 प्रतिभागियों ने प्रातः से मतदाता जागरूकता मोस्ट पीपील केरिंग बैनर रैली में भाग लेकर जनपद का नाम विश्व रिकार्ड में दर्ज कर दिया है। 3793 जनपदवासियों के सहयोग से जागरूकता वाला तीन किलो मीटर लम्बा व 4 कुन्तल से अधिक बजन का एकल मतदाता जागरूकता का रंगबिरंगा बैनर लेकर माती सिविल लाइन से अकबरपुर ओवर ब्रिज तक गया।