Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदाता जागरूकता पर विशाल रैली से कानपुर देहात का नाम गिनीज वल्र्ड बुक रिकार्ड में हुआ दर्ज

मतदाता जागरूकता पर विशाल रैली से कानपुर देहात का नाम गिनीज वल्र्ड बुक रिकार्ड में हुआ दर्ज

2017.02.16.1 ssp dio kdगिनीज वल्र्ड बुक रिकार्ड में जनपद का नाम दर्ज होने से जनपदवासियों में खुशी की लहर
मतदाता जागरूकता रैली की ही भांति 19 फरवरी को शत प्रतिशत मतदान कर जनपद का नाम करें रोशन: कुमार रविकांत सिंह
हस्ताक्षर व मतदाता जागरूकता शपथ युक्त बैनर का प्रदर्शन पुलिस लाइन में 17 फरवरी को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। गिनीज वल्र्ड बुक रिकार्ड में जनपद का नाम दर्ज होने से जनपदवासियों में खुशी की लहर है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी के नेतृत्व में 3793 प्रतिभागियों ने प्रातः से मतदाता जागरूकता मोस्ट पीपील केरिंग बैनर रैली में भाग लेकर जनपद का नाम विश्व रिकार्ड में दर्ज कर दिया है। 3793 जनपदवासियों के सहयोग से जागरूकता वाला तीन किलो मीटर लम्बा व 4 कुन्तल से अधिक बजन का एकल मतदाता जागरूकता का रंगबिरंगा बैनर लेकर माती सिविल लाइन से अकबरपुर ओवर ब्रिज तक गया। इस अभियान को गिनीज बुक वल्र्ड रिकार्ड के जज व प्रतिनिधियों देश विदेश से संबंध रखने वाली प्रमुख मीडिया के प्रतिनिधियों की मीडिया, जनपद के सभी अधिकारी व बुद्धिजीवी वर्ग के हजारों महिला पुरूषों, छात्र छात्राओं आदि गाजे बाजे के साथ एतिहासिक रूप भी दिया गया था। इसकी तैयारी सीडीओ, सभी एसडीएम, तहसीलदार, डीआईओएस, बीडीओ आदि पूरी कर ली थी। विशाल मतदाता जागरूकता कदम चाल रैली में शिक्षक, पुलिस जवान, कर्मचारी, जिलास्तरीय सभी अधिकारी मोस्ट पीपील केरिंग रैली में छात्र छात्रायें, गणमान्यजन आदि शामिल रहे।
स्वीप मतदाता जागरूकता विशाल (मोस्ट पीपील केरिंग विशाल रैली) माती तिराहे से अकबरपुर तक रंग बिरंगे एकल बैनर के साथ दो पंक्तियों में निकाली गयी। रंग बिरंगे मतदाता जागरूकता रैली को गिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज कराने हेतु गिनीज बुक वल्र्ड रिकार्ड के अधिकारी जनपद में दो दिन पूर्व आकर सभी तैयारियों का जायजा ले चुके थे। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी ने बीती रात्रि डेढ़ बजे व्यवस्थाओं स्थलीय जायजा लिया तथा अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये थे। सुबह प्रातः 16 फरवरी को 7 बजे कार्यक्रम की शुरूआत हा गयी थी। अकबरपुर माती सिविल लाइन्स रोड में तीन किलोमीटर लंबे बैनर के साथ कदम चाल की गयी। इसमें 3793 प्रतिभागियों के साथ ही अन्य काफी लोगों ने एकल बैनर पकड़ कर एक साथ 500 मीटर से अधिक कंदम चाल हर्षो उल्लास देश भक्ति के नारे मतदान हमारा अधिकार है आदि के साथ कदम ताल किया। एकल लंबा बैनर पर निर्वाचन आयोग का लोगो व मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लिखे थे। मतदाता जागरूकता रैली जिसका उद्देश्य गिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज कराने के साथ ही जनपद में शत प्रतिशत मतदान कराना भी रखा गया था। इससे पूर्व जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी ने मतदाता जागरूकता मोस्ट प्यूपिल केरिंग विशाल दम ताल रैली का शुभारंभ फीता काटकर किया। पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी ने कदम ताल रैली का दो ग्रनेड दाग कर एक खुशी का धमाका किया। सम्पूर्ण रैली को ड्रोन कैमरे के माध्मय से भी कवरेज किया गया। रैली के बीच बीच में उपस्थित बच्चों को केला व पानी की बोतल भी मुहैया करायी गयी। रैली में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों की डुप्लीकेशी न हो पाये इस लिए गिनीज बुक वल्र्ड रिकार्ड की टीम द्वारा कोडिंग, बार कोर्डिग के साथ ही सीसी कैमरा प्रत्येक प्रतिभागी की फोटो आदि के साथ ही पूरी इवेट की कई स्तर से वीडियोग्राफी आदि करायी गयी है।
मतदाता जागरूकता मोस्ट प्यूपिल केरिंग विशाल कदम ताल रैली की समाप्ति के बाद एक डा0 लोहिया पार्क के निकट एक विश्व गिनीज वल्र्ड बुक रिकार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह को विश्व गिनीज वल्र्ड बुक रिकार्ड के जज/अधिकारी स्वप्निल डागरिकर व सदस्यों ने विश्व गिनीज वल्र्ड रिकार्ड की ट्राफी नुमा विशाल व सुन्दर प्रमाण पत्र भी दिया तथा जिलाधिकारी व जनपदवासियों को इसके लिए हार्दिक बधाई भी दी। जनपद का नाम विश्व गिनीज वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज की अधिकारिक जानकारी मिलते ही उपस्थित जनों में खुशी की लहर दौड पड़ी। खुशी के कारण नीरज, राकेश, संजय, दीपिका, सत्येन्द्र कुमार आदि ने फूलों की वर्षा के साथ ही एक दूसरे को बधाई देनी शुरू की। अशोक ने पूर्व से ही खुशी की तैयारी में थे उन्होंने पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया। पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी, एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह, एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर धमेन्द्र, गौरव रंजन, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, पर्यावरण मित्र नवीन दीक्षित, कार्यक्रम संचालक अनूप सचान, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजेता, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी, एसडीएम सदर जयनाथ यादव, एसडीएम ब्रजेश कुमार, राजीव पाण्डेय, सुरजीत सिंह, शियाराम मौर्य, आर त्रिपाठी, तहसीलदार अर्चना आदि ने हार्दिक बधाई दी।
मोस्ट पीपील केरिंग विशाल कदम ताल रैली में गिनीज वल्र्ड बुक रिकार्ड में दर्जा मिलने पर मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेस क्लब के अध्यक्ष जय कुमार मिश्रा, महामंत्री हनुमान गुप्ता, प्रवक्ता हरिशंकर श्रीवास्तव व अन्य पदाधिकारी/सदस्य संजय दीक्षित, संजय पाण्डेय, राघव अग्निहोत्री, अरविन्द शुक्ला, भगवानदास गुप्ता, अनुराग शुक्ला, रामनरेश, आशुतोष शुक्ला, विजय शंकर कौशल, प्रशान्त कटियार, विजय सिंह कुशवाहा, रामनरेश व अन्य वरिष्ठ पत्रकार सुबोध मिश्रा, उपदेश पाण्डेय, मंयक, अनूप अवस्थी, रियाज अहमद, रणविजय शर्मा, अशोक मिश्रा, आशीष अवस्थी, रोहित शुक्ला, अंजनी पाण्डेय, अजय तिवारी, पीयूष दीक्षित, रविकांत द्विवेदी, आकाश दीक्षित, ज्योती देवी, प्रिया गुप्ता, लखनलाल पाण्डेय, योगेन्द्र यादव, रामशंकर वर्मा, कमला कटियार, सरर्बजीत सलूजा, यासीन अली, बृजेन्द्र गुप्ता, प्रभात अवस्थी, दीपक सिंह चैहान, दीपक कुमार, योगेन्द्र प्रताप सिंह, रमाकांत गुप्ता, मनोज सिंह, हिमांशू, मनोज सिंह राठौर, संदीप गौतम, महेन्द्र प्रताप सिंह, विपिन कुमार संखवार, त्रिपुरेश, सुरेन्द्र शर्मा, संजय राजपूत, आदि ने भी जनपद का नाम विश्व रिकार्ड आने पर हार्दिक बधाई दी है।
जनपद का नाम मोस्ट पीपील केरिंग विशाल कदम ताल रैली में गिनीज वल्र्ड बुक रिकार्ड में दर्जा मिलने पर जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने जनपद के सभी अधिकारियों, मीडिया प्रतिनिधियों, कर्मचारियों, जनपदवासियों, छात्र-छात्राओं आदि का आभार व धन्यवाद प्रकट किया है कि इनके संयुक्त प्रयास से गिनीज वल्र्ड बुक रिकार्ड में जनपद का नाम रोशन हुआ है। अब जनपवादियों का कर्तव्य है जिस प्रकार यह दर्जा मिला है उसी प्रकार 19 फरवरी को मतदान दिवस पर अधिक से अधिक मतदान कर जनपद का नाम रोशन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष निर्भीक भयरहित सकुशल सम्पन्न कराने की प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। उन्होंने जनपदवासियों से कहा कि वह निर्भय व निडर होकर अपना मतदान 19 फरवरी को अवश्य करें। उन्होनंे सभी से कहा कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करें। उन्होने कहा कि 17 फरवरी को जनपदवासियों द्वारा हस्ताक्षर व मतदाता शपथ वाला बैनर जिनमें करीब 5 लाख लोगों के हस्ताक्षर है का प्रदर्शन पुलिस लाइन के प्रांगण में 17 फरवरी को मध्यान्ह से किया जाना है जिसका भी लिम्र्का वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज किया जाना हैं। इस कार्यक्रम में भी जनपदवासी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले। इस मौके पर कोमेन्ट्रो इन्स प्रिन्ट्रिग अब्दुल कोबी, सीइओ एलइओ एलाइस इन्फ्रास्टक्चर के अब्दुल क्यूम आदि सहित सीएसजेएम विश्व विद्यालय की डीन एन शुक्ला, रेनू हाण्डा, राजेश सिंह, डा. राजेश शर्मा जगदीश यादव भी उपस्थित थे।