Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

लॉक डाउन के बीच गौशाला में खिलाया गोवंशों को चारा

फिरोजाबाद/टूंडला। लॉक डाउन को लेकर आम आदमी ही नहीं बल्कि जानवर भी परेशान हैं। ग्रामीण क्षेत्र की गोशालाएं ग्रामीणों के सहयोग से चल रही हैं। पचोखरा के श्रीनगर में संचालित अस्थाई गोशाला में समाजसेवी कैलाश उपाध्याय ने अपने भाई राजीव उपाध्याय और आसकृपास के लोगों के सहयोग से गोवंशों के लिए हरे चारे की व्यवस्था की। उन्होंने गायों को चारा खिलाया और क्षेत्रीय जनता से भी अपील की कि वह भी बेजुआन जानवरों की मदद को आगे आएं। इस मौके पर भूरा उपाध्याय, रिंकू पुंडीर, गोविंद उपाध्याय, करू उपाध्याय, वेदप्रकाश, रमाकांत शर्मा आदि मौजूद रहे।

Read More »

राशन डीलर के पुत्र पर उपभोक्ताओं ने लगाया मारपीट का आरोप

राशन लेने गई महिलाओं और बच्चों के साथ की गई मारपीट
फिरोजाबाद/टूंडला।राशन लेने आए ग्रामीणों ने डीलर के पुत्र पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की है। पूर्ति निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
तहसील क्षेत्र के गांव जाजपुर में गीता देवी के नाम से राशन की दुकान है। शुक्रवार को ग्रामीण राशन लेने डीलर के यहां पहुंचे थे। आरोप है कि डीलर ने राशन लेने आईं महिलाओं कमलेश पत्नी रघुवीर सिंह, नैमा देवी के अलावा अरूण कुमार और गौरव पुत्र ओमप्रकाश को राशन देने से इंकार कर दिया। इसका कारण पूछने पर राशन डीलर के पुत्र विष्णु ने अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी और धक्का मारते हुए वहां से भगा दिया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम केपी सिंह तोमर से की। एसडीएम के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक आनंद गौतम ने गांव पहुंचकर पूर मामले की जांच पड़ताल की।

Read More »

कोरोना संक्रमित व्यक्ति की जानकारी होने पर प्रशासन को दे जानकारी-डीएम

सभी लोग सावधानी सजगता एवं सोशल डिस्टेंसिंग का गंभीरता रखे पूर्ण ध्यान
फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने समस्त जनपद वासियों से अपील करते हुये कहा है कि वह सावधानी सजगता एवं सोशल डिस्टेंसिंग का गंभीरता पूर्ण ध्यान रखे। क्योंकि अब सबसे अधिक खतरा माईग्रेट लेबर को लेकर है। जो अन्य राज्यों से जनपद में वापस आये है। उनको अगले 15 दिन तक अपने घर के अन्दर ही रहने को प्रोत्साहित करें तथा मण्डली बनाकर अपने गाॅव अथवा अपने क्षेत्रों मे न घूमें। कोई भी इस बीमारी को छिपायं नही क्योकि इसे छिपाना दण्डनीय अपराध है। इसे छिपाने एवं छिपाने मे सहयोग करने वाले व्यक्ति के लिये दो वर्ष तक की जेल की सजा का प्राविधान है।

Read More »

मण्डलायुक्त, आई0जी0 व जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल शिकोहाबाद का निरीक्षण किया

एस0पी0 सिटी कार्यालय पर जनपद के आला अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के बचाव हेतु सम्पूर्ण भारत में चल रहे लाॅकडाउन के दौरान आज शुक्रवार को मण्डलायुक्त अनिल कुमार व आई0जी0 ऐ0 सतीश गणेश एवं जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने जिला अस्पताल व संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद का निरीक्षण कर एस0पी0 सिटी कार्यालय में जिले के सम्बन्धित आला अधिकारियों, मेडिकल टीम व पुलिस प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
अपने निरीक्षण के दौरान व संयुक्त चिकित्सालय, शिकोहाबाद पहुंचे जॅहा उन्होनें दिल्ली के निजामुद्दीन से आये जमातियों में चार कोरोना वायरस पोजिटिव पाये जाने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराये जाने के निर्देश दिये गये बाकि 03 जमाती नेगेटिव होने पर उन्हें वही चिकित्सालय में क्वोंरनटीन वार्ड में रखने के निर्देश दिये गये। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये गये कि वह चिकित्सालय का गेट बन्द रखे और वहा सिपाईयों की तैनाती करें। इसी प्रकार उन्होने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया जंहा उन्होनें आएसुलेशन वार्ड, क्वोरनटीन वार्ड, वेंटीलेटर व कन्ट्रोल रूम आदि का निरीक्षण किया।

Read More »

जिला प्रशासन ने मस्जिद के एक किलोमीटर की सीमा को कर दिया सील

सात जमातियों में से चार कोराना पॉजीटिव, प्रशासन में मची खलबली
फिरोजाबाद, ए.के. चित्तौड़ी। दिल्ली से आए जमातियों ने सुहागनगरी में भी खलबली मचा दी। एक मस्जिद से पकड़े गए सात जमातियों में से चार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि तीन को दूसरे वार्ड में रखा गया है। जिला प्रशासन ने चारों संक्रमित जमातियों की दोबारा जांच कराई है। वह भी पाॅजीटिव आई है। जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप में मचा हुआ है। चार लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आने के बाद कमिश्नर अनिल कुमार, आईजी ए सतीश गणेश जिला अस्पताल पहुंचे। जहां मेडीकल स्टाफ से जानकारी हासिल कर अधिकारियों के साथ शिकोहाबाद अस्पताल पहुंचे।

Read More »

सोशल डिस्टेंसिंग का गंभीरता पूर्ण ध्यान रखें- जिलाधिकारी

फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने समस्त जनपद वासियों से अपील करते हुये कहा है कि वह सावधानी सजगता एवं सोशल डिस्टेंसिंग का गंभीरता पूर्ण ध्यान रखें क्योंकि अब सबसे अधिक खतरा माईग्रेट लेबर को लेकर है, जो अन्य राज्यों से जनपद में वापस आये है। उनको अगले 15 दिन तक अपने घर के अन्दर ही रहने को प्रोत्साहित करें तथा मण्डली बनाकर अपने गाॅव अथवा अपने क्षेत्रों मे न घूमें। कोई भी इस बीमारी को छिपायंे नही क्योकि इसे छिपाना दण्डनीय अपराध है। इसे छिपाने एवं छिपाने मे सहयोग करने वाले व्यक्ति के लिये दो वर्ष तक की जेल की सजा का प्राविधान है। उन्होनें सभी धर्मो के धार्मिक नेता (पण्डित, मौलवी, इमाम, ईसाई प्रीस्ट-बौद्ध एवं जैन भिझु आदि) अपने अपने समप्रदाय के लोगो को बताये कि वह सरकारी नियमों एवं कानूनों का शक्ति से पालन करें, आमजन किसी भी पूजा स्थन पर न जाये, सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखे, भीड़-भाड़ वाली जगय पर एकत्रित न हो, गरीबों एवं वंचितों की सेवा के प्रति जागरूक रहें अपने आस-पास किसी को भूखा प्यासा न रहने दें क्योंकि यह आवश्यक नही है कि सरकारी सहायता दूर-दराज हर व्यक्ति के पास मुहैया हो सकें। सोशल मीडिया के माध्यम से समाज की प्रतिष्ठित एवं सम्मानित व्यक्ति डाॅक्टरों एवं पुलिस कर्मियों द्वारा किये जा रहे पोजिटिव कार्यो का एक से डेढ मिनट का वीडियो बनाकर जिले के व्हाट्सएप्प, फेसबुक, इन्सटाग्राम, आदि पर व्यापक रूप से प्रसारित किये जाये ताकि इस जानलेवा बीमारी में अपनी जान की परवाह न करने वाले कर्मयोद्धाओं का मनोवल बढ सकें।

Read More »

स्थानीय लोगों ने की पुलिस टीम पर की पुष्पवर्षा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हुए लॉकडाउन के चलते क्षेत्र में फ्लैग मार्च करने निकली पुलिस टीम पर स्थानीय लोगो ने की पुष्पवर्षा। लॉकडाउन के दौरान 24 घंटे अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए स्थानीय लोगों ने भारत माता के जय कारे लगाते हुये पुलिस टीम पर की पुष्पवर्षा। जिले के क़स्बा सादाबाद में लॉकडाउन के चलते फ्लैग मार्च करने निकली पुलिस टीम पर कस्बे के लोगों ने सड़क पर कतार लगाकर भारत माता के जय कारे लगाते हुये पुलिस टीम पर पुष्पवर्षा की। लॉकडाउन के अनुपालन के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए शुक्रवार की सुबह थाना कोतवाली सादाबाद पुलिस ने कस्बे के मुख्य बाजारों और इलाको में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने सड़को पर कतार बनाकर पुलिस टीम का पुष्पवर्षा करते हुये जोशीला स्वागत कर भारत माता के जय कारे लगाये।

Read More »

जन अधिकार पार्टी बिहार में बनी बेसहारों की सहारा, कार्यों की हो रही सराहना

चन्दौली, दीपनारायण यादव। देश में लॉक डाउन के बाद बिहार में जन अधिकार पार्टी सेवा भावना को लेकर इन दिनों खुब सुर्खियों में है। बिहार के भभुआ में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवम पूर्व विधायक रामचन्द्र यादव ने जनता के बीच खाना.पानी सहित राशन वितरण को लेकर खूब चर्चा में हैं। जिले के विभिन्न क्षेत्रों झुग्गी.झोपड़ियों सहित गली.मुहल्ले में भ्रमण कर लोगों की लगातार सुध लेते नजर आ रहे हैं। पूर्व विधायक स्वयं आगे आ कर उत्तरप्रदेश.बिहार के बॉर्डर कर्मनाशा स्थित चेकपोस्ट पर अन्य राज्यों से पलायन कर आ रहे लोगों को खाना.पानी बांटते नजर आ रहे हैं। विदित हो की जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव दिल्ली में बिहारियों की निरन्तर मदद करते हुए नजर आते रहे हैं। पप्पू यादव के इस कार्यो की हर तरफ प्रशंसा भी हो रही।

Read More »

डीएम को सिंचाई विभाग व वन विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गयी चेक

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिशाषी अभियंता सिंचाई ओपी मौर्या ने 21 हजार रुपए का सहायता चेक मा0 मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु व 21 हजार रूपये की सदभावना सहयोग समिति में दिये। वहीं जिलाधिकारी को डीएफओ ललित मोहन गिरी द्वारा वन प्रभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का एक दिन का वेतन स्वैच्छिक कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु सहयोग राशि 49900 रूपये डिमाण्ड ड्राफ्ट दी गयी।
जिलाधिकारी ने इस योगदान के लिए सराहना की तथा लोगों से ऐसे कार्यों में बढ-चढ कर अपनी भागीदारी/योगदान देने की अपील भी की। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Read More »

सभी मजिस्ट्रेटअपने अपने क्षेत्रों में रहेंगे भ्रमण पर, अन्यथा होगी कार्यवाहीः डीएम

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कोविड.19 कोरोना वायरस से सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतिदिन भ्रमण करेगे तथा अपनी अपनी सूचना कन्ट्रोल रूम में देगे। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान जहां कही भी भीड भाड हो तथा एक अप्रैल से राशन वितरण किया जा रहा है वहां भी जा कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि भ्रमण के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि शासन स्तर से भी मानीटरिंग की जा रही है सभी लोग अपने अपने क्षेत्रों में देखे कि जो लोग बाहर से आये है उन्हें प्राइमरी व जूनियर विद्यालय में रखे जा रहे है कही कोई कमी तो नही है उनके खाने पीने की भी व्यवस्था को चेक करेंगे तथा जिन लोगों की जांच नही हुई है उसकी जांच भी करायेंगे व जहां कई कोई सचिव, प्रधानगण लापरवाही करते है तो उसकी सूचना कन्ट्रोल रूम में देगे। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान देखे कि प्रातः 7 से 11 बजे के दौरान लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर रहे है कि नही उसे भी संज्ञान में लिया जाये तथा दुकानों में जाकर देखे कही कोई अधिक रेट पर सामग्री तो नही दे रहे है अगर कोई दुकानदार ज्यादा दामों में सामग्री दे रहे है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाये।

Read More »