Monday, September 23, 2024
Breaking News

नवरात्र में सिद्ध पीठ मंदिर पर उमड़ेगा भक्तों का का सैलाब

सिकंदराराऊ। नगर की कुलदेवी सिद्ध सिद्धेश्वरी राजराजेश्वरी जगत जननी मां ब्रजेश्वरी पथवारी माता मंदिर का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण हो रहा है। मंदिर के व्यवस्थापक धर्मेंद्र शर्मा काफी दिनों से सदियों पुराने इस मंदिर को सजाने संवारने लगे हुए हैं। नवरात्रि के दौरान शनिवार से पथवारी माता मंदिर पर देवी भक्तों की श्रद्धा व आस्था का सैलाब उमड़ेगा।नवरात्रों में मान्यता अनुसार कुलदेवी बड़ी मैया के नाम से विख्यात इस मंदिर पर पूरे नगर के माता रानी के भक्त नित्य पहुंचकर जलाभिषेक, अग्यारी ,पूजा अर्चना, मंगलाचरण कर पुष्प, नैवेद्य ,नारियल, चुनरी की भेंट समर्पित करके अपनी-अपनी मनोकामना लेकर आते हैं। सिद्ध पीठ होने के की वजह से लोगों की इस मंदिर से अटूट आस्था श्रद्धा जुड़ी हुई है। मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु दर्शन एवं जलाभिषेक के लिए विशेष व्यवस्था की हुई है। जिससे भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। मंदिर के पुजारी जगदीश कश्यप ने बताया कि नवरात्रों में ब्रह्म मुहूर्त प्रातः भोर बेला 4:00 बजे माता रानी का दुर्गा सहस्त्रनाम व मंत्रोचार के साथ नित्य अभिषेक, पूजा अर्चना मंगलाचरण, मंगला आरती के बाद भक्तों के लिए मंदिर की सेवा शुरू हो जाती है जो दोपहर 1 बजे तक रहती है।

Read More »

रॉकी हत्याकांड में पुलिस ने एक आरोपी दबोचा,निशानदेही पर तमंचा व खोखा कारतूस बरामद

सिकंदराराऊ। कोतवाली पुलिस ने 12 दिन पहले हुई हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल एक हत्याभियुक्त को किया गिरफ्तार कर जेल भेजा है तथा निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कोतवाली पर पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि 21 मार्च 2022 को समय करीब 15:00 बजे एक युवक रॉकी उम्र 26 वर्ष के ट्यूबवेल पर बने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में कनपटी पर गोली लग गई है, जिससे उसकी मृत्यु हो गई है । सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया गया ।

Read More »

छात्राओं को बांटे लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के प्रशस्ति पत्र

सिकंदराराऊ। संविलियन विद्यालय नगला शीशगर नगर क्षेत्र सिकंदराराऊ की छात्राओं ने लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग किया। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं को इंचार्ज प्रधानाध्यापिका श्रीमती यास्मीन फातिमा ने प्रशस्ति पत्र प्रदान करके उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण का उदेश्य विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के सामने विपरीत परिस्थितियां उत्पन्न होने पर उनसे सुरक्षा सिखाना है। हम सभी जानते हैं की जब भी कभी लड़कियों के सामने बिपरीत परिस्थितिया आती हैं, उस दौरान छात्राएं उसका मुकाबला करने में अपने को असहाय महसूस करती हैं और इसी के चलते कई बार उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Read More »

चैत्र में जेठ जैसी गर्मी,पारा 40 डिग्री पार

हाथरस। एक बार फिर को शुक्रवार को लोगों को सूर्य देव के प्रचंड तेवरों का सामना करना पड़ रहा है और भीषण गर्मी से लोग खासे परेशान है। अधिकतम तापमान 40डिग्री के आस पास है।जिसके चलते चिलचिलाती धूप से लोग खासे परेशान हो रहे है। हालांकि शाम को जरुरी लोगों को गर्मी से मामूली राहत मिल रही हैं। अप्रैल महीने की शुआत गर्मी बीते कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ती दिख रही है। जिसके चलते लगातार भीषण गर्मी ने लोगों का जीना-मुहाल कर रखा है। कई दिनों से गर्मी का सितम झेल रहे लोगो को हाल फिलाल कोई राहत मिलती नहीं दिख रही हैं।सुबह से ही सूर्य देव के तल्ख तेवर दिखाई दिये जा रहे थे दिन चढ़ने के साथसाथ सूरज की तपिश और बढ़ रही है। जिसके चलते सुबह से ही लोग गर्मी से परेशान दिखाई दिए।

Read More »

सुपर मार्केट में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली । उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल (चौहान गुट) रायबरेली द्वारा सुपर मार्केट में भव्य होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लोगों तथा उनकी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जी.सी.सिंह चौहान ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में उमेश चौतन्य जी महराज थे।
मुख्य अतिथि उमेश चौतन्य ने होली की प्रासंगिकता पर बल दिया और आपसी सौहार्द बनाये रखने का आहवान किया। जिलाध्यक्ष शिवनारायण मिश्र बब्बू मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि होली लोगों को जोड़ता है। इसलिए सब लोग हिलमिल कर रहें तथा पारस्परिक ईर्ष्या व कटुता को समाप्त करे।

Read More »

अज्ञात कारण के चलते फैक्ट्री में लगी आग, 40 से 50 लाख का सामान जल कर राख

हाथरस। अलीगढ़ रोड़ पर हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते चिप्स नमकीन बनाने वाली जीआरटीएस फूड्स कम्पनी में आग लग गई। आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया। पर इस आग के कहर में फैक्ट्री के अंदर बाइक आदि लाखों रुपए कीमत का सामान जल कर राख हो गया, फैक्ट्री संचालन कर रहे मुकेश आंधीबाल पुत्र खजान सिंह निवासी वसंत बाग हाथरस ने बताया कि 40 से 50 लाख का नुकसान हुआ है। आग के कारणों का पता नही चल सका, सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड सीओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि वायरल में आग लगी थी, आग पर काबू पा लिया है।

Read More »

वीडियों कांफ्रेंसिग से सीएम ने सभासदों को किया सम्बोधित

हाथरस। नगर पालिका परिषद हाथरस के सभासद दल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ग्राम प्रधान व वार्ड सदस्यों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधन को सभासद दल के बागला कॉलेज के कार्यालय पर सुना। वर्चुअल बैठक को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र सदस्य चुनाव प्रदेश नई सरकार की पहली परीक्षा है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश सरकार ने ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत प्रमुखों, जिला पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत अध्यक्षों के साथ बिना किसी भेदभाव, प्रताड़ना और शोषण के सहयोग किया है । सरकार आगे भी इसी प्रकार का सहयोग जारी रखेगी। उन्होंने विकास को गति देने के लिये एकजुट होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।

Read More »

अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली । अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त सुशील लोध पुत्र रामखेलावन निवासी रेती खुर्द बुजुर्ग थाना कोतवाली नगर रायबरेली को 1 अदद तमन्चा व 1 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ थाना क्षेत्र के दरीबा-कटघर मेन रोड से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर शस्त्र अधिनियम अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली उप निरीक्षक पीयूष सिंह तथा आरक्षी मनीष कुमार, आरक्षी कपिल देव मौजूद रहे।

Read More »

किसान गेहूॅ क्रय केन्द्र सेसंबंधित शिकायत करें टोल फ्री नंबर पर

हाथरस। गेहूँ क्रय केन्द्रों पर गेहूँ क्रय करने हेतु की गई व्यवस्थाओं की यथा स्थिति का जायजा लेने केउद्देश्य से जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा नामित किये गए नोडल अधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षण के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डॉ0 बसन्त अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सर्वप्रथम अपर जिलाधिकारीने नोडल अधिकारियों द्वारा गेहूँ क्रय केन्द्रों के निरीक्षण के संबंध में जानकारी की। उपस्थित नोडल अधिकारियों ने बताया कि निर्धारित स्थल पर क्रय केन्द्र खुले पाये गए। क्रय केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक काँटे, नमी मापक यंत्र, ई-पॉप मशीन, स्टॉक रजिस्टर पंजिका, टीन शेड, कृषकों के बैठने एवं पीने के पानी तथा गेहूं क्रय के पश्चात उसके भंडारण हेतु आरक्षित भंडारण डिपो आदि का निरीक्षण किया। कुछ क्रय केन्द्रों पर कुछ कमियाँ पाई गई जिनको तत्काल पूर्ण कराने के संबंधित केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया।

Read More »

विद्दुत लाइन में फॉल्ट होने से गेंहू की फसल हुई जलकर खाक

सादाबाद। कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव कुरसंडा में शुक्रवार को विद्युत लाइन में फॉल्ट होने से गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। इससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। ताराचंद, श्याम सुंदर, राधेश्याम व राजकुमार पुत्रगण श्यामलाल निवासीगण कुरसंडा ने इस बार खेत में गेंहू की फसल की थी। इनके खेत के ऊपर से हाईवोल्टेज लाइन गुजर रही है। शुक्रवार को लाइन में फॉल्ट होने से निकली चिंगारी से खड़ी फसल में भयानक आग लग गई। इससे बीस बीघा खेत की फसल जलकर खाक हो गई। किसानों की मानें तो आग लगने से करीब पांच लाख रूपये का नुकसान हुआ है। इस मामले में पीड़ित किसानों ने अधिशाषी अभियंता को शिकायत देकर मुआवजे की मांग की है।

Read More »