Saturday, September 21, 2024
Breaking News

सार्वजनिक शौचालय की सीट दरवाजे खराब होने से लोग परेशान

कुरारा-हमीरपुुर। कुरारा कस्बे के थाने के पास बने सार्वजनिक शौचालय की सीट दरवाजे खराब होने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड रहा है। कुरारा कस्बे के थाने के पास नगर पंचायत द्वारा सार्वजनिक शौचालय निर्माण कराया गया है। जिसमे कस्बे सहित बाहर से आने जाने वाले लोग इसका उपयोग करते हैं। लोगो ने बताया कि इस में लगी सीट क्षतिग्रस्त हो गई है तथा शौचालय के दरवाजे टूट गए हैं। जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कस्बावासियों ने इसे ठीक कराए जाने की मांग की है।

Read More »

निजी नलकूप के कनेक्शन काटे जाने से किसान परेशान

कुरारा-हमीरपुुुर। कुरारा विकास खंड क्षेत्र के गांव में निजी नलकूप किसानों के कनेक्शन विद्युत विभाग द्वारा काटे जाने से किसान परेशान है। फसलों की सिंचाई का समय होने के कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल्ला गांव निवासी किसान भागवत प्रसाद दिवेदी, शकुंतला देवी, शिवनी गांव के किसान राजू आदि ने बताया कि फसल आने पर विद्युत का बिल जमा किया जायेगा। ऐसे समय में निजी नलकूप के कनेक्शन काटे जाने से फसलों का नुकसान होगा। जिससे उत्पादन में असर होगा।

Read More »

अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

कुुरारा-हमीरपुर। कुरारा कस्बे के मनकी तिराहा के पास गश्त के दौरान पुलिस ने देशी शराब लेकर जाने के दौरान पकड़ कर मुकदमा दर्ज किया गया है। बीती शाम कस्बे के मनकी तिराहा के पास गश्त के दौरान सुशील कुमार पुत्र प्रमोद कुमार पारा कंडौर रिश्तेदारी में जा रहा था। तलाशी लेने पर उसके पास से पंद्रह क्वार्टर देशी शराब बरामद हुए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है।

Read More »

प्रांतीय होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा संघ की मासिक बैठक आयोजित

हमीरपुर। प्रांतीय होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा संघ की सोमवार को संपन्न हुई। मासिक बैठक में जिला इकाई का भी गठन किया गया। महोबा जिले से आए चुनाव अधिकारी डा. कमलेश्वर सिंह की मौजूदगी में चुनाव संपन्न हुआ। जिला हमीरपुर के जिला इकाई का गठन निर्विरोध रूप से संपन्न हुआ। जिसमें डा. रविंद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष, डा. विजेंद्र राजपूत उपाध्यक्ष एवं जिला अस्पताल के डा. राहुल अस्थाना को सर्वसम्मति से सचिव चुना गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा. उषारानी बौद्ध ने की। मुख्य रूप से डा. बृजेश कुशवाहा, डा. जितेंद्र सिंह राजपूत, डा. अमित, डा. इला रत्ना, डा. मनीष चौधरी, डा.मनमोहन, डा. आभा, डा. सुषमा, डा. श्वेता, डा. अमिता, रामकिशन, आनंद आदि मौजूद रहे।

Read More »

मुख्य सचिव ने शास्त्री भवन स्थित कार्यालयों एवं अनुभागों का किया औचक निरीक्षण

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने लाल बहादुर शास्त्री भवन स्थित कार्यालय एवं अनुभागों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि कार्यालय एवं सचिवालय परिसर को स्वच्छ रखें। पत्रावलियों एवं अभिलेखों को सुव्यवस्थित ढंग से रखा जाए। पुरानी फाइलों को रिकॉर्ड रूम में रखा जाए। जिन दस्तावेजों का डिजिटाइजेशन नहीं हुआ है, उनका डिजिटाइजेशन कराया जाए। जिस प्रकार हम अपने घरों को स्वच्छ रखते हैं, उसी प्रकार कार्यालय को भी साफ-सुथरा बनाकर रखें।
उन्होंने अग्निशमन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यालय परिसर के समस्त कर्मियों को अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव की ट्रेनिंग दी जाए। अग्निशमन विभाग के पास सभी जरूरी उपकरणों की व्यवस्था होनी चाहिये। कार्यालय में लगे अग्नि शमन उपकरणों की नियमित अन्तराल पर चेकिंग कर इन्हें क्रियाशील रखा जाये।

Read More »

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया दैनिक विश्व परिवार के कैलेंडर का किया विमोचन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कर कमलों द्वारा नव वर्ष के प्रथम दिवस पर रायपुर में दैनिक विश्व परिवार के वर्ष 2023 के कैलेंडर का विमोचन किया गया ।
इस अवसर पर महापौर एजाज ढेवर, छत्तीसगढ पाठ्य पुस्तक निगम के चेयरमैन शैलेश नितिन त्रिवेदी, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामू अम्बाडरे, दैनिक विश्व परिवार के संपादक प्रदीप जैन एवं संचालक प्रियेश जैन सहित गणमान्य जन उपस्थित थे।

Read More »

दोस्त की माँ को दोस्त के रक्त सेे मिला जीवनदान

हमीरपुर। निजी नर्सिंग होम में भर्ती बाबूराम की पत्नी मन्नू देवी को पेट में दिक्कत होने के कारण उन्हें खून की कमी हो गई। जिसपर मन्नू देवी के पुत्र के दोस्त, बुंदेलखंड रक्तदान समिति के सदस्य रमन ने 1 यूनिट बी पॉजिटिव रक्तदान करके अपने दोस्त की मां की जान बचाई। रक्तदाता रमन यादव ने कहा कि रक्तदान महादान है। सभी को रक्तदान करना चाहिये। वहीं बुंदेलखंड रक्तदान समिति ने रमन का आभार व्यक्त किया।

Read More »

क्षेत्र पंचायत की बैठक में 18.94 करोड़ रुपये का बजट पास

सुमेरपुर, हमीरपुर। ब्लाक कार्यालय के सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में सर्व सम्मति से 18.94 करोड़ रुपए का मनरेगा लेबर बजट स्वीकृत किया गया। क्षेत्र पंचायत बोर्ड की बैठक में अन्य तमाम मुद्दों पर गहन चर्चा करके विकास का खाका तैयार करके स्वीकृत किया गया।
शनिवार को ब्लॉक प्रमुख जयनारायण सिंह यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई क्षेत्र पंचायत बोर्ड की बैठक में ध्वनिमत से 18.94 करोड़ रुपए का मनरेगा योजना का लेबर बजट स्वीकृत किया गया। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बाल विकास, पशुपालन, सिंचाई आदि मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। बैठक में कुंडौरा प्रधान ने अवगत कराया कि प्रधान बनने के 16 माह गुजर जाने के बाद एएनएम व आशा बहुओं के साथ उनका खाता नहीं खोला गया है। बोर्ड के पदेन सदस्य ग्राम प्रधानों ने एकमत होकर बेसहारा गोवंश संरक्षण में भेदभाव करके धन आवंटित करने का आरोप लगाया। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पत्योरा पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल अंजनी यादव पर खुलेआम अवैध खनन कराने का आरोप लगाया। बोर्ड ने इनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर कार्यवाही के लिए शासन को भेजने के लिए ब्लॉक प्रमुख को अधिकृत किया।

Read More »

वर्ष की अंतिम सुबह छाई कोहरे की चादर

राठ (हमीरपुर)। तीखी और तेज धूप देखकर बीते दिवस शुक्रवार तक लोग कह रहे थे कि ठंड का नामोनिशान नहीं है लगता इस बार सर्दी पड़ेगी ही नहीं। वहीं किसान भी तीखी धूप को देखकर अपनी फसलों को लेकर चिंतित दिखाई दे रहा था। मगर अचानक बीती रात बदले फिर मौसम ने आज शनिवार को लोगों के सामने दिक्कत पैदा कर दी और मोटे कोहरे की चादर से ढंका आसमान सर्द हवाओं के थपेड़ों ने लोगों के कामकाज प्रभावित कर दिये।
पिछले तीन चार दिन से तीखी धूप सर्दी के मौसम में लोगों को राहत दिये थी और ठंड का अहसास देरशाम के बाद ही होता था। बीते मंगलवार को ठंड ने अपनी मौजूदगी का अहसास कराया था और घने कोहरे के बीच हुई मंगलवार की सुबह तो दिक्कत भरी रही मगर दोपहर बात धूप निकलने से लोगों को राहत मिल गई थी बुधवार को तीखी धूप ने मौसम को फिर बदल दिया और गुरुवार की तेज धूप को देखकर लोगों के बीच ठंड न पड़ने की चर्चा होने लगी थी किसान के माथे पर तीखी धूप देखकर चिंता की लकीरें दिख रही थी।

Read More »

नववर्ष की पूर्व संध्या पर रंगारंग कार्यक्रम का किया आयोजन

फिरोजाबाद। माँ सेवार्थ संस्थान द्वारा नववर्ष की पूर्व संध्या पर सुषमा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वर्तिका जैन ने सभी का हार्दिक अभिनन्दन किया। रूपाती भटनागर ने दीप पुज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि कल्पना राजौरिया ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। बताते चलें कि इस संस्थान द्वारा बच्चों को निःशुल्क सिलाई, ब्यूटीशियन मेहंदी का प्रशिक्षण दिया जाता है। बच्चों ने सरस्वती वंदना, बेटी बचाओ, भजन डान्स के द्वारा अपनी प्रतिभा दर्शाई। बेटी पढ़ाओ पर लघु नाटिका हटाओ पर भी लघु नाटिका प्रस्तुत की। पॉलीथीन पर नाटिका प्रस्तुत कर वातावरण शुद्ध व पशुओं की सुरक्षा का संदेश दिया गया।

Read More »