Sunday, September 22, 2024
Breaking News

कृषक तत्काल कराए ई-केवाईसी अन्यथा सरकार द्वारा पूर्ण रूप से पी०एम० किसान योजना की बन्द कर दी जाएगी किस्तें

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पा रहे कृषक तत्काल ई- केवाईसी। 

38 सहज जन सेवा केंद्रों पर 10 एवं 11 अगस्त को ई केवाईसी कराने हेतु चलाया जाएगा अभियान : उप कृषि निदेशक

रायबरेली  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के ऐसे लाभार्थी कृषक जो योजना का लाभ पा रहे हैं, लेकिन अभी तक ई – केवाईसी नहीं कराये हैं। भारत सरकार द्वारा विशेष अनुरोध पर एक अंतिम अवसर और प्रदान किया गया है इस हेतु ऐसे कृषक जिनके द्वारा ई – केवाईसी नहीं कराया है वह तत्काल ई – केवाईसी करा ले। जनपद के उप कृषि निदेशक ने जानकारीे देते हुए बताया है कि समस्त विकास खंडो के कुल 38 सहज जन सेवा केन्द्रों पर 10 एवं 11 अगस्त 2022 को ई – केवाईसी कराने हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया हैं कि अभी तक जनपद में 38 प्रतिशत कृषक के द्वारा ई – केवाईसी नहीं कराया गया है, जिसके कारण उनकी किस्त बन्द हो जायेगी। किसान भाई इस अवसर का लाभ उठाते हुए विशेष कैम्प अभियान में अपनी ई – केवाईसी अनिवार्य रूप से करा लें, अन्यथा भारत सरकार द्वारा पूर्ण रूप से पी०एम० किसान योजना की किस्ते बन्द कर दी जायेगी।

Read More »

पेट्रोल पंप पर मुफ्त सुविधाएं न मिलने से निराश होकर लौट रहे ग्राहक

    लखनऊ ।  बीते दिन की बात है जब एक कार राजधानी के तेलीबाग के नजदीक साउथ सिटी के मोड़ पर संचालित आर० के० अवस्थी फिलिंग स्टेशन पर हवा भरवाने के लिए रुकी तो वहां के कर्मचारियों ने बताया कि वाहनों में हवा भरने की सुविधा रात के लिए नहीं है। अब रात में वाहन यात्रियों को मुफ्त हवा न मिलना कहां तक जायज है। जबकि रात में बाहर भी  अधिकांश पंचर और हवा की दुकानें बंद होती हैं, तब ऐसी परिस्थिति में पेट्रोल पंप पर मिलने वाली मुफ्त सुविधाएं ही यात्रियों के लिए एकमात्र सहारा है। जबकि सरकारी निर्देशानुसार पेट्रोल पंप संचालकों को अपने सभी ग्राहकों की सुविधा के लिए टायरों में फ्री हवा भरने की सुविधा रखना अनिवार्य होता है। इसके लिए ग्राहकों से कोई पैसा भी नहीं लिया जाता है। इसके बावजूद पेट्रोल पंप संचालक ग्राहकों की सुविधाओं को देने में लापरवाही बरत रहे हैं। पेट्रोल पंप संचालकों के लिए ग्राहक केवल कमाई का जरिया है और कुछ नहीं। इसके साथ ही पेट्रोल पंप वालों को आम लोगों के लिए पानी पीने की व्यवस्था आरओ, वाटर लगाने भी अनिवार्य हैं। यहां पर आम लोगों के लिए शौचालय की भी व्यवस्था उपलब्ध होनी चाहिए और यही नहीं स्वच्छता का महत्व भी इसके लिए बहुत जरूरी है। सबसे जरूरी बात तो यह है कि उपर्युक्त यह सुविधाएं पेट्रोल पंप संचालकों को मुफ्त देनी होती इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगता है और ना ही इसके लिए आपको पेट्रोल भरवाने की आवश्यकता है। इसे जरूरत पड़ने पर हर आम आदमी उपयोग में ले सकता है लेकिन लखनऊ में रायबरेली रोड पर तेलीबाग के नजदीक साउथ सिटी मोड़ पर संचालित आर०के०अवस्थी फ्यूल स्टेशन पर इन सुविधाओ के नाम पर ग्राहकों को सिर्फ धोखा और अजीबो गरीब जवाब ही मिला है। कहीं संचालकों का मानना यह तो नहीं कि हमारे लिए यह एक अतिरिक्त खर्च है।

Read More »

किशोरी स्वावलम्बन गोष्ठी एवं सम्मान समारोह में मेधावी छात्राओं को दिए गए प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह

 

रायबरेली   उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने जनपद रायबरेली के फिरोज गांधी कॉलेज के ऑडिटोरियम में किशोरी स्वावलम्बन गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का शुभारम्भ किया। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने जनपद के उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वजनों एवं मेधावी छात्राओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है। इससे पूर्व जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने किशोरी स्वावलम्बन गोष्ठी एवं सम्मान समारोह में मीना मंच सुगमकर्ता टीम बेसिक शिक्षा द्वारा बनाई गई रंगोली की सराहना की। इसी क्रम में जनपद की एनटीपीसी ऊंचाहार में संचालित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की अनामिका मिश्रा पुत्री आलोक मिश्रा ने इंटरमीडिएट में जनपद में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर आज राज्य मंत्री के द्वारा उसे भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया है। क्षेत्र के मनीरामपुर गांव निवासी छात्रा अनामिका मिश्रा ने विद्यालय और अपने परिवार का भी नाम रोशन किया है। इस मौके पर जे०बी०डी० फाउन्डेशन के मोहित अग्रवाल व विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राए उपस्थित रहें।

Read More »

डाक मंडल में नियम विरुद्ध किए गए स्थानांतरण से नाराज कर्मचारी

  • (नियमों की अनदेखी, व्यक्तिगत संबंधों को वरीयता के साथ किए गए कर्मचारियों के स्थानांतरण से विभाग पर बढ़ेगा टीए डीए का बोझ)

निष्पक्ष जांच करने पर सीसीटीवी फुटेज बन सकते हैं साक्ष्य

(करीब दस साल से एक ही कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी का नहीं किया गया स्थानांतरण) 

रायबरेली  कर्मचारियों ने बताया कि अधीक्षक डाकघर रायबरेली मंडल अशोक बहादुर सिंह गत माह को सेवानिवृत्त हो गए। पदभार त्यागने के दिन ही उन्होंने स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं, जो कि उनके रिटायरमेंट के 3 दिन बाद कार्यालय द्वारा कर्मचारियों को व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा सूचित किया गया। डाक निदेशालय के आदेशों की घोर अनदेखी उक्त स्थानांतरण आदेश में की गई है। ध्यातव्य है कि स्थानांतरण करने के पूर्व कर्मचारियों से उनकी इच्छा के तीन ऑफिस मांगे जाते हैं, जहां उनका स्थानांतरण किया जाना होता है एवं ऐसे किसी कार्यालय में स्थानांतरण किए जाने पर विभाग को कोई भी हर्जा खर्चा कर्मचारी को नहीं देना होता, जबकि कर्मचारी द्वारा दिए गए विकल्पों के अलावा स्थानांतरण करने पर विभाग को भारी-भरकम टीए-डीए कर्मचारियों को देना पड़ता है। जिससे विभाग पर अनावश्यक आर्थिक दबाव आता है एवं कर्मचारियों को भी एकदम उल्टा स्थानांतरण किए जाने पर परेशानी होती है व कार्य के सुचारू क्रियान्वयन में दिक्कत आती है। इसी वजह से निदेशालय द्वारा आदेश है कि ऐसे किसी स्थानांतरण के लिए चीफ पोस्ट मास्टर जनरल कार्यालय से अनुमति लेने के बाद ही स्थानांतरण किया जाए। परंतु इसकी अनदेखी करते हुए कई लोगों का स्थानांतरण उनके दिए गए विकल्पों के विपरीत दिशाओं में किया गया, जिससे विभाग पर भारी टीए डीए का बोझ बढ़ेगा। इसके अलावा स्थानांतरण आदेश में कुछ ऐसे स्थानांतरण भी किए गए हैं, जो उस पद के लिए योग्य ही नहीं है लेकिन उन्हें उस पद पर पोस्ट कर दिया गया है। यथा मुंशीगंज उप डाकघर एक लोवर सिलेक्शन ग्रेड उप डाकघर है। जहां पर लोवर सिलेक्शन ग्रेड कर्मचारी ही पोस्ट किया जा सकता है, जबकि नियमों की अनदेखी करते हुए अधीक्षक डाकघर ने एक बिलो कैडर कर्मचारी को वहां नियुक्त कर दिया। ऐसे ही जगतपुर जो कि बड़ा दफ्तर है एवं तीन बाबू वहां पर पोस्ट किए जाते हैं, वहां भी स्थानांतरण आदेश में नियमों की अनदेखी करते हुए एक जूनियर कर्मचारी को पोस्ट कर दिया गया है। ऐसे में कर्मचारियों की परेशानी बढ़ना जायज है।
कर्मचारियों का कहना है की अधीक्षक डाकघर महोदय ने अपने व्यक्तिगत संबंधों को देखते हुए भी स्थानांतरण किए हैं, जो कि नियम विरुद्ध है यथा एक साथ ही पोस्ट हुए दो बाबू एक ही कार्यालय में तैनात हैं, जिसमें से एक को उसी कार्यालय में तैनात करके विस्तार दे दिया गया। जबकि दूसरे को दिए गए विकल्पों के उल्टा सुदूर कार्यालय में पोस्ट कर दिया गया। जिससे प्रतीत होता है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया है। चर्चा यह भी है की अधीक्षक डाकघर ने कार्यभार छोड़ने के बाद एवं विदाई समारोह में शामिल होने के बाद एवं चार्ज लेने वाले अधिकारी के चले जाने के उपरांत ऑफिस खुलवा कर अपने संबंधित सहायकों के साथ लगभग रात्रि 12:00 बजे तक बैठकर डिवीजन के तमाम कर्मचारियों को आरोप पत्र एवं स्थानांतरण मेमो में पर्याप्त बदलाव करके लगभग 1:00 बजे रात से अपने आवास पर वापस चले गए। जिसकी ऑडियो क्लिप भी चर्चा मे है जिसमें अधीक्षक डाकघर अशोक बहादुर सिंह फाइलों को अपने घर ले जाने की बात कह रहे हैं। यही नहीं प्रधान डाकघर रायबरेली में एक कर्मचारी की नियुक्ति 10 साल से ऊपर से है, जिसका स्थानांतरण आज तक नहीं किया गया।

Read More »

चोरी के 33 पंखों व 04 सोलर पैनल सहित 02 बंदी

शिवगढ़, रायबरेली   पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 03 अगस्त 2022 को थाना शिवगढ़ पुलिस टीम द्वारा थाना शिवगढ़ पर पंजीकृत व थाना बछरावां पर पंजीकृत मु0अ0सं0 से संबंधित/प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. धर्मेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र कृष्ण पाल सिंह निवासी महरानीखेडा मजरे गोविन्दपुर थाना शिवगढ़ रायबरेली 2. राम विलास पासी पुत्र रामेश्वर पासी निवासी हसवां थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली को चोरी के सामान सहित थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि एक माह पूर्व मिनी सचिवालय गोविन्दपुर से एक सोलर पैनल तथा गोविन्दपुर ग्राम सभा में बने पॉलिटेक्निक विद्यालय से 33 पंखा व 03 सोलर पैनल चोरी किये थे। दोनों की तलाशी से 2000 रुपये नकद मिले। जिनके विरुद्ध थाना शिवगढ़ पर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया। अभियुक्तोंं को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अनिल यादव थाना शिवगढ़, उ0नि0 राशिद खान एवं अन्य पुलिसकर्मी थाना शिवगढ़, रायबरेली से मौजूद रहे ।

Read More »

इवेंट में अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा की दी गयी जानकारी

लखनऊ   आजादी का अमृत महोत्स्व हर्षोउल्लास के साथ जनपद, देश प्रदेश में मनाया जा रहा है। आजादी के उत्सव में सरकार द्वारा 11 से 17 अगस्त स्वतंत्रता सप्ताह व 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा कार्यक्रम आदि विभिन्न देश भक्ति के कार्यक्रम गतिविधियां आदि बढ़ चढ़ कर किए जायेंगे। हर घर में तिरंगा महाअभियान में तिरंगा फहराकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहगमी बने । शहीद पथ के निकट दयाल पैराडाइस व रिसोर्ट के प्रांगण में अमृत महोत्सव पर्व के महत्व को मिगसन जनपथ के प्रोमोट के अवसर पर आयोजित एक इवेंट कार्यक्रम में जिसका आयोजन रिमेक्स के प्रतिनिधियों सी.ई.ओ आदित्य अग्रवाल उपाध्यक्ष सुभम गर्ग, प्रज्ज्वल सिंह, सरदार सिंह, डब्लू.सी. के प्रभारी, ब्रजेश शांडिल्य तिवारी आदि द्वारा किया गया। दयाल रिसोर्ट में आयोजित मिगशन जनपथ इवेंट का शुभारम्भ सेवानिवृत उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार द्वारा तिरंगा का सम्मान पूर्वक प्रदर्शन फहराकर किया और कहा कि हर घर में तिरंगा फहराकर अभियान में सहभागी बने । उन्होंने कहा कि तिरंगे का केसरिया रंग शौर्य बलिदान, सफेद शान्ति सच्चाई सादगी, हरा रंग प्रकृति पर्यावरण व विकास का परिचायक है। चक्र निरन्तर प्रगति उन्नति समृद्धि का सूचक है। उपश्रमायुक्त सेवानिवृत आर ए श्रीवास ने भी आजादी का अमृत महोत्स्व, सरकार की कल्याणकारी योजनाओ को विस्तार से बताया गया। इस मौके पर कार्तिक सन्नी अंशुमन, महेश त्रिपाठी खादी के अवधेश कुमार, शैलेश कुमार आदि बड़ी संख्या में उपभोक्ता भी उपस्थित रहे।

 

Read More »

अधिकारियों की लापरवाही से 2 दर्जन से अधिक गौवंश की गई जान,जांच में अब भी देरी


महाराजगंज, रायबरेली   बीते कई दिनों से गौवंशो की मौतो को लेकर चर्चा में आयी बखतखेर मजरे मोन स्थित गौशाला पर पूरे जिले के अधिकारियों की निगाहे टिकी हुई हैं। मामले में लगातार स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक गौशाला की व्यवस्था चाक चौबन्द करने में लगा हुआ है। फिर भी कहीं ना कहीं चूक हो ही जाती जिससे प्रशासन की किरकिरी होने में देर नहीं लगती। ग्राम प्रधान व पंचायत मंत्री की लापरवाही के चलते समाप्त हुए चारे व हो रही बारिश के कारण गौवंशो की मौते होनी शुरू हो गयी थी। जिसके लिए पशु चिकित्सक लगातार गौवंशों का उपचार करने में भी लगे हुए हैं। बताते चलें कि विकास खण्ड के बखतखेर मजरे मोन स्थित गौशाला में चारा समाप्त हो जाने व गौशाला में बारिश के कारण कीचड़ व दलदल हो जाने से गौवंशों की मौतो का सिलसिला शुरू हो गया। मामले में ग्राम प्रधान द्वारा जून में ही खण्ड विकास अधिकारी सहित जिले के उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए विकास सहित गौशाला के मद का अवैध रूप से आहरण करने व डोंगल खो जाने की शिकायत की गयी थी। शिकायत होने के बावजूद खण्ड विकास अधिकारी द्वारा मामले को गम्भीरता से न लेने के चलते गौवंशो के चारे की समस्या उत्पन्न हो गयी। यही नही व्यापारियों ने भुगतान न होने के चलते चारा देने से इनकार कर दिया। मामले की पूरी जानकारी होते हुए भी बीडीओ ने अपनी आंखे बन्द रखी। जिससे हफ्तो से भूखे गौवंशों ने शनिवार से दम तोड़ना शुरू कर दिया। मामला मीडिया में आते ही स्थानीय तथा जिले के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। CDO के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन गौशाला की व्यवस्था चाक चौबन्द करने में लग गया। तो वहीं पशु चिकित्सक ने भी एक डाक्टर तैनात कर गौवंशो का इलाज शुरू कर दिया है। मंगलवार को जहां सीडीओ ने 50 कुन्तल भूसे से लदा ट्रक भेजा तो वहीं एसडीएम व बीडीओ के प्रयास से 22 कुन्तल भूसा गौशाला पहुंचाया गया। इसके अलावां गौशाला की साफ सफाई का कार्य तेज कराते हुए गौशाला में राबिश डालने का कार्य भी शुरू कराया गया है। यही नहीं मामले में CDO ने तीन सदस्यीय टीम बनाकर टीम को तत्काल जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिये हैं। मामले में अधिक जानकारी के लिए CDO से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, परन्तु सम्पर्क नही हो सका।

Read More »

एबीवीपी पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर इकाई के द्वारा शहर के राजरानी इंटर कॉलेज, दीनबंधु इंटर कॉलेज, जे.वी. इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने वृक्षों को रोपित कर उनको संरक्षण करने का काम किया है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राज पलिया ने कहा कि वृक्ष लगाना हम सबकी जिम्मेदारी है। लेकिन उनको संरक्षित करना उससे भी बड़ी जिम्मेदारी है।

Read More »

डीएम ने विटामिन-ए की खुराक पिलाकर अभियान का किया शुभारम्भ

फिरोजाबाद। बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और रतौंधी सहित अन्य बीमारियों से बचाने के लिए जनपद में नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को जिलाधिकारी रवि रंजन ने बुधवार को नगरीय स्वास्थ्यकेंद्र कौशल्या नगर में विटामिन-ए की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ।इस अवसर पर जिलाधिकारी रवि रंजन ने कहा कि विटामिन-ए वसा में घुलनशील विटामिन है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। उन्होने सभी अभिभावकों से अपील की कि वह अपने नौ माह से पांच साल तक के उम्र के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक अवश्य पिलाएं, जिससे कि वह पोषित रह सकें। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन-ए की कुल नौ खुराक दी जाती हैं। इसकी कमी से बच्चों में नजर का कमजोर होना, रात्रि के समय कम दिखाई देना, अंधेपन का शिकार हो जाना, रूखी आंख, रूखी त्वचा और त्वचा से संबन्धित अन्य समस्या हो सकती है।

Read More »

लूट के सामान समेत पांच बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दो माह पहले नगला सिंघी में सुनार से लूटी गई थी पिस्टल और जेवर
फिरोजाबाद। थाना नगला सिंघी क्षेत्र में दो माह पहले सुनार से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने सुनार से लूटी गई लाइसेंसी पिस्टल, और जेवर बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गांव के ही परिचित ने सुनार से लूट की पटकथा लिखी थी। नगला सिंघी क्षेत्र के गांव बझेरा निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र शांति प्रसाद सोने चांदी का काम करते हैं। उनकी थाना डौकी आगरा के वाजिदपुर में दुकान है। पांच जून 2022 को वह दुकान बंद कर बाइक द्वारा घर वापस आ रहे थे। तभी गांव से पहले ग्वारई के जंगलों के पास अपाचे सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया था। बचाव में उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चलाई, गोली एक बादमाश के हाथ में लगी थी, लेकिन इसके बाद भी वह भागने में सफल हो गए थे। इस घटना के खुलासे के लिए एसएसपी आशीष तिवारी ने थाना पुलिस के साथ ही एसओजी को भी लगाया था।

Read More »