Sunday, September 22, 2024
Breaking News

आबकारी व पुलिस ने पकड़ी 62 लीटर कच्ची शराब

किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर थाने क्षेत्र की नई बस्ती में आबकारी व पुलिस ने भोर पहर छापेमारी करते हुए 62 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ पति-पत्नी को धर दबोचा, जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की कार्यवाही की गई। किशनपुर कस्बे के नई बस्ती के रहने वाला मिठाई लाल सोनकर काफी दिनों से शराब बनाने व कच्ची शराब का व्यापार करता था। जिसकी सूचना मुखबिर के जरिए आबकारी इंस्पेक्टर निधि सिंह को लगी थी। मुखबिर की सूचना पर आबकारी इंस्पेक्टर बृहस्पतिवार की भोर पहर किशनपुर पहुंची। जहां किशनपुर पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को अभियुक्त के घर से 62 लीटर कच्ची शराब व डेढ़ कुंटल लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए।

Read More »

21 अगस्त से होगा खेल सप्ताह का आयोजन

कानपुर देहात। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जन्म शताब्दी के अवसर पर खेल सप्ताह का आयोजन दिनांक 21 अगस्त से 29 अगस्त तक को स्पोर्टस स्टेडियम माती कानपुर देहात में किया आ रहा है। इस खेल सप्ताह का शुभारंभ दिनांक 21 अगस्त 2023 को प्रातः 09ः00 बजे से किया जा रहा है इस खेल सप्ताह के अन्तर्गत बालक एवं बालिकाओं के निम्न खेलों का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिताओं के नाम इस प्रकार है-
1.फुटबाल (फुटसल) 3अ3 आयु अण्डर 10.14,17, वर्ग बाल एवं बालिका, दिनांक 21 अगस्त, 2023 से 29 अगस्त 2023 तक, 2 बैटमिन्टन एकल, वर्ग, अण्डर 7,9,11,13,15,17,बालक एवं बालिका। 3. लेमन रेस, अण्डर 7.9, 11, 13,15,17, बालक एवं बालिका, हॉकी प्रतियोगिता, अण्डर 14 वर्ष तक बालक वर्ग।

Read More »

मन्दिर के दान पात्र से रुपये व घंटा ले उड़े चोर

मैथा, कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के नुनारी बहादुर पुर गांव के पूर्व में पंथामाई का मंदिर है। जिसकी देखरेख महंत अजय पाल कश्यप पुत्र महावीर कश्यप करते हैं। वह गुरुवार की सुबह जब साफ सफाई व पूजा पाठ करने मंदिर गये तो मंदिर के दरवाजे का ताला टूटा मिला एवं दान पात्र मंदिर के बाहर पड़ा मिला और घंटा नहीं मिला। जिसकी सूचना मंदिर महंत अजय पाल कश्यप ने ग्राम प्रधान नीता देवी व ग्रामीणों के साथ शिवली कोतवाली में दी है।

Read More »

ब्लाक स्तरीय कार्यशाला मे प्रधान व ग्रामीणो को पेयजल एंव स्वच्छता गोष्ठी का हुआ आयोजन

रसूलाबाद, कानपुर देहात। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के द्वारा ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला में प्रधान व अन्य लोगों को पेयजल एवं स्वच्छता के विषय में जानकारी दी गई। वहीं ब्लॉक से गठित टीमों को हरी झंडी दिखाकर गांव के लिए रवाना किया गया। रसूलाबाद ब्लाक परिसर में गुरुवार को आयोजित पेयजल स्वच्छता मिशन की बैठक में उत्तर प्रदेश स्वजन फाउंडेशन के माध्यम से आयोजित कार्यशाला का उदघाटन सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत कमलेश गौतम ने किया। इस दौरान साफ स्वच्छ पेयजल लोगों को कैसे उपलब्ध हो इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। सहायक खंड विकास अधिकारी कृषि ज्ञान प्रकाश, परमानंद शुक्ला हेमंत कुमार, हिमेन्द्र गौतम ने गांव में पीने की पानी की जांच शौचालय के प्रयोग के लिए लोगों को प्रेरित किया।

Read More »

कानपुर देहात मे शिक्षक-शिक्षिकाओ ने लगाए एबीएसए पर गंभीर आरोप

⇒सीडीओ ने दिए जांच के आदेश
कानपुर देहात। कानपुर देहात मे एक ब्लाक के तमाम शिक्षक-शिक्षिकाओ ने एबीएसए पर अवैध वसूली मानसिक प्रताड़ना और अमर्यादित भाषा का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं महिला शिक्षिकाओं का आरोप है कि एबीएसए साहब अपने आफिस मे बैठते ही नहीं है और जांच के नाम पर घर बुलाते है शिक्षक-शिक्षिकाओ ने ज़िले की मुख्य विकास अधिकारी से ए बी एस ए को हटाने कि मांग कि है वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है वही एबीएसए ने अपने ऊपर लगे सारे आरोप बेबुनियाद बताए है कानपुर देहात मलासा ब्लाक के अधिकाश शिक्षक शिक्षिकाए एबीएसए संजय कुमार गुप्ता कि तानाशही से परेशान है आरोप है कि ए बी एस ए संजय कुमार गुप्ता खुद को हुकमरान समझता है और शिक्षक-शिक्षिकाओ को अपना मुलाज़िम एबीएसए संजय गुप्ता ज़ब भी ज़बान खोलता है, तो अमर्यादित भाषा ही निकलती है।

Read More »

जिलाधिकारी ने की जिला स्तरीय सतर्कता समिति व राजस्व कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश

⇒राजस्व वसूली में प्रगति लाए सभी एसडीएमः जिलाधिकारी
कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता समिति व राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि निलंबित चल रही दुकानों पर जल्द अंतिम निर्णय लेकर आगे की कार्यवाही पूर्ण करें। उन्होंने कहा अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड भी बनना है, ऐसे में सभी अंत्योदय अन्न योजना लाभार्थी का सत्यापन करते समय गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य भी साथ में किया जाये। उन्होंने मिड डे मील तथा आईसीडीएस के तहत उपलब्ध कराए जा रहे खाद्य सामग्री में गुणवत्ता व मानक का ध्यान रखने के निर्देश दिए।

Read More »

जिलाधिकारी ने मुख्य सेविकाओं व बाल विकास परियोजना अधिकारियों को दिए जा रहे हैं प्रशिक्षण का लिया जायजा, दिए निर्देश

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग कानपुर देहात के अन्तर्गत कार्यरत मुख्य सेविकाओं को विभिन्न विषयों यथा- आई. वाई. सी. एफ. मातृ पोषण, सैम एवं सैम का प्रबंधन, सूक्ष्य पोषण तत्वों की प्रदायगी, वृद्धि निगरानी, प्रारम्भिक बाल देखभाल एवं शिक्षा, पोषण ट्रेकर, सक्षम आँगनबाड़ी तथा सपोर्टिव सुपर विजन का प्रशिक्षण दिनांक-10. 08.2023 से 18.08.2023 में प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक डी.पी. आर.सी. भवन माती मुख्यालय में निपसिड द्वारा मास्टर ट्रेनर के रूप प्रशिक्षित की गई। जिसमें जनपद कानपुर देहात की 03 मुख्य सेविकाओं, यूनीसेफ एवं यू०पी०टी०एस०यू० आदि के विषय विशेषज्ञों के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

Read More »

जिलाधिकारी की पहल पर श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिये हेल्पलाइन नम्बर एवं पर्यटक कंट्रोल रूम चालू किया गया

मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर जनपद मथुरा में आने वाले सभी श्रद्धालु एवं पर्यटकों के लिए एक समर्पित हेल्पलाइन नम्बर तथा उसके संचालन हेतु पर्यटक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया। विगत 03 माह के प्रयासों से बीएसएनएल के माध्यम से पर्यटक हेल्पलाइन नम्बन-18601801508 प्राप्त हो गया है। इसके संचालन हेतु पर्यटक कन्ट्रोल रूम को स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत संचालित आईटीएमएस कक्ष के साथ संचालित किया जायेगा। इस कन्ट्रोल रूम में 24 घंटे शिफ्टवार पुलिस, पर्यटन, नगर निगम, राजस्व, रोडवेज तथा रेलवे के कर्मचारी बैठना सुनिश्चित करेंगे। इस पर्यटक कन्ट्रोल रूम के नोडल अधिकारी अपर नगर आयुक्त स्तर के अधिकारी को नामित किया जायेगा। पर्यटक हेल्पलाइन नम्बर पर आने वाली कॉल्स, सुझाव तथा समस्याओं को एक रजिस्टर में नोट कर उनका तत्काल निस्तारण संबंधित विभाग से कराते हुए पर्यटक को सूचित कराया जायेगा।

Read More »

कम दाम में कर सकेंगे एसी बस से प्रमुख ब्रज के स्थानों के दर्शन

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। ब्रज में आने वाले श्रद्वालुओं को भगवान श्रीकृष्ण की लीला स्थलियों के भ्रमण एवं दर्शन हेतु जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर कण्डक्टड टूअर के संचालन का शुभारम्भ अमृत महोत्सव की श्रृंखला में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें उत्तर प्रदेश लक्ष्मी नारायण चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर दो बसों को रवाना किया। कण्डक्टड टुअर स्मार्ट सिटी की बसों के माध्यम से संचालित किया जायेगा। एक टूअर वृन्दावन से प्रारम्भ होकर मथुरा, गोवर्धन एवं गोकुल होते हुए वापस वृन्दावन पर समाप्त होगा। जबकि दूसरा दूअर मथुरा से प्रारम्भ होकर गोवर्धन एवं गोकुल होते हुए वापस मथुरा पर समाप्त होगा। दोनों बसें वातानुकूलित हैं, इन टूअर्स में यात्रियों को भ्रमण एवं दर्शन हेतु पर्याप्त समय का निर्धारण किया गया है।

Read More »

रोहनियां के लोगों ने मेरे दामन में सदैव खुशियां भरी हैं: दिनेश प्रताप सिंह

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। गुरुवार को सेवा ही संकल्प कार्यक्रम के तहत राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने रोहनियां ब्लाक के डिडौली गांव में दिलीप पटेल के घर पर चौपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ छतौना मरियानी के पूर्व प्रधान नागेंद्र बहादुर सिंह का हालचाल लेने उनके घर गए। गांव में आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया। साथ में लोगो से सम्पर्क करते हुए प्राथमिक विद्यालय में वृक्षारोपण किया। ग्राम पंचायत गंगेहरा गुलालगज के ग्राम प्रधान अजय कुमार सरोज के साथ ग्रामीणों से जनसंपर्क करते हुए पैदल पटेरवा चौराहा पर नुक्कड़ सभा की। वहीं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जनसभा को सम्बोधित करते हुए केन्द्र और प्रदेश सरकार के विकास कार्याे के योजनाओं के बारे में बताया और रोहनियां के लोगो की तारीफ करते हुए कहा कि रोहनिया के लोगो ने मेरे दामन में सदैव खुशियां भरी है।

Read More »