Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ब्लाक स्तरीय कार्यशाला मे प्रधान व ग्रामीणो को पेयजल एंव स्वच्छता गोष्ठी का हुआ आयोजन

ब्लाक स्तरीय कार्यशाला मे प्रधान व ग्रामीणो को पेयजल एंव स्वच्छता गोष्ठी का हुआ आयोजन

रसूलाबाद, कानपुर देहात। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के द्वारा ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला में प्रधान व अन्य लोगों को पेयजल एवं स्वच्छता के विषय में जानकारी दी गई। वहीं ब्लॉक से गठित टीमों को हरी झंडी दिखाकर गांव के लिए रवाना किया गया। रसूलाबाद ब्लाक परिसर में गुरुवार को आयोजित पेयजल स्वच्छता मिशन की बैठक में उत्तर प्रदेश स्वजन फाउंडेशन के माध्यम से आयोजित कार्यशाला का उदघाटन सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत कमलेश गौतम ने किया। इस दौरान साफ स्वच्छ पेयजल लोगों को कैसे उपलब्ध हो इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। सहायक खंड विकास अधिकारी कृषि ज्ञान प्रकाश, परमानंद शुक्ला हेमंत कुमार, हिमेन्द्र गौतम ने गांव में पीने की पानी की जांच शौचालय के प्रयोग के लिए लोगों को प्रेरित किया।इसके साथ ही हर जल हर घर योजना के तहत पानी की टोटी का कनेक्शन लेने तथा जल को बर्बाद न करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन स्वजन फाउंडेशन के जिला कोऑर्डिनेटर विशाल श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। इसके साथ ही गठित टीमों को गांव के लिए हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया, जो कि गांव में जाकर लोगों को साफ-स्वच्छ पानी से संबंधित किसी भी तरह जल का दुरुपयोग न हो आदि विषयों का प्रचार प्रसार करेगी। इस दौरान जिला कोऑर्डिनेटर विशाल श्रीवास्तव, राम नक्षत्र सिंह, श्याम सागर, रसूलाबाद ब्लाक के कई प्रधान, सचिव, आंगनवाड़ी व टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।