Saturday, November 30, 2024
Breaking News

कर्पूरी ठाकुर विचार मंच की कार्यकारिणी की मासिक बैठक सम्पन्न

रायबरेलीःजन सामना ब्यूरो। कर्पूरी ठाकुर विचार मंच की कार्यकारिणी की मासिक बैठक इंदिरा नगर रायबरेली गिरजाशंकर महामंत्री के निवास स्थान पर हुई। जिसमें दिनांक 24 एक 2016 को विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह सूर्या होटल रायबरेली में मनाया जाने हेतु निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बड़े अथक प्रयास के बाद कर्पूरी ठाकुर का सार्वजनिक अवकाश तत्कालीन शासन सत्ता द्वारा स्वी.त किया गया था परंतु खेद का विषय है कि वर्तमान शासन सत्ता द्वारा उक्त महापुरुष जिसे जननायक की उपाधि प्राप्त हो चुकी है की जयंती रद्द कर दिया गया।

Read More »

इन्दिरा गांधी का जन्म दिवस मनाया

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा देश की पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी का शताब्दी जन्म दिवस समारोह इंदिरा पार्क रवि कुंज पर धूमधाम के साथ मनाया गया। शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य द्वारा इंदिराजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व कांग्रेस जनों ने पुष्प अर्पित किए।
शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि इंदिरा गांधी जी के पांच सूत्र दूर दृष्टि, पक्का इरादा, कड़ी मेहनत, दृढ़ निश्चय, अनुशासन यदि यह पांच सूत्र आज प्रत्येक कांग्रेसी अपना ले तो नगर पालिका चुनावों में किसी भी वार्ड से कांग्रेस नहीं हार सकती।

Read More »

विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

रायबरेलीः राहुल यादव। विकास खण्ड अमावां ग्राम बूढनपुर में विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर रंगोली, स्वच्छता रैली व सामूहिक साफ सफाई अभियान चलाया गया जो मंचितपुर विद्यालय से होकर गांव की गलियों में किया गया। इस अवसर पर खण्ड प्रेरक शरद चन्द्र तिवारी ने कहा की ग्रामवासी स्वच्छता में सहयोग करेगे तो विकास की विभिन्न योजनाओं से सन्तृप्त कराया जायेगा। ग्राम प्रधान सूर्यभान सिंह ने ग्रामीणों को आष्वासन दिया की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिया जायेगा।

Read More »

तालाब पर हो रहा है अवैध निर्माण

रायबरेलीःजन सामना ब्यूरो। ऊंचाहार तहसील के ब्लाक ऊंचाहार के ग्राम पंचायत जब्बारीपुर के तालाब की भूमि पर अवैध निमार्ण भू माफियाओं के द्वारा बेखौफ होकर किया जा रहा है जिसकी लीखित शिकायत बावजूद प्रशासन की एंटीभूमाफिया के अभियान तक खमोश है। ऊंचाहार केातवाली के ग्राम पंचायत जब्बारीपुर गंगाकटरी क्षेत्र मे है। जहां पर तालाब की गाटा संख्या 05 मे बकायदा तालाब दर्ज है।जिसमे एंटी भूमाफियाओं के अभियान को चुनौती देते हुए भू माफियाओं के द्वारा अवैध निर्माण करवाया जा रहा है।जिसमे लेखपाल ने दिनांक 12-10-2017 को अपने रिपोर्ट मे ग्रामीणों की शिकायत पर ये आख्या लगा चुका है कि अवैध निर्माण को रोकवा दिया गया है और वहां पर कोई निर्माण नही हो रहा है। जिसमे हलाकि ग्रामीणों ने शनिवार के दिन थाना समाधान दिवस व तहसील के अधिकारियों को लीखित तहरीर देकर एक गांव के भू माफिया पर आरोप लगाया है कि भू माफिया के द्वारा जबरन दबंगई से अवैध निर्माण किया जा रहा है।

Read More »

रोड शो व जनसभा में उमड़ा हाथरसः भगवा छाया

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। नगर निकाय चुनावों के पहले चरण के चुनाव प्रचार अभियान के आज अंतिम दिन भाजपा के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी आशीष शर्मा के समर्थन में आयोजित रोड शो व जनसभा में फिल्म स्टार शिवांगी आत्रे (अंगूरी भाभी), आदित्य पंचोली व शमिता शेट्टी को देखने व एक झलक पाने को शहर की सडकों पर पूरा हाथरस उमड पडा और शहर की सभी सडकें जाम हो गईं तथा पूरा शहर भगवा रंग में रंगा हुआ नजर आया तथा जिधर देखो उधर ही जनसैलाब दिखाई दिया। बाॅलीवुड कलाकारों ने जहां आशीष शर्मा को भारी मतों से जहां जिताने की अपील की वहीं रोड शो में अलग-अलग जत्थे बाइक सवार पैदल, गाडियों के काफिले के साथ हजारों समर्थकों व कार्यकर्ताओं की भीड दिखाई दी। सिने स्टार व मथुरा की सांसद हेमा मालिनी नहीं आ सकीं।
भाजपा के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी आशीष शर्मा के समर्थन में आज शहर में आयोजित विशाल व ऐतिहासिक रोड शो में हजारों कार्यकर्ता व समर्थक जहां बाइकों, गाडियों व पैदल शामिल थे वहीं एक गाडी पर फिल्म अभिनेत्री शमिता शेट्टी व आरती नागपाल के साथ भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा, सदर विधायक हरीशंकर माहौर, भाजपा जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार सवार थे और सभी का अभिवादन करते हुए चल रहे थे।

Read More »

सपा ही करा सकती है हाथरस शहर का विकास-सुमन

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। समाजवादी पार्टी की पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती लता अग्रवाल के लिये आज शहर के मोती बाजार में विशाल जनसभा आयोजित की गई जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन ने सपा प्रत्याशी लता अग्रवाल को भारी मतों से जिताने की अपील की।
मोती बाजार में पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती लता अग्रवाल के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन ने भाग लिया तथा सभा में पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल, सादाबाद के प्रत्याशी चै. भाजुद्दीन, सपा नेता रामनारायन काके, मूलचन्द निम, कृष्णमुरारी वाष्र्णेय उर्फ पप्पू कातिब, वीरेश वाष्र्णेय, शिवकुमार वाष्र्णेय, हेमन्त गौड़, मोहनलाल अग्रवाल सर्राफ आदि मंच पर मंचासीन थे।
जनसभा को सम्बोधित करते हुये सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन ने कहा कि पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल ने पूरे सादाबाद क्षेत्र में जिस तरह से विकास कार्य कराये हैं और उसी तरह से वह हाथरस शहर में भी विकास कार्य करा कर शहर को चमन व साफ सुथरा बनायेंगे। उन्होंने कहा कि देवेन्द्र अग्रवाल को पता है कि शासन से विकास कार्यों के लिये कहां-कहां से और किस विभाग से पैसा जारी कराया जाता है। उन्होंने लता अग्रवाल को भारी मतों से जिताने की अपील की।

Read More »

सपा सरकार ही है गरीबों की हितैशी- मो0 इलियास

रायबरेलीः राहुल यादव। निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद की समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसरीन के प्रचार जन सम्पर्क हेतु नगर क्षेत्र में आधा दर्जन टीमें गठित की गयी हैं, जो अलग-अलग वार्डो में घर-घर जाकर सम्पर्क कर रही है और पार्टी प्रत्याशी नसरीन के लिए 29 तारीख को साईकिल चुनाव निशान पर अपना वोट देने की अपील की। नसरीन के समर्थन में निवर्तान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मो0 इलियास ने सर्मथकों के साथ प्रभू टाऊन मोहल्ले में घर-घर जाकर अपनी प्रत्याशी नसरीन के लिए वोट माँगा। उन्होनें अपने जन सम्पर्क के दौरान कहा कि सपा सरकार ने ही गरीब, कमजोर वर्ग के लोगों व महिलाओं को समाजवादी पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन देकर उनका आर्थिक, सामाजिक, उत्थान किया, इसी तरह मैंने भी अपने पाच वर्षो के कार्यकाल में नागरिकों के लिए स्वच्छ पीने के पानी के लिए मुहल्लेवार टंकिया लगवायी, सड़कों की मरम्मत करवायी और महापुरूषेां की स्मृतियों को संजोया।
मो0 इलियास ने कहा कि इस बार भी आपके आशीर्वाद से प्रत्याशी नसरीन की जीत के साथ ही नगर के विकास की नयी रूप रेखा तैयार की जायेगी और अधूरे विकास कार्य पूरे किये जायेंगे। नगर का कायाकल्प कर नगर की तस्वीर बदलना हमारी प्राथमिकता होगी।

Read More »

मुझ पर कटाक्ष करने वालों को देगी जनता जबाब-रामवीर

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी ऋतु उपाध्याय के समर्थन मेें विशाल जनसभा का आयोजन बीती रात्रि को शहर की शान घण्टाघर पर किया गया। जनसभा की अध्यक्षता पूसी बौहरे ने व संचालन आशु कवि अनिल बौहरे ने किया। जनसभा में ब्रज प्रदेश सारस्वत सेवा समिति, गौतम ब्राह्मण महासभा, हाथरस गुडस ट्रांसपोर्ट एसोसियेसन, हाथरस परचून व मिनी ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसियेसन, दाऊजी महाराज सेवा समिति व शिखा दालसेव स्टोर द्वारा 51-51 किलो की माला व चाॅदी के मुकुट व दुपटटा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जनसभा में उमडी भीड से बसपा नेता गदगद दिखे।
जनसभा को सम्बोधित करते हुये प्रदेश के पूर्व ऊर्जा मंत्री व विधायक सादाबाद रामवीर उपाध्याय ने कहा कि जो लोग मेरे बारे में अर्नगल बातें कर रहे है, उनकी बातों का जवाब मेरे हाथरस की जनता आगामी 22 नवम्बर को होने वाले मतदान में देगी। मैंने हमेशा सर्वसमाज की सेवा की है और जब तक सांसे चलेगी आप सभी के सेवा में तत्पर रहूंगा। मेरे व मेरे परिवार के ऊपर कई बार व्यक्तिगत व शारीरिक हमले हुये परन्तु जनता के आशीर्वाद व सहयोग के कारण विरोधियों को हमेशा मुॅह की खानी पडी है। मुझे पूरा विश्वास है कि हाथरस के सर्व समाज के मतदाता इस चुनाव में मुझे हमेशा की भाॅति अपना आशीर्वाद देंगे।

Read More »

मि. एण्ड मिस ग्लैमर्स इंडिया का आयोजन

आगराः जन सामना ब्यूरो। के. एस. क्रिएशन फिल्मस् प्रोडक्शन, बोदला रोड, मारूति स्टेट, आगरा में मि. एण्ड मिस ग्लैमर्स इंडिया-2018 एवं डान्स कम्पीशन का बड़ी भव्यता के साथ आयोजन किया गया। उपर्युक्त कार्यक्रम में ही मम्मी – पापा, किड्स सीनियर – जूनियर के लिए ऑडीशन भी लिए गये। इस कार्यक्रम में 120 डांसर व 45 मॉडल्स ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्याथिति हृदेश चौधरी, अनुराधा शर्मा, रौनक सोलंकी रहे व कार्यक्रम में लव कपूर, भरत पाण्डेय, तरून, राहुल उपाध्याय, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (युवा साहित्यकार एवं क्षेत्रीय फिल्मकलाकार), शिवम् उपस्थित रहे।

Read More »

अफसोस ! आज शिक्षा व्यापार बनकर रह गईः अंकुर गुप्ता

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्काई क्लासेस कोचिंग में रानी लक्ष्मी बाई जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत स्वामी विवेकानंद, मां सरस्वती एवं रानी लक्ष्मी बाई की फोटो पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विभाग प्रमुख डा. तुषार बाजपेई ने कहा कि विद्यार्थी परिषद दुनिया का सबसे बडा छात्र संगठन है, जो सदैव छात्रहित के लिये कार्य करता है। आज इस जयंती पर हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि अपने अंदर राष्ट्रभक्ति पैदा कर देश की सेवा करना है।
जिला प्रमुख जुगुल किशोर गुप्ता ने कहा कि रानी लक्ष्मी बाई का जन्म 19 नवम्बर 1835 को काशी में हुआ था। बचपन में इनका नाम मणिकर्णिका था लेकिन लोग इन्हें प्यार से मनु बुलाते थे 1850 में इनका विवाह राजा गंगाधर राव से हो गया । 1851 में इन्हें एक पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई जो चार माह बाद स्वर्गवासी हो गया। इस सदमे को राजा साहब सहन न कर पाये और 1853 में स्वर्गवासी हो गये। इस तरह इतने दुख में भी रानी ने अपने झाँसी और देश की रक्षा अँग्रेजो से की और अपने देश की सेवा करते हुवे वीरगति को प्राप्त हुई।

Read More »