Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तालाब पर हो रहा है अवैध निर्माण

तालाब पर हो रहा है अवैध निर्माण

रायबरेलीःजन सामना ब्यूरो। ऊंचाहार तहसील के ब्लाक ऊंचाहार के ग्राम पंचायत जब्बारीपुर के तालाब की भूमि पर अवैध निमार्ण भू माफियाओं के द्वारा बेखौफ होकर किया जा रहा है जिसकी लीखित शिकायत बावजूद प्रशासन की एंटीभूमाफिया के अभियान तक खमोश है। ऊंचाहार केातवाली के ग्राम पंचायत जब्बारीपुर गंगाकटरी क्षेत्र मे है। जहां पर तालाब की गाटा संख्या 05 मे बकायदा तालाब दर्ज है।जिसमे एंटी भूमाफियाओं के अभियान को चुनौती देते हुए भू माफियाओं के द्वारा अवैध निर्माण करवाया जा रहा है।जिसमे लेखपाल ने दिनांक 12-10-2017 को अपने रिपोर्ट मे ग्रामीणों की शिकायत पर ये आख्या लगा चुका है कि अवैध निर्माण को रोकवा दिया गया है और वहां पर कोई निर्माण नही हो रहा है। जिसमे हलाकि ग्रामीणों ने शनिवार के दिन थाना समाधान दिवस व तहसील के अधिकारियों को लीखित तहरीर देकर एक गांव के भू माफिया पर आरोप लगाया है कि भू माफिया के द्वारा जबरन दबंगई से अवैध निर्माण किया जा रहा है। उधर लेखपाल की घुमाऊ रिपोर्ट और पीडित के शिकायत के बीच रहस्य बरकरार है यदि लेखपाल सही था तो तालाब के भूमि पर कब्जा करने वाले के खिलाफ क्यों कार्यवाही नही किया जिसमे अब पीडित को शिकायत करने का मौका न मिलता वहीं तहसील के एंटी भूमाफिया की टीम तहसील के अधिकारियों को मामला अवगत मे आने के बाद क्यों दबाया गया और टीम भेजकर क्यों नही कार्यवाही किया गया क्या लेखपाल को बचाने के लिये जांच मे खेल किया गया।हलाकि उसका फायदा भू माफिया के द्वारा उठाया जा रहा है।सवाल है कि क्या भू माफिया के खिलाफ कार्यवाही होगा क्या तालाब की भूमि पर निर्माण कार्य रूकेगा।