Saturday, November 30, 2024
Breaking News

जिला अस्पताल की ओटी में चिकित्सक के साथ अभद्रता

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल इन दिनो राजनीति के लिए जंग का अखाडा बन चुका है। एक व्यक्ति दवा लेने के लिए आया था जिसको चिकित्सक ने ओटी में बुलाकर उसको साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर दी। वही चिकित्सक ने कहा कि दवा के वहाने आये युवक ने मारपीट करते हुए हंगामा किया। सूत्रों की माने मामला पुरानी षिकायत को लेकर विधायक के मध्य हुए विवाद है। चिकित्सक ने उसको अस्पताल में योजना बध तरीके से बुलाया था। युवक को पुलिस पकड कर अपने साथ ले गयी।

जिला अस्पताल की ओटी में से अचानक बुधवार की दोपहर हंगामा होने की आवाज आने से अस्पताल में हडकम्प मच गया। अस्पताल के कर्मचारियोें सहित चिकित्सक ओटी की ओर दौडते दिखायी दिये। ओटी के अन्दर हड्डी रोग विषेषज्ञ डा0 षषिकुमार जोर-जोर से हाजीपुरा निवासी सलीमउ्द्दीन पुत्र बब्बूहक पर दोडदौड कर आ रहे थे। जोकि कर्मचारियेंा के सहयोग से कमरें में बन्द कर रखा था। चिकित्सक ने डायल 100 को फोने किया उसी दौरान चिकित्सक की आबाज सुनकर मौके पर पहुचे प्रभारी सीएमएस डा0 आलोक कुमार ने मामले की पूछताछ की मौके पर पहुची चैके के एचसीपी चरन सिंह, सिपाही आदेष कुमार सलीम को पकड कर थाने ले गये।

Read More »

महिला प्रधान ने दंबग के खिलाफ एडीएम को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। गांव छीतरी में चल रहे सीसी निर्माण कार्य में दबंग व्यवधान डाल रहे है। प्रधान ने इस संबंध में एडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है।
डीएम से मिलने पहुंची गांव छीतरी विकास खंड जसराना की प्रधान ममता देवी के बताया कि गांव में सीसी निर्माण कार्य कराया जा रहा है। लगभग तीस फीट सीसी निर्माण बाकी रह गया है। गांव के ही शीशपाल पुत्र नत्थू सिंह ने जबरदस्ती निर्माण कार्य रूकवा दिया। ग्राम प्रधान का आरोप है कि निर्माण रूकवाने का कारण पूछने पर दबंग ने प्रधान के साथ गाली-गलौज की गई। जानकारी के अनुसार इस संबंध में एसडीएम को भी जानकारी दी गई लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई।

Read More »

सासनी में लगा रोटरी क्लब का मासिक स्वास्थ्य कैम्प

सासनी, हाथरस, ब्यूरो। रोटरी क्लब हाथरस के सोजन्य से नारायन नर्सिग होम पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विगत की भंाति व्लड शुगर, स्पाईरोमीटी, यूरिक एसिड, श्वाॅस, अर्थाराइटिस, गठिया, के रोगियो की निःशुल्क जाॅच की गयी।
शिविर मे लगभग 255 मरीज लाभान्वित हुये 95 रागियों की व्लड शुगर, 35 रोगियो की यूरिक एसिड, 37 रोगियो की स्पाईरोमीटी, 23 रोगियो की श्वाॅस की जाॅॅच की गयी । व्लड शुगर व श्वाॅस के रोगियो को पूर्व अध्यक्ष डा. जितेन्द्र सिंह सोलंकी ने निःशुल्क परामर्श दिया। हडडी के रोगियो को परामर्श डा. आयुष कुमार ने दिया और 65 रोगियो को परामर्श दिया इसमे अर्थाराइटिस, गठिया, कमर मे दर्द व कुछ ट्रोमा के मरीज भी थे ।

रोटरी क्लव अध्यक्ष राम विहारी अग्रवाल ने डा. आयुष कुमार व सिप्ला की टीम का उनकी सेवाओ के लिये धन्यवाद किया व कहा कि हमें आशा हैं कि भविष्य मे भी इस तरह की जन सेवा के लिये सहयोग मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि यह कैम्प रोटरी क्लव हाथरस दारा लगाया जाने वाला रेगूलर कैम्प है जो कि हर माह की 11 तारीख को लगाया जाता है।

Read More »

निस्वार्थ भाव से काम करने वाले अमर होते हैं-रामवीर

हाथरस, जन सामना संवाददाता। बसपा जिला यूनिट के तत्वावधान में बहुजन नायक व बसपा के संस्थापक कांशीराम साहब का परिनिर्वाण दिवस मथुरा रोड स्थित मनोज सौनी के आवास पर मनाया गया और उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में कांशीराम साहब के छविचित्र पर सादाबाद विधायक व पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने पुष्प माला अर्पित करते हुए कहा कि हमें मान्यवर कांशीराम साहब के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में शोषित वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिये। उन्होंने कहा कि जो गरीब मजलूम व बेसहाराओं के लिए जीवनभर निस्वार्थ भाव से कार्य करते हैं वही जीवन के बाद भी अमर होते हैं।

Read More »

चुनौतियां-स्कूली बच्चों की सुरक्षा विषय पर कार्यशाला का किया आयोजन

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। अन्तर्राष्ट्रीय गल्र्स डे के अवसर पर कानपुर जर्नलिस्ट क्लब व डा0 गौरहरि सिंधानिया पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में चुनौतियां-स्कूली बच्चों की सुरक्षा विषय पर कार्यशाला का आयोजन डा0 गौर हरि सिंधानिया इन्सटीट्यूट आॅफ मैनेजमेट आफ रिसर्च के सभागार में किया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने महा कि समाज पुरूष प्रधान मानसिकता है लेकिन वह समय आ चुका है, अब महिलाएं अपनी शिक्षा स्वालम्बन और मेहनत के दम पर हर प्रमुख क्षेत्र में आगे आ रही है। महिलाओं ने वह सब कर दिखाया है कि जिससे अब इसे अबला नहीं कहा जा सकता है। समाज के आधुनिक परिवेश में महिलाओं और छात्राओं के सामने अपनी सुरक्षा की बड़ी चुनौती है। इसका सामना करने के लिये छात्राओं में भयमुक्त वातावरण बनाने के लिये खुद को सजग करना पडेगा। आत्म निर्भर बनकर सामाजिक बुराईयों से लडना पडे़गा, यदि छात्राओं के सामने इस तरह की समस्याएं आती है तो परेशान होने की बजाय उन समस्याओं का निदान करने कि क्षमता विकसित करनी होगी। इसमें उनके अभिभावकों को भी सही सोच के साथ मार्ग दर्शन करना चाहिए।
उन्होने कानपुर डी.आई.जी/एस.एस.पी सोनिया सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होने साधारण परिवार में रहकर अपनी दृढ इच्छा शक्ति से आज यह मुकाम हासिल किया है और सामाजिक बुराईयों को दुर करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसी तरह सभी छात्राओ को कर दिखाना होगा तभी सही संदेश समाज मे जाएगा।

Read More »

वजन दिवस को जमीनी स्तर तक क्रियान्वयन कराने हुये अधिकारियों को दिये निर्देश

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो।  प्रभारी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी सैमुअल पाल एन की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक संगम सभागार में आयोजित की गयी। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की निरन्तर मानीटरिंग की जाये एवं कार्यो के प्रति लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कार्रवाही भी की जाये। उन्होंने यह भी कहा कि मानीटरिंग की रिर्पोट प्रस्तुत करें जिसमें अच्छा कार्य करने वालो एवं लापरवाही करने वालों को चिन्हित किया जाये। उन्होंने वजन दिवस को प्राथमकिता के आधार पर इसका क्रियान्वयन कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए गावों में वजन दिवस का प्रचार प्रसार किया जाये जिससे लोगों इस आयोजन के बारे जानकारी प्राप्त हो सके। बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी ने अधिकारियों के द्वारा गोद लिये ग्राम सभा की निरीक्षण रिर्पोट की समीक्षा किये जिसमें पाया गया कि बहुत से अधिकारियों के द्वारा माह अगस्त एवं सितम्बर 2017 का निरीक्षण आख्या प्रस्तुत नही की गयी है। जिस पर प्रभारी जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निरीक्षण आख्या न देने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये। माह अगस्त में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, उपायुक्त मनरेगा (श्रम एवं रोजगार), जिला उद्यान अधिकारी, जिलाव पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी, महा प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, अधीक्षक सा.स्वा.के. कौड़िहार, अधीक्षक सा.स्वा.के. मऊआइमा, अधीक्षक सा.स्वा.के. होलागढ़, अधीक्षक सा.स्वा.के. करछना, अधीक्षक सा.स्वा.के. शंकरगढ, अधीक्षक सा.स्वा.के. मेजा, अधीक्षक सा.स्वा.के. प्रतापपुर, अधीक्षक सा.स्वा.के. चाका, अधीक्षक सा.स्वा.के. रामनगर, अधीक्षक सा.स्वा.के. कौंधियारा, अधीक्षक सा.स्वा.के. जसरा, अधीक्षक सा.स्वा.के. सैदाबाद, अधीक्षक सा.स्वा.के. माण्डा, खण्ड शिक्षा अधिकारी सोरांव, खण्ड शिक्षा अधिकारी होलागढ़, खण्ड शिक्षा अधिकारी बहरिया, खण्ड शिक्षा अधिकारी चाका, खण्ड शिक्षा अधिकारी कौंधियारा, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतापपुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी कोरांव, खण्ड शिक्षा अधिकारी जसरा, खण्ड शिक्षा अधिकारी माण्डा, खण्ड शिक्षा अधिकारी उरूवा, खण्ड शिक्षा अधिकारी शंकरगढ तथा सितम्बर माह में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक,
उपायुक्त मनरेगा (श्रम एवं रोजगार), जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विकलांग अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, अधीक्षक सा.स्वा.के. कौड़िहार, अधीक्षक सा.स्वा.के.मऊआइमा, अधीक्षक सा.स्वा.के. बहरिया, अधीक्षक सा.स्वा.के. फूलपुर, अधीक्षक सा.स्वा.के. शंगरगढ, अधीक्षक सा.स्वा.के. धनुपुर, अधीक्षक सा.स्वा.के. प्रतापपुर, अधीक्षक सा.स्वा.के. रामनगर, अधीक्षक सा.स्वा.के. कौधिंयारा, अधीक्षक सा.स्वा.के. जसरा, अधीक्षक सा.स्वा.के. माण्डा, खण्ड विकास अधिकारी होलागढ़, खण्ड विकास अधिकारी बहरिया, खण्ड विकास अधिकारी सैदाबाद, खण्ड विकास अधिकारी कौंधियारा, खण्ड विकास अधिकारी धनुपुर, खण्ड विकास अधिकारी प्रतापपुर, खण्ड विकास अधिकारी करछना, खण्ड विकास अधिकारी माण्डा, खण्ड विकास अधिकारी उरूवा, खण्ड विकास अधिकारी शंकरगढ़ के द्वारा निरीक्षण आख्या प्रस्तुत नही की गयी है। 

Read More »

हाथरस पेट्रोल पम्प पर लूट, हत्या

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस में अपराध कम होने का नाम नही ले रहा है अपराधियों के हौसले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे है ऐसा लगता है की पुलिस नाम की कोई चीज ही ही नही है अपराधियों के लिए, तभी तो लूट और हत्या की वारदातें हाथरस जिले में कम होने का नाम नही ले रही हैं। रात को पेट्रोल पम्प सेल्समेन की गोली मार कर हुई हत्या तो कम से कम यही दर्शाती है की अपराधियों के बीच से पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। आपको बता दे की देर रात कोतवाली हाथरस गेट इलाके के बरेली मथुरा राजमार्ग पर स्तिथ पूर्व विधायक सपा देवेंद्र अग्रवाल के भतीजे राजकुमार की पेट्रोल पम्प पर वैगन आर कार सवार कुछ युवक आते है और पेट्रोल भरवाते है। जब सेल्समैन पेट्रोल का पैसा मांगता है तो युवक सेल्समैन को पीटने लगते है और इतना मारते है की उसको मरा समझ कर छोड़ देते है। इतने पर भी युवकों का गुस्सा कम नही होता और केबिन में सो रहे संजीव और कमल पर गोलियों की बारिस कर देते है। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंचती है और तीनो को जिला हॉस्पिटल ले जाती है जहाँ डाक्टर संजीव उन्हें मृत घोषित कर देते है और कमल और राजवीर की गंभीर हालत को देखते हुए आगरा रैफर कर देते है। घटनास्थल पर एसपी हाथरस मौका मुआयना करने जाते है और एसपी ने बताया की घटना के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीम गठित कर दी गई है पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

https://www.youtube.com/watch?v=TqDH_Huaxyg&feature=youtu.be

Read More »

सरकारी दावों के बीच एक ऐसा विद्यालय भी है जर्जर विद्यालय खानाबदोश बच्चे

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। वैसे तो योगी सरकार प्राथमिक विद्यालयों में पढाई का समुचित माहौल बनाने के लिए करोङ़ो रुपया पानी की तरह बहा रही है ताकि प्रदेश के नौनिहालों का भविष्य सुधर सके। हर साल करोङ़ो रूपये का बजट शिक्षा में सुधार के नाम पर ठिकाने लग जाता है। हाथरस में शिक्षाधिकारियों के सरकारी दावों के बीच शहर में एक ऐसा विद्यालय भी है जिसका भवन जर्जर है और वहाँ पढ़ने वाले बच्चे खानाबदोश की तरह पढ़ने को मजबूर है। जी हाँ यहाँ स्कूल की बिल्डिंग तो है पर किसी भी लायक नही है स्कूल के बच्चे खुले में इधर उधर पढाई करने को मजबूर है। 

Read More »

किसानों को नंगा कर पिटाई का कांग्रेसियों ने किया विरोध

कांग्रेसियों ने अर्द्धनग्न होकर किया प्रदर्शन-निकाला जुलूस
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कांग्रेस के युवा नेता आमिर अली के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में किसानों की नंगा करके पिटाई करने के विरोध में फिरोजाबाद युवा कांग्रेस ने अर्द्धनग्न प्रदर्शन कर जुलूस निकाला। आमिर अली ने कहा कि मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के किसानों की जमीन अधिग्रहण करने में सरकार की नियत में खोट है किसानों को उनकी जमीन के वाजिव दाम न देते हुये सरकार किसानों को 2012 के सर्किल रेट के हिसाब से मुआवजा दे रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि 2017 के सर्किल रेट के हिसाब से किसानों को मुआवजा देना चाहिये।
एसएसम सुबूर अली ने अपने बयान में कहा किसानों को नंगा करके पिटाई करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिये। किसान देश का अन्नदाता होता है देश की आर्थिक नीति में सह भागीदारी किसान की होती है। किसानों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन को इस तरह गंभीर चोटें देकर दबाने की कोशिश से देश खुशहाल नहीं हो सकता है। राज्य व केंद्र सरकार को उनकी समस्या को गंभीरता से लेनी चाहिये। लाला राईन ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के साथ घोर अन्याय कर रही है।

Read More »

जरूरतमंदों को मिले नये कपड़े

अभी तो शुरूआत है आने वाले समय में साप्ताहिक होगा कार्यक्रम
फिरोजाबाद, एस0 के0 चित्तौड़ी। माथुर वैश्य केंद्रीय युवा दल के राष्ट्रीय महासचिव पंकज गुप्ता के नेतृत्व में नेकी की दीवार कार्यक्रम का शुभारंभ नगर के छारबाग स्थित स्वर्गाश्रम के बाहर किया गया। इस दौरान दीवार पर पदाधिकारियों ने अपने बिना प्रयोग किये नये कपड़े टांग दिये। जिन्हंे जरूरतमंद लोग बिना किसी शुल्क को दिये सायं तक ले जाते रहे।
बता दें कि पंकज गुप्ता ने पहले ही अवगत कराया था कि वे अपनी संस्था के माध्यम से नई अनूठी पहल शुरू करने जा रहे हैं। इसी क्रम में यह आयोजन हुआ। उन्हांने नेकी की दीवार का अर्थ बताते हुये कहा अक्सर गरीब घर के वे लोग जिन्हें रोजमर्रा के कपड़ों की जरूरत होती है लेकिन धनाभाव के कारण खरीद नहीं पाते, वहीं संपन्न घरानों के लोग अपने नये कपड़े ही पूरे नहीं पहन पाते। ऐसे में वे कपड़े बेकार ही रखे रह जाते हैं। उनके व संस्था के अन्य पदाधिकारियों के घरों में भी बिना प्रयोग किये नये कपड़े रखे थे। जिसको लेकर नेकी की दीवार नाम से मंगलवार को छारबाग स्थित स्वर्गाश्रम के बाहर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें घर के बिना प्रयोग किये गये कपड़े टांगे गये और जरूरतमंद लोगों ने सुबह से सायं तक यहां से अपने लिये जरूरी कपड़े लिये। युवा समाजसेवी अमित गुप्ता ने कहा संस्था की यह सराहनीय पहल है जिसकी जितनी तारीफ की जाये कम है।

Read More »