Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला अस्पताल की ओटी में चिकित्सक के साथ अभद्रता

जिला अस्पताल की ओटी में चिकित्सक के साथ अभद्रता

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल इन दिनो राजनीति के लिए जंग का अखाडा बन चुका है। एक व्यक्ति दवा लेने के लिए आया था जिसको चिकित्सक ने ओटी में बुलाकर उसको साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर दी। वही चिकित्सक ने कहा कि दवा के वहाने आये युवक ने मारपीट करते हुए हंगामा किया। सूत्रों की माने मामला पुरानी षिकायत को लेकर विधायक के मध्य हुए विवाद है। चिकित्सक ने उसको अस्पताल में योजना बध तरीके से बुलाया था। युवक को पुलिस पकड कर अपने साथ ले गयी।

जिला अस्पताल की ओटी में से अचानक बुधवार की दोपहर हंगामा होने की आवाज आने से अस्पताल में हडकम्प मच गया। अस्पताल के कर्मचारियोें सहित चिकित्सक ओटी की ओर दौडते दिखायी दिये। ओटी के अन्दर हड्डी रोग विषेषज्ञ डा0 षषिकुमार जोर-जोर से हाजीपुरा निवासी सलीमउ्द्दीन पुत्र बब्बूहक पर दोडदौड कर आ रहे थे। जोकि कर्मचारियेंा के सहयोग से कमरें में बन्द कर रखा था। चिकित्सक ने डायल 100 को फोने किया उसी दौरान चिकित्सक की आबाज सुनकर मौके पर पहुचे प्रभारी सीएमएस डा0 आलोक कुमार ने मामले की पूछताछ की मौके पर पहुची चैके के एचसीपी चरन सिंह, सिपाही आदेष कुमार सलीम को पकड कर थाने ले गये। सलीम की माने तो पूर्व में उक्त व्यक्ति ने नगर विधायक मनीष आसीजा के सहयोग से 15 हजार रूपये चिकित्सक द्वारा अवैध बसूली का आरोप लगाया था। जिसको लेकर कई बार अस्पताल में हंमागा हुआ। इतना ही नही चिकित्सक / नगर विधायक को लेकर राजनीतिक रोटियों भी सेकी गयी थी। घटना की जानकारी होने पर थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तर लोकेष सिह भाटी चैकी इंचार्ज जिलाअस्पताल उमर फारूख ने मौके पर पहुच कर चिकित्सक से बात की।े वही चिकित्सक ने युवक के खिलाफ तहरीर भी दी है। पुलिस द्वारा पकडे गये युवक सलीम उद्दीन की माने तो वह नगर विधायक मनीष असीजा का लेटर लेकर अस्पताल में किसी अन्य चिकित्सक को दिखाने आया था। उसी दौरान डा0 ष्षषि कुमार ने उसको बुलाकर कमरें में बन्द करते हुए मारपीट की उसके बाद पुलिस से पकडवा दिया।ेअस्पताल से मिले सूत्रों की माने तो हड्डी रोग चिकित्सक की नगर विधायक द्वारा षिकायत की जांेच चल रही है। जो कि सलीम उद्दीन की षिकायत पर मामला उठा था आज उसको जिला अस्पताल में बुलाकर सडयन्त्र के चलते उसको फसाने का कार्य चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है। जबकि चिकित्सक दो दिन से युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के मूड में था।