Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

कैबिनेट मंत्री ने बंधन गार्डन का किया उद्घाटन

प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह मंगलवार सायं पहुंचे बमरौली स्थित बंधन गार्डन। बताते चले बंधन गार्डन भाजपा कार्यकर्ता छत्रपति सिंह पटेल का है इसी का उद्घाटन करने बमरौली पहुंचे। जहां फीता काटकर उद्घाटन किया साथ ही उन्होंने एक नारियल तोड़कर शुभारंभ किया।
इस मौके पर मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने अधूरे पड़े बेगम बाजार आरओबी के संबंध में भी जानकारी दी और कहा कि इस प्रकरण को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के समक्ष रखा है, जिस पर रक्षामंत्री ने अतिशीघ्र इस समस्या को खत्म करने का आश्वासन दिया है।

Read More »

संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की फांसी से मौत

प्रयागराज, जन सामना संवाददाता। थाना धूमनगंज अंतर्गत मुंडेरा चुंगी में आज मंगलवार सुबह लगभग 8ः00 बजे एक विवाहिता उम्र (25) की संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाने से मौत हो गई। जो कि कोरांव की रहने वाली थी जिसकी ससुराल मुंडेरा में थी पति का नाम अश्विनी केशरवानी पुत्र जयप्रकाश केसरवानी है। जब इसकी मौत की सूचना ट्रांसपोर्ट पुलिस चैकी प्रभारी अरुण मौर्य को दी गई तो वह मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके वालों ने आरोप लगाया है कि यह आत्महत्या नहीं हत्या की गई है और थाना धूमनगंज में ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जिसका मुकदमा संख्या 1076/19 धारा 498। 304 बी 323 120 बी आईपीसी3/4 दहेज प्रथा में मुकदमा दर्ज कर धूमनगंज पुलिस ने ससुराल वालों को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More »

अयोध्या में  05 लाख 50 हजार दीपक जलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अंकन कराया जायेगा: मुख्य सचिव

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिए हैं कि अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में लक्षित 05 लाख 50 हजार दीपक जलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अंकन कराया जाए। उन्होंने बताया कि राम की पैड़ी पर 04 लाख तथा अयोध्या के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर 01 लाख 50 हजार दीप प्रज्ज्वलन कराने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करा ली जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि दीपोत्सव कार्यक्रम के पहले किसी भी दिन ‘‘रन फाॅर आस्था’’ कार्यक्रम का आयोजन कराकर पंचकोसी परिक्रमा कराई जाए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान आम जनता को बेहतर यातायात की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि वीआईपी के भ्रमण के दौरान जन-सामान्य को असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि बेहतर यातायात व्यवस्था हेतु वीआईपी एवं जनता का रूट अलग-अलग बनाया जाए ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था कतई न होने पाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सरयू नदी में किसी भी नाले का गन्दा पानी कतई न जाने पाए। उन्होंने कहा कि नाले की टेपिंग कराकर गन्दे पानी को नदी में प्रवाहित होने से रोका जाए। उन्होंने कहा कि सीवरेज टेप कराने हेतु 37 करोड़ 67 लाख की योजना से अयोध्या में कराये जा रहे कार्यों को गुणवत्ता के साथ आगामी नवम्बर, 2019 के पहले पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Read More »

संपूर्ण समाधान दिवस में आई 33 शिकायतें

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। माह का दूसरा संपूर्ण समाधान दिवस स्थानीय तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी वरुण कुमार पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें राजस्व की 14 विकास कि आठ, पुलिस की चार, नगर पालिका की दो, पूर्ति निरीक्षक की दो, समाज कल्याण विभाग की दो। कुल 33 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें एक शिकायत का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी के अलावा तहसीलदार विजय कुमार यादव ने भी शिकायतें सुनी।

Read More »

समाचार पत्र विक्रेता संघ ने मनाया डा. एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म दिवस

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्वर्गीय डा.एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर स्थानीय व क्षेत्रीय समाचार पत्र विक्रेताओं ने 15 अक्टूबर 2019 को बड़े ही हर्षोल्लास से मिसाइल मैन डा.एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म दिवस मनाया तथा समाचार पत्र विक्रेता संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष टिंकू बाजपेई ने इस अवसर पर समाचार पत्र विक्रेताओं का सम्मान किया।और मिष्ठान वितरण किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जय नारायण दीक्षित का फूल माला डालकर समाचार पत्र विक्रेताओं ने स्वागत किया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष रमेश यादव महामंत्री बृजेश अवस्थी संयुक्त मंत्री सतीश बाजपेई पंकज पांडे श्रीराम सविता अशोक दीक्षित विवेक कुमार संजीव मिश्रा राजीव मिश्रा राजू गुप्ता छोटेलाल रवि शुक्ला राजेश शुक्ला राजू अवस्थी हरीश चंद्र अवस्थी अजीत भदौरिया धर्मेंद्र सविता आदि पत्र वितरक इस कार्यक्रम में शामिल रहे।

Read More »

राष्ट्रपति ने डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने आज (15 अक्टूबर, 2019) राष्ट्रपति भवन में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसरस पर राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ डॉ कलाम के परिवार के सदस्यों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Read More »

आयुष्मान भारत के तहत 50 लाख से अधिक लाभार्थी

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए प्रयासों की सराहना की क्योंकि भारत ने आयुष्मान भारत योजना के तहत 50 लाख से अधिक लोगों को लाभ प्रदान कर इस दिशा में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है।
उन्होंने कहा, “एक स्वस्थ भारत बनाने की यात्रा में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है! इसपर प्रत्येक भारतीय को गर्व होगा कि एक वर्ष में ही, आयुष्मान भारत की बदौलत 50 लाख से अधिक नागरिकों को मुफ्त इलाज का लाभ मिला है। इलाज के अलावा, यह योजना कई भारतीयों को सशक्त भी बना रही है। ”

Read More »

देश डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर सलाम करता है पीएम

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज पूरर्व राष्ट्रपति डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।
श्री मोदी ने कहा, “श्री कलाम ने 21 वीं सदी में सशक्त और आधुनिक भारत के बारे में सपना देखा और इसे हासिल करने के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। उनका अनुकरणीय जीवन हर भारतीय के लिए एक प्रेरणाश्रोत है।”
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने 21वीं सदी के सक्षम और समर्थ भारत का सपना देखा और इस दिशा में अपना विशिष्ट योगदान दिया। उनका आदर्श जीवन देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।

Read More »

किसानों को कॉफी मूल्य श्रृंखला में हितधारक बनाया जाए: पीयूष गोयल

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्‍द्रीय वाणिज्‍य, उद्योग और रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज 07 से 12 सितम्‍बर 2020 तक बेंगलुरू में आयोजित किए जाने वाले पांचवें विश्‍व कॉफी सम्‍मेलन (डब्‍ल्‍यूसीसी) और एक्‍सपो के लिए नई दिल्‍ली में आयोजित पूर्वावलोकन आयोजन को संबोधित किया। विश्‍व कॉफी सम्‍मेलन और एक्‍सपो का एशिया में पहली बार आयोजन किया जायेगा।
अपने संबोधन में श्री गोयल ने भारतीय कॉफी बोर्ड और अंतर्राष्‍ट्रीय कॉफी संगठन (आईसीओ) से यह अनुरोध किया कि वे नागरिकों से क्राउड सोर्सिंग सुझाव द्वारा इस सम्‍मेलन और एक्‍सपो में नवाचार का समावेश करें। उन्‍होंने आईसीओ और भारतीय कॉफी बोर्ड से आग्रह किया कि वे भारतीय कॉफी को ब्रान्‍ड बनाने के तरीकों का पता लगाएं ताकि भारतीय कॉफी के ब्रान्‍ड को दुनियाभर में पहचान मिले और भारत को कॉफी के लिए स्‍थायी गंतव्‍य स्‍थल बनाया जा सके।

Read More »

डाक बचत खातों की संख्‍या वर्तमान 17 करोड़ से बढ़ाकर 25 करोड़ करने के प्रयास करने चाहिए : रविशंकर प्रसाद

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। संचार मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि डाक विभाग को डाक बचत खातों की वर्तमान 17 करोड़ की संख्‍या बढ़ाकर आने वाले वर्षों में 25 करोड़ करने के प्रयास करने चाहिए। उन्‍होंने कहा कि वित्‍तीय समावेश के लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए डाक बचत खातों को इंडिया पोस्‍ट पेमेन्‍ट्स बैंक के खातों से जोड़ने के प्रयास भी किये जाने चाहिए। श्री रविशंकर प्रसाद आज नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय डाक सप्‍ताह के सिलसिले में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्‍होंने विभाग से डाक बीमा खातों में भी वृद्धि करने का आग्रह किया। उन्‍होंने कहा कि देश की 130 करोड़ की आबादी में 3.05 करोड़ बीमा खाते स्‍वीकार करने योग्‍य नहीं हैं। उन्‍होंने कहा कि डाक विभाग को आगे बढ़कर वैश्विक कंपनियों के साथ साझेदारी करनी चाहिए और यदि कोई प्रशासनिक मामला है तो इसका समाधान किया जाएगा।

Read More »