Saturday, November 30, 2024
Breaking News

एक दिवसीय रोजगार मेले में 52 अभ्यर्थियों को किया गया चयनित

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ तनुजा यादव, प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व संभावनाओं से परिपूर्ण है। रोज नये-नये करियर के विकल्पों का आगाज हो रहा है। आपकी सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी यह है कि अपने कौशल व अभिरुचि के अनुसार करियर का चुनाव करें। यहां मिल रहा छोटा सा अवसर आपके जीवन को नया आयाम दे सकता है। कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा अपनी कंपनी की सेवा शर्तों के बारे में जानकारी दी गयी।रोजगार मेले में 04 कंपनियों द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। जिसमें 226 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।

Read More »

ग्रामीण बेटियों को एनटीपीसी देगी हौसला और उड़ान भरने के लिए असमान

गाँव के गरीब परिवारों की 124 बालिकाओ को किया जाएगा दक्ष

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।गाँव की अभाव भरी जिंदगी मे अपने सपनों को दिशा देने को जड्डों जहद मे लगी बालिकाओ के उम्मीदों को एनटीपीसी न सिर्फ पंख देने जा रही है ,अपितु मजबूत जमीन तैयार करके उनको उड़ान भरने का हौसला भी देने की तैयारी में है।एनटीपीसी ने क्षेत्र के आसपास के परिषदीय स्कूलों से ऐसी बेटियों का चयन किया है , जिनमे आगे बढ़ने का जज्बा है और दुश्वारियों को मात देकर लक्ष्य को हासिल करने का सपना संजोए है । विभिन्न स्कूलों से कुल 124 बालिकाओं का चयन एनटीपीसी की टीम ने किया है ।एनटीपीसी बालिका सशक्तिकरण मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रो के अभाव ग्रस्त माहौल से किशोरियों का चयन करके उनके रहस सहन और जीवन के हर स्तर मे सुधार के लिए दक्ष करने जा रही है।

Read More »

छात्र/छात्राएं छात्रवृत्ति के लिए करें आवेदन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। समस्त शैक्षिण संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) द्वारा मास्टर डाटा बेस सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की कार्यवाही 10 मई से 31 मई 2022 तक की गयी है एवं छात्र/छात्राओ द्वारा आनलाइन आवेदन 18 मई 01 जुलाई, 2022 तक है।

Read More »

निःशुल्क आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए करे सम्पर्क

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह ने जनपद के जनसामान्य को अवगत कराया है कि विगत 04 मई से 18 मई 2022 तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसमें आयुष्मान गोल्डेन कार्ड निःशुल्क बनाये जा रहे हैं। इस आयुष्मान कार्ड से पाँच लाख रूपये की चिकित्सा सुविधा प्रतिवर्ष प्रति व्यक्ति प्राप्त होगी। इस कार्ड से पूरे देश के किसी भी राज्य के सरकारी चिकित्सालय एवं चिन्हित प्राईवेट चिकित्सालय में इलाज करा सकेगें।

Read More »

शादी अनुदान व अन्य योजनाओं के लंबित प्रकरणों का अधिकारी करे निस्तारण: माला श्रीवास्तव

योजनाओं के आवेदन पत्रों को अधिकारी 15 दिनों के अन्दर जांच कर करे निस्तारित: डीएम

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बचत भवन के सभागार में शादी अनुदान अनुश्रवण समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए समस्त उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारियों को शादी अनुदान व अन्य योजनाओं के लंबित आवेदन प्रकरणों को तत्काल प्रभाव से जांच कर निस्तारण कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जो भी आवेदन पत्र प्राप्त होते है उन्हे 15 दिनों के अन्दर जांच कर निस्तारण किया जाए। जिससे लाभार्थियों को शादी अनुदान व अन्य योजनाओं का शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त कराया जा सके। जिलाधिकारी बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी से शादी अनुदान से सम्बन्धित आवेदनों की जानकारी ली।

Read More »

PWD की कीमती जमीन पर हुआ अवैध कब्ज़ा, कमजोर हुई बुलडोजर की ताकत

∈पीडब्ल्यूडी की मिन्नतें भी नहीं सुन रहा प्रशासन, सरकारी भूमि पर खड़ा हो गया महल

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।एक व्यक्ति का इतना बड़ा रसूख कि उसके सामने प्रशासन आंख दिखाने की जुर्रत नहीं कर पा रहा है। पीडब्ल्यूडी की जमीन पर कब्जा करके दुकानें व महल खड़ा हो गया और विभाग कार्रवाई के लिए प्रशासन के सामने मिन्नतें करता रहा।मामला रायबरेली जिले की डलमऊ नगर पंचायत का है। नगर की सीमा के अंदर ऊंचाहार बिलग्राम राजमार्ग के किनारे पीडब्ल्यूडी की करोड़ों रुपए कीमत की जमीन पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने कब्जा करके भवन खड़ा कर लिया है। निर्माण 2018 से चल रहा है और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी प्रशासन को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगा रहें है किंतु प्रशासन पुलिस बल तक पीडब्ल्यूडी को नहीं उपलब्ध करा पा रहा है।

Read More »

सामूहिक विवाह योजना में विवाह के लिए इच्छुक जोड़े करे आवेदन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में सामूहिक विवाह कराने के इच्छुक जोड़े, जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हो व जिनके परिवार की वार्षिक आय रू0 2 लाख की सीमा तक हो, वर की उम्र 21 तथा कन्या की उम्र 18 वर्ष हो, अपना पंजीकरण सम्बन्धित विकास खण्ड, नगर पंचायत व नगर पालिका में कराये, जिससे निकट भविष्य में आयोजित किये जाने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह सम्पन्न कराया जा सके। इच्छुक जोड़े आवेदन पत्र सम्बन्धित विकास खण्ड, नगर पंचायत व नगर पालिका एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 वैभव त्रिपाठी द्वारा दी गई है।

Read More »

वैश्य एकता परिषद का 29 मई को प्रतापगढ़ में होगा राष्ट्रीय अधिवेशन

– जनपद से काफी संख्या में पहुंचेंगे पदाधिकारी, बैठक में बनी रणनीति
फतेहपुर। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की बैठक एक लॉज में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए परिषद के जिलाध्यक्ष अरुण जायसवाल ने कहा कि आगामी 29 मई को प्रतापगढ़ में परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 सुमंत गुप्ता के सानिध्य में राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया है जिसमें जनपद से भी काफी संख्या में पदाधिकारियों की सहभागिता होगी।
बैठक में मुख्य अतिथि के रुप राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार गुप्त ने कहा कि प्रतापगढ़ के अधिवेशन में राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी के मध्य काफी अहम निर्णय लिए जाएंगे जिससे संगठन को और प्रभावी बनाया जा सके।
प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र गुप्त ने कहा कि जनपद से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग पहुंचें उसके लिए जिला इकाई अभी से सक्रिय हो जाए तथा जनपद का एक बार भ्रमण कर लोगों को राष्ट्रीय अधिवेशन में उपस्थित होने के लिए जागरूक करें।

Read More »

शॉर्ट सर्किट से केमिकल गोदाम में लगी आग से दहशत में दिखे पड़ोसी

कानपुरः अवनीश सिंह। बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली फेस 2 में घनी आबादी के बीच शॉर्ट सर्किट से केमिकल गोदाम में आग लगने से क्षेत्रीय लोग दहशत में आ गये। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने अपने प्रयास से आग पर काबू पा लिया।
मामला बर्रा थाना क्षेत्र जरौली नाला रोड का है। यहां पर सरकारी संपवेल के बगल में बर्रा विश्व बैंक निवासी राजू कटियार के प्लॉट में विजय ट्रेडर्स ने केमिकल गोदाम बना रखा है। आज शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे शॉर्ट सर्किट से गोदाम में रखे केमिकल के ड्रमों में आग लग गई। थोड़ी हो देर में एक एक करके ड्रम धमाकों के साथ फटने लगे। आग की लपटें बहुत तेज थी। धमाकों की आवाजें सुनकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आस पास के घरों में रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ निकल गए। ड्रमों में आग लगने की वजह से बगल में बने सरकारी संपवेल के ऑपरेटर की झोपड़ी में आग लग गई। गनीमत यह रही दुर्घटना के समय संपवेल ऑपरेटर का परिवार झोपड़ी में नहीं था। झोपड़ी आग में जलकर खाक हो गई। गोदाम में मौजूद कर्मचारी मौके पर से भाग गए।
क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाडियां मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। केमिकल गोदाम के आसपास के हिस्से से लोगों को दूर किया गया। घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है। इतनी बड़ी घटना हो जाने के बावजूद न तो प्लॉट मालिक और न ही गोदाम मालिक घटनास्थल पर आया। इस बात को लेकर क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला।

Read More »

‘‘माँ ही पहली शिक्षिका, पहला स्कूल”

यह एक सर्वविदित तथ्य है कि पांच साल से कम उम्र के बच्चे के लिए ये सबसे अच्छी उम्र होती है, क्योंकि वह इस उम्र में सबसे ज़्यादा सीखता है। एक बच्चा पांच साल से कम उम्र के घर पर ज़्यादातर समय बिताता है और इसलिए वह घर पर जो देखता है, उससे बहुत कुछ सीखता है। छत्रपति शिवाजी को उनकी माँ ने बचपन में नायकों की कई कहानियां सुनाईं और वो बड़े होकर कई लोगों के लिए नायक बने।

Read More »