Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

सोनिया गांधी का जन्म दिन आज

हाथरस, जन सामना संवाददाता। शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में 9 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से पसरट्टा बाजार स्थित कार्यालय पर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी का 70 वां जन्म दिन धूमधाम से मनाया जायेगा।
उक्त जानकारी कांग्रेस शहराध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य एवं महासचिव ललतेश गुप्ता ने देते हुए समस्त कांग्रेसजनों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।

Read More »

मेरे समाज को भ्रमित न करें-गेंदालाल

हाथरस, जन सामना संवाददाता। अभी हाल ही में बसपा से निष्कासित सदर विधायक गेंदालाल चैधरी और पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के बीच तीखी बयानबाजी शुरू हो गयी है और पूर्व ऊर्जा मंत्री के आरोप पर विधायक गेंदालाल चैधरी ने पलटवार करते हुये कहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में क्राॅस वोटिंग उनके बेटे ने नहीं, बल्कि खुद पूर्व मंत्री के परिवार ने की थी।
विधायक गेंदालाल चैधरी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव रामेश्वर उपाध्याय के नाम पर लड़ा गया, लेकिन सदस्यों का चुनाव परिणाम आने के बाद अध्यक्ष पद को लेकर उपाध्याय परिवार में द्वंद्व शुरू हो गया। नामांकन के आखिरी दिन विनोद उपाध्याय और रामेश्वर उपाध्याय ने पर्चे खरीदे। मेरे हस्तक्षेप से ही विनोद का पर्चा भरवाना तय हुआ। विधायक का दावा है कि पूर्व मंत्री के भाई की पत्नी ने उनके खिलाफ मतदान किया। आरोप है कि पूर्व मंत्री 2012 से ही उनका टिकट कटवाने के लिए प्रयासरत थे। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष के कान भरे और कोर्डीनेटर से मिलकर मेरा टिकट षडयंत्र के तहत कटवाने में सफल हो गये और कोर्डीनेटर के द्वारा धन बल के सहारे पुष्टि करवा दी। उन्होंने कहा है कि मेरे खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करके मेरे समाज को भ्रमित न करें और मेरा समाज ही नहीं पूरा हाथरस जानता है कि सच्चाई क्या है?

Read More »

अवैध कब्जा हटवाये प्रशासन वरना आन्दोलन

हाथरस, जन सामना संवाददाता। कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट स्थित भूखंड पर अवैध कब्जे को लेकर हिन्दुवादी संगठनों में आक्रोश है। हिन्दू युवा वाहिनी ने चेतावनी दी है कि अतिक्रमण नहीं हटा तो आंदोलन किया जाएगा।
हिन्दू युवा वाहिनी के सह मंडल प्रभारी अनूप वाष्र्णेय की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम राकेश गुप्ता को ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया है कि कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट पर तकिया खान बहादुर मस्जिद के बराबर में नगर पालिका का एक भूखंड है, जिस पर कुछ महीने पहले एक कबाड़ी ने कब्जा कर लिया है। कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन हर बार प्रशासन आश्वासन देकर टरका देता है। प्रतिनिधि मंडल ने साफ कहा है कि अब आश्वासन नहीं ऐक्शन दिखाएं। प्रतिनिधि मंडल में बंटी चैधरी, यदुवीर चैहान, जितेंद्र वाष्र्णेय, प्रवीन खंडेलवाल, मनोज शर्मा, मनोज जौहरी, संजीव वाष्र्णेय, दीपक यादव, बाॅबी यादव, हीरालाल, हैप्पी आत्रेय, विनीत शर्मा बंशी, नानक चंद्र, तेजपाल सिंह, पदम सिंह, विजेंद्र सिंह, जगदीश प्रसाद, उदयवीर सिंह, रामजीत सिंह, कमल कृष्ण, सुरेश कुमार, विजय सिंह कुशवाहा, लक्ष्मण, संजय कुमार, पुनीत राघव, गोपाल ठाकुर, योगेश, लोकेश बंटी, राहुल, बिल्ला, धर्मपाल, राजू, सौदान आदि शामिल थे।

Read More »

लाठीचार्ज में शिक्षक की मौत से आक्रोश

हाथरस, जन सामना संवाददाता। महात्मा गांधी इंटर कालेज के प्रांगण में कल लखनऊ में हुये पुरानी पेंशन बहाली हेतु विशाल धरना प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार की हठधर्मी तथा पुलिस द्वारा की गई बर्बतापूर्वक कार्यवाही के खिलाफ शिक्षकों में आ़क्रोश व्याप्त है। सभी शिक्षकों ने इस कार्यवाही की घोर निन्दा की है। शिक्षकों ने कहा कि इसी धरना प्रदर्शन में एक शिक्षक साथी की पुलिस द्वारा की गई बर्बतापूर्ण कार्यवाही में अकाल मौत हो गई। जिनकी आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने के लिये अध्यापकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने शोकसभा में ईश्वर से प्रार्थना की तथा पठन-पाठन कार्य स्थगित कर दिया गया।

Read More »

राजा महेन्द्र प्रताप सिंह के साप्ताहिक जयन्ती समारोह का समापन

राजा साहब को मिले भारत रत्न सम्मान
हाथरस, जन सामना संवाददाता। आजादी के महानायक आर्यन पेशवा राजा महेन्द्र प्रताप सिंह जी की 130 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में सप्ताह भर चले कार्यक्रमों के समापन पर विचार गोष्ठी का आयोजन कामरेड भगवानदास मार्ग स्थित माहौर गैस्ट हाउस में किया गया। विचार गोष्ठी में राजा महेन्द्र प्रताप विचार संघ के अध्यक्ष कप्तानसिंह ठैनुआ ने कहा कि सप्ताह भर चले कार्यक्रमों के माध्यम से संघ के सहयोगियों व पदाधिकारियों ने राजा साहब के विचारों को लोगों तक पहुंचाया। श्री ठैनुआ ने राजा साहब की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका के संदर्भ में विस्तार से प्रकाश डालते हुये कहा कि राजा महेन्द्र प्रताप का जन्म मुरसान के राज परिवार में 1 दिसम्बर 1886 को हुआ था। संघ के महासचिव चै. रामकुमार सिंह वर्मा ने कहा कि राजा साहब ने अपनी 28 साल की उम्र में 20 अगस्त 1914 में राज परिवार को छोड़कर अंग्रेजों से कूटनीतिक लड़ाई लड़ते हुये जापान, यूरोप तथा अन्य देशों में जाकर अंग्रेजों को मात दी तथा अफगानिस्तान में भारतीय सरकार का गठन किया। जिसे चलाने के लिये राजा साहब स्वयं राष्ट्रपति बने एवं वरकतुल्ला को प्रधानमंत्री बनाया। 

Read More »

बसपा नेता ध्रुव सिंह कर्दम का निधन

हाथरस, जन सामना संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता व जाटव समाज के प्रमुख समाजसेवी ध्रुव सिंह कर्दम का आज निधन हो जाने से बसपा में शोक की लहर दौड गई है।
बसपा नेता ध्रुव सिंह कर्दम के निधन की खबर पाकर उनके नाई का नगला स्थित आवास पर बसपा जिलाध्यक्ष दिनेश देशमुख एड., बसपा प्रत्याशी ब्रजमोहन राही, केसी निराला, वीरी सिंह कर्दम, दिलीप चन्द्र प्रेमाकर, कमल कुमार कर्दम, मास्टर ज्ञानचन्द्र, वीलाराम प्रेमी, विनोद कर्दम, हरीशंकर, देवकुमार, रामरतन पैंथर, लक्ष्मीनारायण सोनी, चींटा गुरू, बबलू, इशाक, राजू, मामा हरप्रसाद, साहूकार, मनोज सागर, अशोक टाइगर, संजीव कुमार, रामब्रज सिंह एड., पुष्पेन्द्र सिंह, रत्नेश कुमार, राजेश आदि तमाम लोग पहुंच गये और शोक जताया।

Read More »

मोदी की योजनाओं का प्रचार रथ किया रवाना

हाथरस, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के हाइटेक (चुनावी रथ) रथ को आज नगर अध्यक्ष मूलचन्द्र वाष्र्णेय द्वारा नगर कार्यालय सरक्यूलर रोड राम जानकी मंदिर से फीता काटकर हाथरस विधानसभा में रवाना किया गया। रथ पर मोदी जी के विकास कार्यों को एलईडी टीवी के माध्यम से जनता को बताया जा रहा है। रथ रवाना करने से पूर्व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए नगर अध्यक्ष मूलचन्द्र वाष्र्णेय ने कहा कि 2017 के चुनावों को देखते हुए भाजपा द्वारा प्रत्येक विधानसभा में इस प्रकार के रथ भेजे गये हैं जिनको कि जनता के बीच विधानसभाओं में घुमाना है। प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा जो विकास कार्य और योजनायें चलाई गई हैं उनको इस हाईटेक रथ पर दिखाया जा रहा है जिससे सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि आने वाला समय भारतीय जनता पार्टी का है और जनता का रूझान भाजपा की तरफ है। बस भाजपा कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर मोदी जी व भाजपा के कार्यो को जनता को बताना है।

Read More »

सट्टे की खाईबाड़ी में 3 पकड़े

सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर एटा के सट्टा किंग को उसके साथी व कार सहित दबोचा है और उसके यहां फैले नेटवर्क को पुलिस खंगाल रही है।
कोतवाली के एसआई विपिन यादव ने बताया कि वह आज अपने सिपाहियों शीलेश यादव व राजेश यादव के साथ अपराधियों की तलाश में थे तभी उन्हें मुखबिर से सट्टा किंग द्वारा कस्बा में सट्टे की खाईबाडी करने व सट्टे की रकम बांटे जाने की सूचना मिली जिस पर उन्होंने तत्काल रोडवेज बस स्टैण्ड से उसे स्विफ्ट कार संख्या यूपी 82 पी/3796 सहित गिरफ्तार किया है। एसआई विपिन यादव के मुताबिक पकडे गये आरोपी ने अपना नाम बौबी उर्फ अबरार पुत्र मौ. शरीफ निवासी मौहल्ला बाबूगंज एटा बताया है। इसके साथ में इसका साथी राशिद पुत्र अजमेरी निवासी मौहल्ला नगला शीशघर व कार चालक शाहिद पुत्र वहीद निवासी पीता नगला कोतवाली एटा को भी पकडा है।
बताया जाता है उक्त सट्टा किंग यहां कस्बा में सट्टे की खाईबाडी का पैसा देने आया था। पुलिस अभी इसके और नेटवर्क को खंगाल रही है।

Read More »

गरीब बेरोजगार बच्चों को देंगे निशुल्क शिक्षा

हाथरस, जन सामना संवाददाता। संस्था यूनिक एजूकेशन स्कूल की एक बैठक विद्यालय के प्रांगण में आहूत की गई जिसमें संस्था के पदाधिकारियों द्वारा निम्न प्रस्ताव पारित कर संस्था द्वारा आईटी प्रोग्राम हाथरस के माध्यम से गरीब व बेरोजगार बच्चों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण कोर्स (साॅफ्टवेयर, हार्डवेयर, मोबाइल रिपेयरिंग एवं साप्ताहिक इंग्लिश स्पोकिन क्लास) निशुल्क दी जायेगी।
इस प्रकार के बच्चों को चिन्हित करने के लिए प्रत्येक विकास खण्ड में शिविर लगाकर रजिस्ट्रेशन कराये जायेंगे। उक्त टीम को समाज के बुद्धजीवी, ग्राम प्रधान, सभासद, चेयरमैन, जिला पंचायत अध्यक्ष से अपने-अपने क्षेत्रों के लिए सहयोग करने के लिए अपील की गई है।
उक्त गोष्ठी में प्रबंधक रामकुमार गुप्ता, अध्यक्ष श्रीमती नीलम गुप्ता, उपप्रबंधक दामोदर दास, कोषाध्यक्ष दिनेश चन्द्र, सदस्य शिवकुमार पाठक, संजय चैधरी, शुभम माहेश्वरी, श्रीराम गुप्ता एड. एवं स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती हेमलता सेंगर एवं अध्यापक गोपाल गुप्ता, कंचन गुप्ता, अमरीश कुमार गुप्ता एवं समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद था।

Read More »

विदेशी पक्षियों का शिकार करते 1 दबोचा

हसायन, जन सामना संवाददाता। सर्दी का मौसम आते ही विदेशों से यहां घूमने आने वाले अन्तर्राष्ट्रीय पक्षियों का आज शिकार करते एक शिकारी को थाना पुलिस ने रंगेहाथ दबोचा है और मृत 12 अन्तर्राष्ट्रीय पक्षियों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु पशु चिकित्सक के पास भेजा है।
जानकारी के मुताबिक सर्दी के मौसम में क्षेत्र की शेखा झील, पटना पक्षी बिहार आदि में विदेशी पक्षी आ जाते हैं और विचरण करते रहते हैं। ऐसे ही गांव छीतीपुर स्थित झील पर भी तमाम विदेशी पक्षी आ जाते हैं। उक्त अन्तर्राष्ट्रीय पक्षियों का एक शिकारी द्वारा शिकार करते हुए 12 पक्षियों को चावलों में जहर देकर मौत के घाट उतार दिया। उक्त घटना की जानकारी थाना पुलिस को मिली तो पुलिस व वनरक्षक तत्काल वहां पहुंच गई और पुलिस ने आरोपी शिकारी को पकड लिया तथा मृत पक्षियों के 12 शवों को अपने कब्जे में ले लिया।
थाना प्रभारी नरेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय 12 पक्षियों का शिकार करने के आरोप में चन्दन सिंह पुत्र चरन सिंह निवासी गांव छीतीपुर को गिरफ्तार किया है और आरोपी के खिलाफ वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि विदेशी चिडियों की हत्या जहर देकर की गई है तथा पशु चिकित्सक के पास शव पोस्टमार्टम हेतु भेजे गये हैं।

Read More »