Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लाठीचार्ज में शिक्षक की मौत से आक्रोश

लाठीचार्ज में शिक्षक की मौत से आक्रोश

हाथरस, जन सामना संवाददाता। महात्मा गांधी इंटर कालेज के प्रांगण में कल लखनऊ में हुये पुरानी पेंशन बहाली हेतु विशाल धरना प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार की हठधर्मी तथा पुलिस द्वारा की गई बर्बतापूर्वक कार्यवाही के खिलाफ शिक्षकों में आ़क्रोश व्याप्त है। सभी शिक्षकों ने इस कार्यवाही की घोर निन्दा की है। शिक्षकों ने कहा कि इसी धरना प्रदर्शन में एक शिक्षक साथी की पुलिस द्वारा की गई बर्बतापूर्ण कार्यवाही में अकाल मौत हो गई। जिनकी आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने के लिये अध्यापकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने शोकसभा में ईश्वर से प्रार्थना की तथा पठन-पाठन कार्य स्थगित कर दिया गया।