Thursday, November 28, 2024
Breaking News

केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

प्रयागराज। भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज द्वारा आज श्री हीरा लाल पटेल इण्टर कालेज पचदेवरा अटरामपुर में स्वछता ही सेवा विषय पर गोष्ठी, व्याख्यान, भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, और श्रमदान किया गया तथा स्वच्छता की शपथ दिलायी गई। कार्यक्रम की शुरूआत कालेज की छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल कर किया गया। रैली को ग्राम प्रधान मधुरेन्द्र कुमार यादव द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में शामिल छात्र-छात्राएं और अध्यापकगण बैनर और तख्तियां लेकर “भारत सरकार का इरादा, सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा” जैसे जागरूकता वाले नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली के पश्चात् स्वच्छता श्रमदान किया गया तथा कालेज के परिसर को स्वच्छ व साफ सुथरा बनाया गया।

Read More »

मिस इंडिया का खिताब मैने नहीं उत्तर प्रदेश ने जीता हैः अदिती सिंह

सासनी, हाथरस। यदि हौसले बुलंद हो तो मंजिल आसां होती है, इस बात को चरितार्थ करते हुए जयपुर में एक मिस इंडिया कम्प्टीशन के दौरान सासनी की बेटी ने बाजी मारकर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है, जिससे उसके परिजनों के साथ क्षेत्र के लोगों में भारी खुशी है। बता दें कि अदिति सिंह डा. विनय कुमार की पुत्री हैं, इनकी माता का नाम अलका सिंह है। जो चंदैया निवासी हैं हाल में कोतवाली चौराहे के निकट निवास कर रहे है और समाज सेवी ठा0 रामपाल सिंह की सुपौत्री हैं। अदिती ने दिनांक 23 सितंबर को मिस इंडिया 2023 का खिताब जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अदिती सिंह ने बताया कि फॉर एवर स्टार इंडिया द्वारा ओरगेनाइज किया गया था।

Read More »

राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कार्यशाला हुई सम्पन्न

फिरोजाबाद। 31 वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 के विद्यालय स्तरीय एवं जनपद स्तरीय प्रोजेक्ट प्रदर्शन के संदर्भ में माध्यमिक शिक्षा विभाग, फिरोजाबाद की शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन राजकीय हाईस्कूल, सिविल लाइन में किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ डीआईओएस डॉ निशा अस्थाना, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश यादव, अश्वनी कुमार जैन, रत्नेश कुलश्रेष्ठ, डॉ यतेन्द्र कुमार, योगेंद्र सिंह एवं प्रशान्त जैन ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया।

Read More »

ममत्व के परित्याग को ही अकिंचन धर्म कहते हैंः दिव्यमती माता

फिरोजाबाद। नगर में जैन धर्म के अनुयाईओं के दशलक्षण पर्व भले ही समाप्ति की और हैं परन्तु श्रद्धांलुओं में उत्साह पूर्ण भरा हुआ है। जिनालयों में दशलक्षण के नवे दिन उत्तम अकिंचन धर्म एवं रतनत्रय धर्म की आराधना हुई। जिनालयों में प्रातः श्रीजी का जिनाभिषेक एवं शांतिधारा के पश्चात् श्रद्धांलुओं द्वारा देव शास्त्र, गुरु पूजन के बाद उत्तम अकिंचन धर्म तथा सोलह कारण एवं पंच मेरु की पूजा अर्चना की गई। श्रद्धांलुओं ने भक्तिभाव के साथ शुद्ध मन्त्रोंच्चारण करते हुए श्रीजी के सम्मुख अर्घ्य चढ़ाये। श्री दिगम्बर जैन चंद्रप्रभु जिनालय में गुरु माँ दिव्यमती एवं पुराण मती ने तत्वार्थ सूत्र पर धर्म चर्चा करते हुए कहा कि आत्मा के अपने गुणों के सिवाय जगत में अपनी अन्य कोई भी वस्तु नहीं है, इस सृष्टि से आत्मा अकिंचन है। अकिंचन रूप आत्मा-परिणति को आकिंचन करते हैं। उन्होंने कहा कि जीव संसार में मोहवश जगत के सब जड़ चेतन पदार्थों को अपनाता है, किसी के पिता, माता, भाई, बहिन, पुत्र, पति, पत्नी, मित्र आदि के विविध सम्बंध जोड़कर ममता करता है।

Read More »

महिला शक्ति ने शिव शक्ति वृद्धाश्रम में प्रभुजनों को कराया भोजन

फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति के द्वारा सेवा सप्ताह की श्रृंखला में अपना घर शिव शक्ति वृद्धाश्रम में प्रभुजनों को भोजन करा कर पुण्य लाभ लिया। संस्था की अध्यक्षा पूनम गुप्ता ने बताया कि शिव शक्ति वृद्वाश्रम में मानसिक व शारीरिक रूप से असहाय और असमर्थ है। उन सभी प्रभुजनों को भोजन कराया गया। साथ ही फल वितरित किये गये। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सौम्या चौहान की उपस्थिति में यह सेवा कार्य संपन्न हुआ। प्रशासनिक निदेशिका प्राची अग्रवाल एवं वित्त निदेशिका राखी बंसल ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा होती है, ऐसे असहाय लोगो की सभी को सहायता करनी चाहिए।

Read More »

सुहागनगरी में मानव श्रंखला बनाकर छात्र-छात्राओं ने दिया स्वच्छता का संदेश

फिरोजाबाद। महात्मा गांधी जयंती को लेकर प्रदेश भर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत बुधवार को अटल पार्क में नगर निगम द्वारा मानव श्रंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। शहरवासियों से स्वच्छता अपनाने की अपील की गई। वहीं लोगों से गंदगी करने के नुकसानों के बारे में बताया गया। इस मानव श्रंखला अभियान में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुधवार को इसी के तहत मानव श्रंखला बनाई गई। शहर के तिलक इंटर कॉलेज, इस्लामियां इंटर कॉलेज, एसआरके इंटर कॉलेज, एमजी इंटर कॉलेज, पीडी जैन इंटर कॉलेज, दाउदयाल इंटर कॉलेज के अलावा विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने मानव श्रंखला में शामिल होकर स्वच्छता की शपथ दिलाई।

Read More »

आगामी त्योहारों को लेकर थानाध्यक्ष ने पीस कमेटी की बैठक कर दिये आवश्यक निर्देश

खागा, फतेहपुर। आगामी त्योहारों को लेकर सुल्तानपुर घोष थाना अध्यक्ष योगेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पीस कमेटी की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें बारावफात व नवरात्रि को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये गये। खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने आगामी त्योहारों को लेकर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक करते हुए हिन्दू मुस्लिम पर्वों को सकुशल मनाए जाने की अपील कर लोगों से सहयोग मांगा।

Read More »

बाल मेला का किया गया आयोजन

खागा, फतेहपुर। विकासखंड ऐरायां के उच्च प्राथमिक विद्यालय ऐलई में बाल टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक नसरुद्दीन अंसारी व विशिष्ट अतिथि के रूप में डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता संजीव सिंह, डायट प्रवक्ता व विकास खंड ऐरायां की मेंटर वीणा सिंह, विकास खण्ड ऐरायां के खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार पाल, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी व जनपद के एसआरजी जयचंद्र पान्डेय रहे। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कैसर परवीन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उप शिक्षा निदेशक द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण करके किया गया।

Read More »

छाता की भावना पांडे ने एटा जिले में जीता गोल्ड मेडल

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। प्रांतीय एथलीट खेल प्रतियोगिता अंडर 19 गोला फेंक में भावना पांडे पुत्री एड विश्वनाथ पांडे निवासी खानपुर हाल निवासी छाता ने गोल्ड मेडल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है, यह प्रतियोगिता एटा जिले में आयोजित की गई, भावना पांडे साधारण परिवार से हैं उनके पिता विश्वनाथ पांडे छाता तहसील में अधिवक्ता का कार्य करते हैं भावना पांडे के द्वारा गोल्ड मेडल जीत कर ले जाने पर पूरे परिवार क्षेत्र में हर्ष का माहौल है भावना पांडे सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा है। छात्रा के द्वारा गोल्ड मेडल लाए जाने पर विद्यालय परिवार के द्वारा भी खुशी जाहिर की गई है। इस दौरान क्षेत्र के तमाम लोगों ने छात्रा के द्वारा गोल्ड मेडल लाए जाने को लेकर खुशी जहर की है।

Read More »

केवीके ने बांटा सरसों का बीज, तरल उर्वरक

मथुरा। कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान कानपुर एवं वेटरनरी विवि के कुलपति प्रो डा0 एके श्रीवास्तव के संयुक्त दिशा निर्देशन में बुधवार को कृषि विज्ञान केन्द्र में किसानों को प्रथम पंक्ति प्रदर्शन के अन्तर्गत सरसों का उन्नतशील बीज वितरण किया गया है। प्रभारी डा0 वाईके शर्मा ने किसानों को सरसों की तकनीकी खेती की जानकारी दी। उन्होने किसानों को बीज उपचारित से लेकर फसल में लगने वाले रोग-बीमारियों तथा कम लागत में उत्पादन ज्यादा कैसे करें इसकी गहन जानकारी देकर लाभान्वित किया। जनपद के चयनित 75 किसानों को एक एकड की दर से प्रथम पंक्ति प्रर्दशन हेतु प्रति किसान दो किलोग्राम सरसों की डीआरएमआर 1165 (रुकमिणी) प्रजाति का बीज उपलब्ध कराया तथा तरल उर्वरकों को प्रोत्साहित करने के लिए एक-एक बोतल नैनो तरल डीएपी एवं नैनो तरल यूरिया की भी दी गई।

Read More »